मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको "राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना" के बारे में बताएंगे। Devnarayan Scooty Yojana 2022-2023 apply online process has started at hte.rajasthan.gov.in. Interested candidates can fill Devnarayan Scooty Yojana online application / registration form at HTE Rajasthan Gov In portal. We are also providing you with the direct link to download Devnarayan Scooty Yojana 2021-22 Final Merit List PDF. 

Check recent announcement regarding Devnarayan Scooty Yojana in Rajasthan Budget 2023-24. Some new information is given by CM Ashok Gehlot on Devnarayan Scooty Yojana while presenting state budget.

देवनारायण स्कूटी योजना 2021-22 वरीयता सूची PDF (Devnarayan Scooty Yojana List of Meritorious Students) अब आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना वरीयता सूची 2021-22 PDF को डाउनलोड करने के लिए तथा लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Devnarayan Scooty Yojana 2021-22 List PDF Download

देवनारायण स्कूटी योजना की अंतिम वरीयता सूची दिनांक 12 मई 2023 को जारी कर दी गयी है। Devnarayan Scooty Yojana 2021-2022 Merit List (Final) has been published. अगर कोई भी छात्रा अपना नाम देवनारायण स्कूटी योजना लिस्ट 2021-22 में देखना चाहती है तो वह Devnarayan Scooty Yojana 2021-22 List PDF को इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकती है - https://hte.rajasthan.gov.in/files/uploads/F_DEVNARAYAN_2122.pdf. इस लिंक पर क्लिक करने से Devnarayan Scooty Yojana Merit List PDF खुल जाएगी जिसके पेज नंबर 3 से 166 तक सभी चुनी हुई छात्रों के नाम दिखाए गए हैं:-   
इस देवनारायण स्कूटी योजना 2021-22 लिस्ट PDF मे 166 पेज हैं जिनकी सभी की प्रति यहाँ दिखाना संभव नहीं है, तो सभी छात्राएं इस मेरिट लिस्ट को अपने फ़ोन या लैपटॉप में "Save" कर सकती है और फिर अपना नाम जांच सकती हैं।   

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2021-22 के लिए स्कूटी हेतु आवेदन करने वाली छात्राओं की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गयी है। वर्ष 2021-22 हेतु देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में स्कूटी हेतु ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किये गये थे। विभाग को महाविद्यालयों/ जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंषा से FORWARD होकर आयुक्तालय को प्राप्त आवेदन पत्रों की अंतिम वरीयता सूची जारी की जा रही है। जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर करायें।

Devnarayan Scooty Yojana in Rajasthan Budget 2023-24

While presenting the Rajasthan Budget 2023-24, CM said "कालीबाई भील तथा देवनारायण योजनाओं के अंतर्गत वर्तमान में बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही स्कूटियों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की मैं घोषणा करता हूँ। इन बालिकाओं को Electric Scooty लिए जाने का विकल्प दिया जाना भी प्रस्तावित है। साथ ही-
  • स्कूल शिक्षा की तर्ज पर उच्च शिक्षण संस्थानों में भी छात्राओं को अध्ययन के लिए आवास से महाविद्यालय आने-जाने की सुविधा हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम लागू की जायेगी।
  • स्कूली विद्यार्थियों को रोडवेज बसों में उनके शिक्षण संस्थान से निवास स्थान तक दी जा रही छूट की परिधि को 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर किया जाना प्रस्तावित है।"

देवनारायण स्कूटी योजना 2022-2023 ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन  


STEPS to Fill Devnarayan Scooty Yojana Application / Registration Form

  • Enter digital identity (SSO ID/ Username), password to proceed to fill out the remaining Devnarayan Scooty Yojana application form.

क्या है राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2022-23 

राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग ने देवनारायण स्कूटी योजना (Devnarayan Scooty Yojana) 2022-23 चला रखी है। इसके अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो, उन्हे राज्य सरकार फ्री स्कूटी वितरित करेगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग की छात्राओं में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने, उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना है।

राजस्थान में अति पिछडे वर्ग की छात्राएं ही केवल देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ उठा सकती है. अब आपके मन में यह सवाल होगा की आखिर राज्य में अति पिछडे वर्ग के अंतर्गत कौन कौन सी जाती इसकी लाभ उठा सकती है? इसका जवाब आपको हम अब लिस्ट के माध्यम से दे रहे है:-
  • बंजारा, बालदिया, लबाना
  • गाडिया-लोहार, गाडोलिया
  • गूजर, गुर्जर
  • राईका, रैबारी (देबासी, देवासी)
  • गडरिया,(गाडरी), गायरी
इन सभी जातियों से तालुक रखने वाली छात्रा ही केवल देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना आवेदन का अधिकार है। इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित करना, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करना, उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराना तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है भी इस योजना के अन्य लक्ष्य हैं। Devnarayan Scooty Yojana Online Application Form can be filled for that particular year through https://sso.rajasthan.gov.in/signin portal. 

देवनारायण स्कूटी योजना के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची

  • किसी भी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा रसीद
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकॉउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र जिसमे बताया गया हो की लाभार्थी किसी भी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है

राजस्थान बजट 2022-23 में फ्री स्कूटी योजना 

कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए दिव्यांग युवाओं को इस वर्ष दी जा रही 2 हजार स्कूटी की संख्या को आगामी वर्ष में बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत 5 हजार किये जाने की घोषणा करता हूँ। साथ ही, 'काली बाई भील' एवं 'देवनारायण' योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा करता हूँ। इन पर लगभग 170 करोड़ रुपये व्यय किया जायेगा.