New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP 2024 Online Registration Form, Application Status at samast.mponline.gov.in

Madhya Pradesh govt. invites Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2024 online registration form at samast.mponline.gov.in portal. In this scheme, MP state govt. will provide guarantee on loans taken from banks for self employment purposes. Also, govt. will provide interest subsidy on the loan amount taken to reduce the cost of credit and thus increasing project viability. 

MP मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 was launched earlier by former CM Shivraj Chouhan. While launching the scheme, he said "Along with the youths, aspiring women (mothers & sisters of MP) who wants to become entrepreneurs would be eligible". Read this article till the end to know answer of your questions like what is Madhya Pradesh Mukhyamantri Udhyam Kranti Yojana, what are its benefits etc.

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP 2024 Apply Online

युवाओं के साथ माता, बहनों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये बैंक लोन के लिये गारंटी सरकार देगी। गारंटी के साथ ब्याज का अनुदान मध्य प्रदेश सरकार देगी। इसके लिये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरु की गयी है। Official website to apply online for MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana is https://samast.mponline.gov.in/ (complete registration process described below). 

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Online Registration Form

  • Once you reach there, click at "प्रोफाइल बनाएं" tab or https://samast.mponline.gov.in/portal/register 
  • Then to make profile at Samast MPonline portal, you must fill MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana online registration form.
  • Enter name, date of birth, gender, relationship, father/husband name, category, mobile number, email ID and click "Next" button. Note that the entered mobile number will be used in future for login purposes. 
  • Re-enter date of birth, mobile number and click "प्रोफाइल बनाएं" button.
  • Then Sign Up Successful message will get displayed "Dear User, Your profile has been created, Please check OTP in your mobile's inbox and enter the same below." 
  • Next you can make login using the process described here.

CM Udyam Kranti Scheme Login at Samast MPOnline Portal

  • Enter registered mobile number, date of birth and click at "Continue" button to make Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana login.
  • After logging in, you will be redirected to applicant dashboard.

Apply for New Loan in Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana

  • Once you make login, you will get redirected to applicant dashboard page as we have told you earlier. Here you will get an option to apply for new loan.
  • Then Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana online application form will open.
  • Next click "apply for new loan" tab to proceed to fill application form for new loan under CM Udyam Kranti Yojana.
  • Select scheme & bank, enter applicant details, scheme eligibility details, upload documents and submit form to complete loan application process.

Process Aadhar e-KYC for CM Udyam Kranti Yojana 

Once you make login and applied for new loan, you will get redirected to applicant dashboard page as we have told you earlier. Here you will get an option to process aadhaar based e-kyc.
You will have to process aadhar based e-KYC once you receive SMS on your registered mobile number. Then you can click "Proccess Aadhaar e-KYC" option to make aadhaar based e-KYC. 

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Application Status

  • Once you reach there, click at "आवेदन की स्तिथि देखें" tab. 
  • Then you will have to make login first to track Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana application status.

About Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP 2024

Some of the most interesting facts about Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana are as follows:-
विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्ययोजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम/ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराना है तथा ब्या‍ज अनुदान सहायता के माध्यम से ऋण लागत (Cost of Credit) कम कराकर परियोजना की व्यवहार्यता (Project Viability) को बढ़ाना है ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक सूक्ष्म उद्यम स्थापित हो सकें, युवाओं की बेरोजगारी दूर हो सके साथ ही प्रदेश के युवा नौकरी के विकल्प के रूप में स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया• आयु 18 से 45 वर्ष के बीच।
• न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण।
• परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो
• किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था जैसे-MFI, NBFC, SFB, PACS आदि का स्वयं डिफाल्टर ना हो।
• वर्तमान में राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारबेरोजगार ,स्वरोजगार
लाभ की श्रेणीअनुदान ,प्रशिक्षण
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
पदभिहित अधिकारीमहाप्रंबधक-जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
आवेदन प्रक्रिया• विभाग द्वारा पात्रता परिक्षणोंपरांत आवेदन ऑनलाइन संबंधित बैंक शाखा में प्रेषित किया जायेगा |
• बैंक शाखा द्वारा अधिकतम 6 सप्ताह (As per RBI Guidelines) में आवेदन पर निर्णय लिया जायेगा ।
• प्रकरण स्वीकृत किये जाने की दशा में बैंक शाखा द्वारा 1 माह के भीतर ऋण वितरण किया जाकर पोर्टल पर पृविष्टि की जायेगी।
• बैंक शाखा द्वारा हितग्राही के पक्ष में ब्याज अनुदान/ऋण गारंटी फीस अनुदान ऑनलाइन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से क्लेम किया जायेगा।
• महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा अनुदान राशि हितग्राही के ऋण खाते में ऑनलाइन प्रक्रिया से सीधे हस्तांतरित की जायेगी (DBT) ।
• योजना के बारे में अधिक जानकारी हेतु सम्बंधित जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में संपर्क किया जा सकता है |
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानवित्तीय सहायता के रूप में वितरित ऋण पर 3% प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान और बैंक ऋण गारंटी फीस, अधिकतम 7 वर्षो के लिये दिए जाने का प्रावधान है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकsamast.mponline.gov.in
Loans will be made available to the youths through financial institutions at concessional interest rates under the Mukhyamantri Udyami Kranti Yojana. The guarantee fee will also be borne by the state government. The objective of Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana is to make the youth employable by connecting them with self-employment opportunities. Government agencies, financial institutions, beneficiaries, training institutes and entrepreneurship centres are working together for the successful implementation of all self-employment schemes. 

