Check recent announcement regarding Devnarayan Scooty Yojana in Rajasthan Budget 2023-24. Some new information is given by CM Ashok Gehlot on Devnarayan Scooty Yojana while presenting state budget.
देवनारायण स्कूटी योजना 2021-22 वरीयता सूची PDF (Devnarayan Scooty Yojana List of Meritorious Students) अब आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना वरीयता सूची 2021-22 PDF को डाउनलोड करने के लिए तथा लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Devnarayan Scooty Yojana 2021-22 List PDF Download
देवनारायण स्कूटी योजना की अंतिम वरीयता सूची दिनांक 12 मई 2023 को जारी कर दी गयी है। Devnarayan Scooty Yojana 2021-2022 Merit List (Final) has been published. अगर कोई भी छात्रा अपना नाम देवनारायण स्कूटी योजना लिस्ट 2021-22 में देखना चाहती है तो वह Devnarayan Scooty Yojana 2021-22 List PDF को इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकती है - https://hte.rajasthan.gov.in/files/uploads/F_DEVNARAYAN_2122.pdf. इस लिंक पर क्लिक करने से Devnarayan Scooty Yojana Merit List PDF खुल जाएगी जिसके पेज नंबर 3 से 166 तक सभी चुनी हुई छात्रों के नाम दिखाए गए हैं:-
इस देवनारायण स्कूटी योजना 2021-22 लिस्ट PDF मे 166 पेज हैं जिनकी सभी की प्रति यहाँ दिखाना संभव नहीं है, तो सभी छात्राएं इस मेरिट लिस्ट को अपने फ़ोन या लैपटॉप में "Save" कर सकती है और फिर अपना नाम जांच सकती हैं।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2021-22 के लिए स्कूटी हेतु आवेदन करने वाली छात्राओं की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गयी है। वर्ष 2021-22 हेतु देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में स्कूटी हेतु ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किये गये थे। विभाग को महाविद्यालयों/ जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंषा से FORWARD होकर आयुक्तालय को प्राप्त आवेदन पत्रों की अंतिम वरीयता सूची जारी की जा रही है। जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर करायें।
Devnarayan Scooty Yojana in Rajasthan Budget 2023-24
While presenting the Rajasthan Budget 2023-24, CM said "कालीबाई भील तथा देवनारायण योजनाओं के अंतर्गत वर्तमान में बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही स्कूटियों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की मैं घोषणा करता हूँ। इन बालिकाओं को Electric Scooty लिए जाने का विकल्प दिया जाना भी प्रस्तावित है। साथ ही-
- स्कूल शिक्षा की तर्ज पर उच्च शिक्षण संस्थानों में भी छात्राओं को अध्ययन के लिए आवास से महाविद्यालय आने-जाने की सुविधा हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम लागू की जायेगी।
- स्कूली विद्यार्थियों को रोडवेज बसों में उनके शिक्षण संस्थान से निवास स्थान तक दी जा रही छूट की परिधि को 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर किया जाना प्रस्तावित है।"
देवनारायण स्कूटी योजना 2022-2023 ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन
- Vigyapti Regarding Last Chance to Clear Objections by Students, Forwarding from Institutions to Nodals, Nodals to Head Quarter of Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty, Devnarayan Girls Scooty, CMHE, Widow/Divorce (CM) B.ED. Sambal Scheme Year 2022-23 - https://hte.rajasthan.gov.in/files/uploads/sch_5099.pdf
- Last date to apply online for Devnarayan Scooty Yojana 2022-2023 has been extended which can be checked at https://hte.rajasthan.gov.in/files/uploads/sch_1756.pdf
- Earlier notification stated that last date to Apply Online for Devnarayan Scooty Yojana 2022-2023 was 15 January 2023 which can be checked at https://hte.rajasthan.gov.in/files/uploads/sch_1643.pdf.
STEPS to Fill Devnarayan Scooty Yojana Application / Registration Form
- First of all, go to official website https://hte.rajasthan.gov.in/
- Go to "Online Scholarship" link in the header.
- If you are a new user, go to Scholarship Portal section and click "Register" button.
- Link to make Devnarayan Scooty Yojana Registration at SSO ID portal https://sso.rajasthan.gov.in/register
- Existing users can make SSO ID login through the link - https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- Enter digital identity (SSO ID/ Username), password to proceed to fill out the remaining Devnarayan Scooty Yojana application form.
क्या है राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2022-23
राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग ने देवनारायण स्कूटी योजना (Devnarayan Scooty Yojana) 2022-23 चला रखी है। इसके अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो, उन्हे राज्य सरकार फ्री स्कूटी वितरित करेगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग की छात्राओं में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने, उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना है।- बंजारा, बालदिया, लबाना
- गाडिया-लोहार, गाडोलिया
- गूजर, गुर्जर
- राईका, रैबारी (देबासी, देवासी)
- गडरिया,(गाडरी), गायरी
देवनारायण स्कूटी योजना के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची
- किसी भी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा रसीद
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकॉउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र जिसमे बताया गया हो की लाभार्थी किसी भी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है
राजस्थान बजट 2022-23 में फ्री स्कूटी योजना
कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए दिव्यांग युवाओं को इस वर्ष दी जा रही 2 हजार स्कूटी की संख्या को आगामी वर्ष में बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत 5 हजार किये जाने की घोषणा करता हूँ। साथ ही, 'काली बाई भील' एवं 'देवनारायण' योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा करता हूँ। इन पर लगभग 170 करोड़ रुपये व्यय किया जायेगा.
0 Comments
You can leave your comment here