***मेरे प्यारे साथियों*** आज हम आपको नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2023 फॉर्म PDF के बारे में बताएंगे। इस योजना को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा गौरा देवी कन्या धन योजना कहकर सम्बोधित किया जाता है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंदर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के बाल-विवाह को रोकने और उन्हे साक्षर बनाने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। Uttarakhand कन्या धन योजना Form PDF डाउनलोड करने तथा नन्दा गौरा योजना का प्रारूप देखने के लिंक इस आर्टिकल में दिए गए है। 

उत्तराखंड कन्या धन योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि, पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं। Uttarakhand Nanda Gora Yojana application / registration form present at escholarship.uk.gov.in portal. Check Gaura Devi Kanya Dhan Yojana eligibility, list of documents, complete details here before applying online.

नंदा गौरा योजना in Uttarakhand Budget 2023-24

वित्त मंत्री ने 15 मार्च 2023 को उत्तराखंड बजट 2023-24 पेश किया जिसमे उन्होंने कहा की "नंदा गौरा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार की प्रथम 2 बालिकाओं को जन्म के समय रू. 11,000 एवं कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर रू. 51,000 की धनराशि उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। अध्यक्ष जी, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2017-18 से 2021-22 तक छूटे हुये 82,601 लाभार्थियों को कुल 334 करोड़ 96 लाख 22 हजार की धनराशि का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खाते में किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना हेतु रू. दो सौ बयासी करोड़ पचास लाख (रू. 282.50 करोड़) की धनराशि का प्रावधान किया गया है".    

क्या है नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2023 

उत्तराखंड नंदा गौरा योजना / कन्या धन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र escholarship.uk.gov.in पर उपलब्ध है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत , उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जाति एंव गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएँ जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों, अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है |

उत्तराखंड में बाल विवाह की समस्या से लड़ने और उसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2017 को गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana) की शुरुआत करी थी। नंदा गौरा योजना (Nanda Gora Yojana) राज्य में लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे शिक्षा पूरी करने के लिए बढ़ावा देगी।

गोरा कन्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना,कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और प्रदेश में लड़कियों और लड़कों के बीच लिंगानुपात में सुधार करना है। इस योजना के तहत एक BPL परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही FD के रूप में 50,000 रूपये दिये जाएंगे। जिसका इस्तेमाल 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनकी शादी के समय किया जा सकता है।


उत्तराखंड कन्या धन योजना Application Form PDF

जो भी लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें UK eScholarship पोर्टल से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2023 एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा, प्रक्रिया यहाँ दी गयी है:-
  • होमपेज पर "विद्यार्थी खंड" के अंतर्गत "आवेदन पत्र" लिंक पर क्लिक करें। 
  • Nanda Gora Yojana application form PDF download करने का सीधा लिंक - http://escholarship.uk.gov.in/Docs/Application_form_GDKDY_Swd.pdf
  • इस लिंक पर क्लिक करने से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2023 फॉर्म PDF खुल जाएगा:-
  • इस कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023 फॉर्म PDF को आप अपने PC/Laptop/Smartphone पर डाउनलोड कर सकते हैं।    
  • आप "CTRL + P" बटन से गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म पीडीऍफ़ का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। 
आपको यह Form manually भर कर सम्बंधित अधिकारी को जमा कराना होगा जिससे आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023 पात्रता 

सभी लोग से अनुरोध है की आवेदन / पंजीकरण करने से पहले गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना की पात्रता, जरुरी दस्तावेज की जानकारी ले लें।  
  • आवेदका को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदका 12वी कक्षा की छात्र होनी चाहिए |
  • आवेदका अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य जाति की होनी चाहिए |
  • आवेदका की वार्षिक आय रु 15976 (ग्रामीण क्षेत्र) एवं रु 21206 (नगरीय क्षेत्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए अथवा आवेदक बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए|
  • आवेदका को अविवाहिता होना चाहिए एवं उसकी आयु अनुदान वर्ष की जुलाई 1 पर 25 साल से कम या बराबर होनी चाहिए।
  • संस्थागत स्तर पर छात्रा राज्य के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन कर रही होनी चाहिए।

Uttarakhand गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना जरुरी दस्तावेजों की सूची 

  • ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रदत्त बी0पी0एल0 कार्ड/संख्या की सत्यापित प्रति।
  • बी0पी0एल0 श्रेणी के अतिरिक्त निर्धारित आय हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र।
  • परिवार रजिस्टर की नकल की मूल प्रति।
  • हाईस्कूल अकंतालिका की छायाप्रति।
  • ग्राम प्रधान / वार्ड मेंबर द्वारा प्रदत्त अविवाहित प्रमाण पत्र।
  • एफ0डी0आर हेतु पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं एफ०डी फॉर्म हस्ताक्षर सहित।
  • वोटर आई0डी0/आधार कार्ड/राशन कार्ड की छायाप्रति।
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा निर्गत नांमाकन संख्या/रो0न0 प्रति।
  • नवीन पासपोर्ट साईज फोटो।
  • छात्रा या अभिभावक का मोबाईल नम्बर (एस0एम0एस सवुिधा हेतु)
  • ईमेल आई0डी0 (वैकल्पिक)
Uttarakhand Kanya Dhan Yojana Eligibility / List of Documents - http://escholarship.uk.gov.in/Docs/eligibility_gauradevi.pdf

नंदा गौरा योजना पंजीकृत स्कूलों की सूची (Nanda Gora Yojana School List) 

नंदा गौरा योजना पंजीकृत स्कूलों की सूची देखने के लिए प्रक्रिया नीचे दी गयी है:-
  • होमपेज पर "स्कूल खंड" के अंतर्गत "पंजीकृत स्कूलों की सूची" लिंक पर क्लिक करें।
  • Nanda Gaura Yojana Uttarakhand School List देखने का सीधा लिंक - http://escholarship.uk.gov.in/Public/GauraDevi/frmSchoolList.aspx
  • इस लिंक पर क्लिक करने से कन्या धन योजना उत्तराखंड पंजीकृत स्कूलों की सूची देखने का पेज खुल जाएगा:- 
  • इस पेज पर अपने जिले का चयन करें जिससे विद्यालय की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Uttarakhand Kanya Dhan Yojana Portal Login

  • होमपेज पर "स्कूल खंड" के अंतर्गत "लॉगिन" लिंक पर क्लिक करें।
  • Uttarakhand Kanya Dhan Yojana login देखने का सीधा लिंक - http://escholarship.uk.gov.in/Login/Login.aspx?ID=Gauradevi
  • इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तराखंड नंदा गौरा योजना लॉगिन करने का पेज खुल जाएगा:-
  • इस पेज पर user type select करें, फिर user ID और password डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।    

Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Status

  • होमपेज पर "आवेदनों की वर्तमान स्तिथि जानें" लिंक पर क्लिक करें।
  • Uttarakhand Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Status देखने का सीधा लिंक - http://escholarship.uk.gov.in/Public/GauraDevi/frmSearchForApplications.aspx
  • इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तराखंड नंदा गौरा योजना आवेदन की स्तिथि करने का पेज खुल जाएगा:
  • इस पेज पर आप अपने जिले, ब्लॉक और स्कूल का चयन करें, छात्रवृति आवेदन संख्या डालें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें जिससे आप कन्या धन योजना application status देख सकते हैं।    
छात्र के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश - http://escholarship.uk.gov.in/Docs/instructions_gdkdy.pdf