Each of the selected dealer will have to distribute allocated ration to poor people as per National Food Security Act (NFSA) rules. Additional ration allocated to each dealer under other schemes like PM Garib Kalyan Ann Yojana is also required to be distributed fairly.
UP Fair Price Shop Dealership Apply Online
UP government link to apply for Fair Price Shop Dealership is live at Food and Civil Supplies portal. Any interested applicant who wish to open fair price shop in urban areas of Uttar Pradesh can apply for UP FPS franchisee. It needs to be done through making applicant login for FPS License at fcs up gov website.How to Make UP FPS Dealer License Registration
- First of all, go to Food and Civil Supplies Portal of Uttar Pradesh - https://fcs.up.gov.in/
- On reaching homepage, scroll down to reach "नगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन" link to apply online for UP Fair Price Shop Dealership.
- Applicants can also click directly https://scm.up.gov.in/Food/FPS_NewAppointment/NfsaFps/NfsaFpsListU.aspx to make registration for NFSA UP FPS Franchisee.
- Select district, make UP FPS License registration, then login using "आवेदक लॉगिन" link for UP FPS Dealer License.
- Fill out the application form after login, the complete procedure for नगरीय क्षेत्रों हेतु उचित दर दूकान के अनुबंध हेतु आवेदन is told in this article, check it now.
विभागीय पोर्टल पर नगरीय क्षेत्रों हेतु उचित दर दूकान के अनुबंध हेतु आवेदन
जिला पूर्ति अधिकारी अपने लॉगिन से मृतक आश्रित, स्वयं सहायता समूहों एवं फुटकर मिट्टी तेल विक्रेता हेतु प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किये जाने वाली दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों में आरक्षण एवं रिक्त की दिनांक आदि की फ्लैगिंग करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी अपने लॉगिन से उचित दर विक्रेता के चयन हेतु समाचार पत्रों में दिये जाने वाले विज्ञापन वाले दिन ही उक्तानुसार फ्लैग्ड रिक्त दुकानों के सापेक्ष विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन खोलेंगे। समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन में भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रकाशित कराये जायेगी।उचित दर दुकान के लिए इच्छुक व्यक्ति शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार, निवास, आरक्षण, एस०पी / डी०एम० द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाणपत्र अथवा आवेदन की पावती रसीद परिवार के किसी भी सदस्य के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत न होने सम्बन्धी शपथपत्र, वार्ड के सभासद का परिवारिक सदस्य न होने सम्बन्धी शपथपत्र, अभ्यर्थी के बैंक खाते में कम से कम 40,000/- रूपय उपलब्ध होने सम्बंधी प्रमाण अभिलेखों के साथ विभागीय वेबसाइट से अथवा जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन लॉटरी वाले दिन तक कर सकेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा लॉटरी से पूर्व ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन कराया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्राप्त समस्त आवेदनो से अई-आवेदन पत्रों को छांटकर उनकी अलग सूची तैयार कर आवेदन पत्र में अंकित तथ्यों की पुष्टि करायी जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अपने लागिन से चयन समिति की बैठक की तिथि आनलाइन निर्धारित की जायेगी, जिसकी सूचना सभी अभ्यर्थीयों को एस०एम०एस० द्वारा प्रेषित की जाएगी। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से अर्ह आवेदकों को लिखित तौर पर सूचित कर प्राप्ति रसीद सुरक्षित रखी जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी के समक्ष (चयन समिति के अध्यक्ष) लॉटरी निकाली जाएगी, जिसमें अर्ह आवेदक भी उपस्थित हो। यदि कोई आवेदक उपस्थित न हो तो उसे सूचित करने की रसीद प्रस्तुत कर उसकी अनुपस्थिति में कार्यवाही की जाएगी। शासनादेशानुसार लॉटरी से चयनित अभ्यर्थी पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए डिजिटल हस्ताक्षर कर नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही ऑनलाइन आवेदन खुलने के 01 माह के भीतर पूर्ण की जानी है।
NFSA FPS New Appointment Procedure PDF - https://scm.up.gov.in/Food/FPS_NewAppointment/NfsaFps/Doc/procedure.pdf
Documents for UP FPS License - NFSA FPS Franchisee Checklist
नगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान के लाइसेन्स आवेदन हेतु चेक लिस्ट:-- आवेदक का आधार
- आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण-पत्र
- शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम हाईस्कूल या उसके समकक्ष)
- आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत न होने सम्बन्धी शपथ-पत्र
- आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई दुकान आवंटित न हो, इस आशय का प्रमाण-पत्र
- आवेदक के सभासद का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बन्धी शपथ-पत्र
- आवेदक के बैंक खातें में न्यूनतम रू0 40,000 उपलब्ध होने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र
- जिलाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र / चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की पावती रसीद
Checklist of documents for UP FPS Dealer License - https://scm.up.gov.in/Food/FPS_NewAppointment/NfsaFps/Doc/checklist.pdf
Note - There is no requirement of fees to be deposited to get FPS Licence in urban areas of Uttar Pradesh.
0 Comments
You can leave your comment here