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्यम और सेवा क्षेत्र में युवाओं को ऋण पर 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के लिए प्रदेश के नागरिकों को प्रोत्साहित करना है:- 
  • आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम शक्षणिक योग्यता 8वी कक्षा होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ आवेदक को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब आवेदक के परिवार की वार्षिक आए 12 लाख रुपया या इसे कम होगी।
  • इसके अलावा यदि आवेदक कर दाता है तो इस स्थिति में आवेदक द्वारा पिछले 3 वर्ष की आय कर विवरण आवेदन के साथ जमा करनी होंगे। 
You can check eligibility to apply for loan under CM Udyam Kranti Yojna through the link - https://samast.mponline.gov.in/portal/search-scheme-wizard

नवीन उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा योजना का लाभ

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। 
  • 7 वर्षों तक इस योजना के अंतर्गत 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • विनिर्माण इकाई और उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को ₹100000 से लेकर ₹5000000 एवं सेवा क्षेत्र के लिए ₹100000 से ₹2500000 तक का ऋण मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत मुहैया कराया जाएगा। 
  • इस योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम स्थापित करने वाले नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा। इस योजना के प्रावधान सभी वर्गों के आवेदक के लिए समान होंगे। 
  • केवल वही नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो किसी बैंक के किसी वित्तीय संस्था में डिफाल्टर ना हो।
  • इसके अलावा आवेदक द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा। 
  • जिस अवधि के लिए लाभार्थी का खाता एनपीए बना रहा है उस अवधि के लिए कोई ब्याज अनुदान प्रदान नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति वार्षिक अवधि पर की जाएगी। 
  • गारंटी फीस प्रचलित दर से अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम अवधि सहित दी जाएगी। 
  • इस योजना का कार्यान्वयन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा।

CM Udyam Kranti Yojana Loan Amount and Duration

Loan amount (only for new enterprises)

Manufacturing enterprises: Rs. 1-50 lakh
Service sector: Rs. 1-25 lakh

Loan details

Duration: Maximum 7 years
Interest rate: 3% on outstanding term loan and working capital loan

Schemes under which Loans will be Sanctioned

  • Pradhan Mantri Svanidhi Yojana
  • Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojana
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana
  • National Rural Livelihood Mission
  • National Urban Livelihood Mission
  • Mukhyamantri Gramin Path Vikreta Yojana

Job Fairs under CM Udyam Kranti Scheme

  • Beneficiaries will be given loan approval letters.
  • Interested candidates will be introduced to the experienced people who have already established self-employment to benefit from the latterís time in business.
  • Products of established businesses through self-employment schemes will be exhibited.
  • Counseling by subject-experts to interested youths.
  • Stalls of departments, banking institutions will be set up for youths to get information about schemes and banking services.

MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Announcement

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced two new schemes on the 66th Foundation Day of Madhya Pradesh. This day was celebrated as Madhya Pradesh Utsav with the guiding theme of Atmanirbhar MP on 1 November 2021. The two new schemes included the following:-
  • Kusum Yojana under which cooperation will be provided to the local bodies for setting up 2 MW solar power plants. Arrangements will be made by the government to purchase electricity produced by them.
  • The other scheme MP Mukyamantri Udyam Kranti Yojana will be very helpful in providing self-employment to the youth. In this scheme, the state govt. will provide guarantee on loans taken from banks for self employment and will also provide interest subsidy on the loan amount taken.
युवाओं के साथ माता, बहनों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये बैंक लोन के लिये गारंटी सरकार देगी। गारंटी के साथ ब्याज का अनुदान मध्य प्रदेश सरकार देगी। इसके लिये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरु की गयी है।

**Table Credits: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना - CM Helpline Portal of Madhya Pradesh accessible through the link - https://cmhelpline.mp.gov.in/KnowYourEntitleDetail.aspx?Schemeid=915

Post a Comment

0 Comments