भारत की केंद्र सरकार ने अब दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों को अपने राज्य जाने की अनुमति दे दी है| अब सभी लोग अपने राज्य जाने के लिए All India (State-Wise) Migrant Workers Registration Service Links चेक कर सकते हैं| सभी लोगों के लिए प्रवासी मज़दूर यात्रा पंजीकरण (Pravasi Majdur Yatra Panjikaran) करना अब अनिवार्य है|
इस पोस्ट में हमने आपके लिए प्रवासी श्रमिक रजिस्ट्रेशन वेबसाइट की पूरी सूची डाली है| सभी राज्यों के प्रवासियों को इस लिस्ट में अपने राज्य में अंदर आने और बाहर जाने के लिए जिस पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भरना है, उन सभी के लिंक मिल जाएंगे|
भारतीय प्रवासी अब इस राज्य वार श्रमिक यात्रा पंजीकरण सूचि में अपने राज्य के नाम के सामने जो लिंक देखे, वहां पर माइग्रेंट एप्लीकेशन फॉर्म भरें| सभी प्रवासी जिन्होंने जिला आयुक्त के ऑफिस में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा दिया है, उन्हें दोबारा फार्म भरने की जरुरत नहीं है|
All India State-Wise Migrant Workers (Pravasi Majdur) Registration Service Links
इस टेबल में अखिल भारतीय राज्य वार प्रवासी मज़दूर के पंजीकरण के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ साथ हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं:-
No comments:
Post a comment