क्या है Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023
लोगों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक नयी पहल, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी है। अब राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) तथा निम्न आय वर्ग के परिवार के लोगों को सरकार केवल 500 रुपये में गैस सिलिंडर प्रदान करेगी।मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कहा की "मोदी सरकार में गरीबों पर महंगाई की मार पढ़ रही है और सिलिंडर का दाम 1100 के पार पहुँच चुका है। इस महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत पहुँचाने के लिए हमारी सरकार गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देकर लोगों को केवल 500 रुपये में सिलेण्डर उपलब्ध करवाएगी। इस योजना का नाम श्रीमती इंदिरा गाँधी के नाम पर होगा जिसके क्रियान्वन से गरीब लोगों को काफी रहत मिलेगी और वो गैस कैलेंडर का उपयोग जारी रख पाएंगे"।
इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया
जिन लाभार्थी परिवारों ने अप्रैल महीने का गैस सिलिंडर खरीद लिया है लेकिन अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, उन्हें महंगाई राहत कैंप में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। केवल इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात ही लाभार्थी के खाते में DBT के माध्यम से पैसे डाले जाएंगे। इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर योजना की आवेदन प्रक्रिया सरल रखी गयी है तथा आप आसानी से अपने नजदीकी कैंप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। महंगाई राहत कैंप पूरे प्रदेश में लोगों की सहायता के लिए आयोजित किये जा रहें हैं।
राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर योजना लांच
राजस्थान के मुख्यमंत्री, श्री अशोक गेहलोत, 5 जून 2023 को लाभार्थी उत्सव में Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 1st Phase का शुभारम्भ करेंगे। पहले चरण में करीब 14 लाख परिवारों के खाते में डी.बी.टी के माध्यम से 60 करोड़ की राशि डाली जाएगी।
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme in Rajasthan Budget 2023-24
मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 10th February 2023 को राजस्थान बजट 2023-24 पेश किया था, जिसमे उन्होंने कहा था की "BPL तथा PM Ujjwala Yojana में शामिल निम्न आय वर्ग के परिवार LPG Cylinder की अधिक दर के कारण रसोई गैस का उपयोग नहीं कर पाते। इन लगभग 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष से LPG गैस Cylinder 500 रुपये में उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा करता हूँ। इस पर एक हजार 500 करोड़ रुपये का व्यय होगा।".Overview of Indira Gandhi Gas Cylinder Yojana
योजना का नाम | इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना |
in English | Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | लोगों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाना |
किसने लांच की | मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत |
1st phase लांच की तारीख | 5 जून 2023 |
कौन होंगे लाभार्थी | गरीब और माध्यम आय वर्ग के परिवार |
लाभार्थियों की संख्या | पहले चरण में 14 लाख पंजीकृत लाभार्थी, कुल 76 लाख परिवार होंगे लाभान्वित |
पहली बार घोषणा कब की गयी | 10 फ़रवरी 2023, राजस्थान बजट 2023-24 पेश करते समय |
बजट में राशि का प्रावधान | 1500 करोड़ रूपये |
कैसे करें आवेदन / रजिस्ट्रेशन | महंगाई राहत कैंप पर जाकर |
कौन से दस्तावेज होंगे जरुरी | गैस कनेक्शन की डायरी, जनाधार कार्ड |
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana के फायदे / नुक्सान
महंगाई राहत कैंप को पूरे प्रदेश में आयोजित करना राजस्थान सरकार की एक सराहनीय पहल है। इंदिरा गाँधी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना रजिस्ट्रेशन करवा कर लोग अपने पैसे बचा सकते हैं। 500 रुपये का गैस सिलिंडर खरीदने के पश्चात लोगों के जो पैसे बचेंगे, उनसे लोग अपने अन्य काम जैसे सब्ज़ी खरीदना, बच्चों की पढ़ाई की फीस देना इत्यादि जैसे काम कर सकते हैं।जहाँ एक और कम दाम पर LPG गैस सिलेंडर से लोगों को फायदा पहुंचेगा वहीं राज्य सरकार को इस योजना में पैसों का अतिरिक्त भार झेलना पड़ेगा। हालांकि सरकार का कहना है की इस कदम से गैस सिलिंडर के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा। DBT के माध्यम से पैसे भेजने के कारण भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगा और लाभ वितरण में बिचौलियों की जरुरत ही नहीं रहेगी।
0 Comments
You can leave your comment here