New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

झारखण्ड वृद्धा (बुढ़ापा) पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र | Jharkhand Old Age Pension Scheme Online Registration / Application Form [Apply]

**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना (Jharkhand Old Age Pension Scheme) के बारे में बताएंगे। झारखण्ड ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना शुरू की है। इस बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 के तहत 60 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगो को 1000 रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलेंगे। झारखण्ड निवास स्थान के बूढ़े लोग अब वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण पत्र भर सकते है। साथ ही बृद्धा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन /एप्लीकेशन फॉर्म को झारखण्ड की सामाजिक न्याय पोर्टल jharsewa.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया देख सकते है। तो आइए सबसे पहले इस ओल्ड ऐज पेंशन योजना से जुडे सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक देखे और फॉर्म कैसे और कहां भरना है जानिए। 

झारखण्ड में बुढ़ापा पेंशन दो प्रकार से मिलती है :- पहला है इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम (IGNOAPS) जिसके अंतर्गत 60 से अधिक आयु वाले लोगों को 600 रुपये और 80 से ऊपर उम्र वालों को 700 रुपये मिलते हैं। दूसरी है झारखण्ड वृद्धा (बुढ़ापा) पेंशन योजना जो राज्य सरकार द्वारा लागू की जाती है। जो भी व्यक्ति पहली IGNOAPS के अंतर्गत नहीं आते और उनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है, उन्हें झारखण्ड की राज्य सरकार दुसरी योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रति माह देती है।

इच्छुक और पात्र व्यक्ति इस झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Application / Registration Form) भर सकते है और झारखण्ड ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते है। आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लोग लाभार्थियों की वृद्धा सम्मान भत्ता स्थिति और बुढ़ापा पेंशन सूची भी देख सकते है। आइये अब आपको झारखण्ड ओल्ड ऐज सम्मान अलाउंस स्कीम (Jharkhand Old Age Samman Allowance Scheme) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।  
 

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र (Jharkhand Old Age Pension Scheme Apply Online)

यह योजना झारखण्ड सरकार की एक वृद्धा पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिको को 1000 रुपये बुढ़ापा सम्मान भत्ता दिया जाता है। इस ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता की कसौटी को पूरा करना बहुत जरुरी है। झारखण्ड बुढ़ापा पेंशन योजना भत्ता दर (Allowance Rate) 1000 प्रति महीना है। आइये देखते हैं की झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र भरने के लिए क्या करना है।     

झारखण्ड बृद्धा पेंशन योजना 2024 रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन

सभी उम्मीदवार जो बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है, वे आवेदन पत्र भर सकते है। झारखण्ड बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन  कर सकते है:-
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर "Register Yourself" टैब पर क्लिक करें जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-
  • इसके बाद झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Jharkhand Old Age Pension Scheme Online Registration Form) खुल जाएगा:-
  •  इस फॉर्म में वरिष्ठ नागरिक अपना नाम, ई-मेल ID, मोबइल नंबर, पासवर्ड और अपना राज्य का नाम डालकर "Validate" बटन पर क्लिक कर सकते है। 
  • इसके बाद झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सत्यापित करने का पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आवेदक को अपने मोबाइल फ़ोन और इ मेल पर मिले OTP डालने होंगे। 
  • जानकारी डालने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करने से जानकारी सत्यापित हो जाएगी। इसके बाद झारखण्ड ओल्ड एज पेंशन स्कीम के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन करने के पश्चात सर्विस प्लस डैशबोर्ड खुल जाएगा जहाँ से आपको बृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना है:-
  • इस पेज पर "Apply for Services" सेक्शन के अंदर "View All Available Services" लिंक पर क्लिक करना है, जिससे बुढ़ापा पेंशन योजना डैशबोर्ड जाएगा। इन सर्विसेज मे वृद्धा पेंशन खोजने के लिए सर्च बॉक्स मैं "Social" टाइप करें जिससे अकेली ओल्ड ऐज पेंशन सर्विस लिंक सामने आ जाएगा:-
  • लिंक पर क्लिक करने से झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • ओल्ड ऐज पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरके सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
भरे हुए वृद्धा पेंशन योजना के फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें जो भविष्य में आपके काम आ सकता है।

झारखण्ड ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

झारखण्ड  बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:- 
1) आयु प्रमाणपत्र (कोई एक) : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम 60 साल से ऊपर उम्र का है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:- 
  • जन्म प्रमाणपत्र 
  • 5वीं  कक्षा, 8वीं कक्षा या 10वीं कक्षा के स्कूल प्रमाण पत्र के साथ -साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र जो प्राथमिक विद्यालय के प्रमुख शिक्षक, मध्यम /उच्च स्कूल के हेड मास्टर द्वारा जारी किया गया हो।  इसके साथ ही स्कूल रिकॉर्ड की कॉपी संलग्न करनी होगी जिस आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया गया है और यह कॉपी हेड मास्टर / हेड शिक्षक या शिक्षिका द्वारा अटेस्ट होनी चाहिए।
  • 16 जून 2016 से पहले जारी किया हुआ लाइसेंस 
  • 16 जून 2016 से पहले जारी किया हुआ पासपोर्ट 
  • 2005 से पहले जारी किया गया पैन कार्ड 
  • 2005 से पहले जारी किया गया वोटर कार्ड 
  • मतदाता सूची में आवेदक का नाम, जो 2005 से पहले की तस्वीर दिखाता हो। 
  • बड़े बच्चे का प्रमाण पत्र - यदि 40 साल से अधिक है
  • नोट:- यदि उपरोक्त में कोई भी दस्तावेज आवदेक के पास उपलब्ध नहीं है,तो इस अवस्था में आवेदक को DSWO (District Social Welfare Officer) कार्यालय जाना चाहिए और जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखना चाहिए, ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी आवेदक की आयु का आकलन करने के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में गठित दो डॉक्टरों की एक टीम को मामला सौंप सके। 
2) आवासीय (निवास) प्रमाण : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम पिछले 15 साल से झारखण्ड का निवासी है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:- 
  • राशन कार्ड  
  • वोटर कार्ड
  • वोटर लिस्ट में आवेदक का नाम
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बिजली / पानी का बिल 
  • घर या जमीन के कागज़
  • LIC पालिसी की कॉपी
  • रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
  • झारखण्ड  का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र 
3) आधार कार्ड 
4) अन्य दस्तावेज : आवेदक के  सेविंग बैंक खाते का विवरण के साथ साथ पासबुक की फोटोकॉपी 

फीस कितनी लगेगी - सरकारी फिक्स्ड चार्ज 0 रुपये है, सर्विस चार्ज 10 रुपये है, अटल सेवा केंद्र सर्विस चार्ज 30 रुपये है। आवेदन करने के बाद बुढ़ापा पेंशन बनने में ज्यादा से ज़्यादा 60 दिन का वक़्त लगेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक झारसेवा पोर्टल (jharsewa.jharkhand.gov.in) पर जाएं।

Post a Comment

0 Comments