New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

UPPCL Jhatpat Connection Yojana 2024 Registration: Apply Online for New Electricity Connection

UP Jhatpat Bijli Connection Yojana 2024 Registration Form | UPPCL New Electricity Connection Scheme Apply Online | Jhatpat Connection Department Login. मेरे प्यारे साथियो, आज हम आपको उत्तर प्रदेश झटपट नया बिजली कनेक्शन योजना पंजीकरण फॉर्म 2024 के बारे में बताएँगे। Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Yojana online registration form available at UPPCL website at www.upenergy.in. Now apply online for new electricity connection in UP by filling Jhatpat Bijli Connection Registration Form. 

सरकारी दफ्तरों में कई आवेदन को पूरा होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है और उत्तर प्रदेश में ये समस्या ज्यादा थी, फिर वहां पर बिजली कनेक्शन के लगने वाले समय को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री ने झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत की है। 

इस योजना के तहत एक पोर्टल जारी किया गया है जहां रजिस्टर करके आप तुरंत इन सुविधाओं का लाभ ले सकते है। सभी व्यक्ति जिनको भी अपने घर में नया बिजली कनेक्शन चाहिए और मीटर लगवाना है वो अब ऑनलाइन ऑनलाइन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) भर सकते है। आइये जानते है UPPCL झटपट बिजली कनेक्शन आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर व पूरी जानकारी। 
 

About UP Jhatpat Bijli Connection Yojana 2024

इस योजना के उद्देश्य जल्दी से बिजली का कनेक्शन मुहैया करवाना है। इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन करके लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 1000 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा। आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा। 

1. UPPCL Jhatpat Connection Yojana Apply Online

उत्तर प्रदेश में झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएं। 
  • उसके बाद 'Connection Services' के अंतर्गत "Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection)" लिंक पर क्लिक करें। 
  • डायरेक्ट लिंक - https://jhatpat.uppcl.org/online/frmlogin.aspx
  • इस लिंक को क्लिक करने पर यूपी झटपट कनेक्शन योजना आवेदन लॉगिन पेज इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • यहाँ पर सभी नए यूज़र्स को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया आगे बताई गयी है।   

2. उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना पंजीकरण फॉर्म

झटपट योजना मैं रजिस्ट्रेशन के लिए "For New Registration Click Here / नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें" बटन पर क्लिक करें। 
  • डायरेक्ट लिंक - https://jhatpat.uppcl.org/online/frmUserRegistration.aspx    
  • इसके बाद UP Jhatpat New Bijli Connection Registration Form (यूपी झटपट नया बिजली कनेक्शन पंजीकरण फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • नवीन विद्युत संयोजन हेतु एकल खिड़की प्रणाली के पोर्टल पर पंजीकरण करने हेतु उपयोगकर्ता अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा संबंधित फील्ड्स में भरें।
  • सभी फील्ड्स में संबंधित जानकारी भरने के उपरांत पंजीकृत करें बटन पर क्लिक करें। तदुपरांत आवेदक को उसके द्वारा भरे गए मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी को ओटीपी सत्यापन पृष्ठ की संबंधित फील्ड्स में भरें तथा ओटीपी सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी सत्यापित होने के उपरांत पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तथा आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आईडी पर उसके लॉगिन विवरण (लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड) प्राप्त हो जाएंगे।
पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आईडी दोबारा पंजीकरण हेतु उपयोग नहीं किए जा सकते हैं। सभी संचार पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान भरे गए मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी के माध्यम से किया जाएगा। लॉगिन करने के उपरांत आवेदक अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी (आवश्यकता अनुसार) बदल सकता है।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए UPPCL नया  बिजली कनेक्शन लॉगिन  

पंजीकृत होने के उपरांत आवेदक को नवीन विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करने के लिए लॉगिन पृष्ठ से लॉगिन करना होगा जैसे 1. step में दिखाया गया है। लॉगिन पृष्ठ पर दी गई फील्ड्स अर्थात लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा में संबंधित जानकारी भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें। प्रथम बार लॉगिन करने पर आवेदक को पासवर्ड बदलें पृष्ठ पर हस्तांतरित कर दिया जाएगा जहाँ उसे सुरक्षा कारणों से अपना स्वत: जनित पासवर्ड बदलना होगा।

स्वतः जनित पासवर्ड बदलने हेतु दी गई फील्ड्स अर्थात नया पासवर्ड तथा नया पासवर्ड पुनः भरें में संबंधित जानकारी भरकर पासवर्ड सृजित करें बटन पर क्लिक करें। तदुपरांत आवेदक का नया पासवर्ड सृजित हो जाएगा जिसका उपयोग कर आवेदक को लॉगिन पृष्ठ से पुनः लॉगिन करना होगा।

आवेदक पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु अपनी लॉगिन आईडी तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर में से किसी का भी उपयोग कर सकता है। प्रथम बार लॉगिन करने पर सृजित किए जाने वाला पासवर्ड न्यूनतम 08 अक्षरों का होना चाहिए, जिसमें 01 बड़ी वर्तनी तथा 01 छोटी वर्तनी समाहित होना अनिवार्य है।

विद्युत् संयोजन के प्रकार (Type of Electricity Connection) 

  • Domestic Connection for BPL Card Holder (बीपीएल कार्ड धारकों के लिए घरेलू कनेक्शन) - 1 किलोवाट
  • Domestic Connection for Non-BPL (गैर बीपीएल कार्ड धारक के लिए घरेलू कनेक्शन) - 1 किलोवाट से 1000 किलोवाट
  • Commercial (व्यावसायिक) - 1 किलोवाट से 20 किलोवाट
  • Industrial (ओद्योगिक) -  1 किलोवाट से 20 किलोवाट
  • Institutional (निजी संस्थागत) - 1 किलोवाट से 20 किलोवाट
  • Temporary (अस्थायी) - 1 किलोवाट से 20 किलोवाट
  • Electric Vehicle Charging - 1 किलोवाट से 20 किलोवाट
इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक निर्दिष्ट लोड हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य उद्देश्यों तथा लोड हेतु आवेदक निवेश मित्र पोर्टल (http://niveshmitra.up.nic.in/) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे कर सकते है उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन

यह योजना उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए बहुत ज्यादा मददगार  होने वाली है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की लोग ऑनलाइन इतने ज्यादा सक्रिय नहीं होते और कुछ जरुरी सुविधाओं के कारण रह जाते है। लोग सरकार के बनाए जन सेवा केंद्रों की सहायता ले सकते है और उनके द्वारा नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

झटपट योजना में नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र के लिए कितने पैसे लगेंगे  

ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई बिना किसी पैसे के किया जा सकता है यानी फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं होगी। बस लोगों को मीटर कनेक्शन के लिए लगने वाला सारे पैसे और भुगतान ऑनलाइन करना होगा। इसके जरिए उत्तर प्रदेश सरकार भर्ष्टाचार भी कम करना चाहती है। UPPCL पोर्टल के साथ ही 1912 नंबर शुरू किया गया जहां फ़ोन करके आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर  सकते है। UP एनर्जी पोर्टल में सन्देश का भी विकल्प जोड़ा गया है जिसकी सहायता से आपको सन्देश के जरिए सारी अपडेट मिलती रहेगी। 

ग्राहक सेवा से कैसे संपर्क करे?

नये विद्युत संयोजन से संबंधित किसी भी सहायता/शिकायत हेतु कृपया हमारे हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) टोल फ्री नंबर है 1800-180-8752

Post a Comment

1 Comments

  1. Hello Sir,

    1 month ho gaye h apply kiya abhi tak koi response ni aaya hai?

    ReplyDelete

You can leave your comment here