New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2024 फॉर्म PDF, Status | कन्या धन योजना Documents Required

***मेरे प्यारे साथियों*** आज हम आपको नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2024 फॉर्म PDF के बारे में बताएंगे। इस योजना को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा गौरा देवी कन्या धन योजना कहकर सम्बोधित किया जाता है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंदर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के बाल-विवाह को रोकने और उन्हे साक्षर बनाने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार 62,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। Uttarakhand कन्या धन योजना Form PDF डाउनलोड करने तथा नन्दा गौरा योजना का प्रारूप देखने के लिंक इस आर्टिकल में दिए गए है। 

उत्तराखंड कन्या धन योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि, पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं। Uttarakhand Nanda Gora Yojana application / registration form present at escholarship.uk.gov.in portal. Check Gaura Devi Kanya Dhan Yojana eligibility, list of documents, complete details here before applying online.

Uttarakhand Nanda Gaura Yojana Next Installment Released 

On 5th March 2024, CM Pushkar Singh Dhami distributed Rs. 358.3 crore through PFMS to 1 lakh beneficiary girls under the Nanda Gaura Scheme. Under the scheme, an amount of Rs 11,000 is given on the birth of a girl child and Rs. 51,000 on passing class 12th.

Total of 1,07,609 girls have been benefited with a total amount of Rs 3,58,35,83,000 (Rs 3 billion fifty eight crore thirty five lakh eighty three thousand only). CM said that due to encouragement given to girls, their admission graph in schools has increased. This has strengthened the efforts of women empowerment in the state and has also created the identity of a developed state.

नंदा गौरा योजना in Uttarakhand Budget 2024-25

27 फ़रवरी 2024 को वित्त मंत्री ने उत्तराखंड बजट 2024-25 पेश किया जिसमे उन्होंने बताया की "अध्यक्ष जी, वित्तीय वर्ष 2023-24 में नंदा गौरा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2009 से 2016-17 तक के अवशेष पैंतीस हजार अठारह (35,018) लाभार्थियों के साथ-साथ वर्ष 2022-23 के चौवालिस हजार चार सौ तीस (44,430) एवं वर्ष 2023-24 के उन्तालिस हजार एक सौ अट्ठाइस (39,128) लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार एक लाख अठारह हजार पाँच सौ छिहत्तर (1,18,576) लाभार्थियों को धनराशि वितरित की जाने की कार्यवाही गतिमान है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना हेतु रू० एक सौ पंचानबे करोड़ (रू0 195.00 करोड़) की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है।"

उत्तराखंड कन्या धन योजना 2024 Application Form PDF 

जो भी लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें UK eScholarship पोर्टल से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड 2024 एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा, प्रक्रिया यहाँ दी गयी है:-
  • सबसे पहले नंदा गौरा योजना आधिकारिक वेबसाइट https://nandagaura.uk.gov.in/ पर जाएं। 
  • होमपेज पर "नंदा गौरा आवेदन पत्र" टैब पर क्लिक करें, जिससे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। 
  • पहला ऑप्शन है - "फेज-1 आवेदन पत्र (कन्या के जन्म पर)" और "फेज-2 आवेदन पत्र (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर)".   
  • अगर आपको पहले चरण के लिए आवेदन करना है तो आप पहले लिंक "फेज-1 आवेदन पत्र (कन्या के जन्म पर)" पर क्लिक कर सकते हैं। Nanda Gora Yojana Phase 1 Application form PDF download करने का सीधा लिंक - https://nandagaura.uk.gov.in/frmbirthform
  • इस लिंक पर क्लिक करने से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड (कन्या के जन्म पर) 2024 फॉर्म PDF खुल जाएगा:-
  • अगर आपको दूसरे चरण के लिए आवेदन करना है तो आप दूसरे लिंक "फेज-2 आवेदन पत्र (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर)" पर क्लिक कर सकते हैं। Nanda Gora Yojana Phase 2 Application form PDF download करने का सीधा लिंक - https://nandagaura.uk.gov.in/girls-interform
  • इस लिंक पर क्लिक करने से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर) 2024 फॉर्म PDF खुल जाएगा:-
  •  आपको यह Form online भर कर "Final Submit" कराना होगा जिससे आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आप कन्या धन योजना उत्तराखंड 2024 के जिस भी चरण के लिए फॉर्म PDF को भरना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करके अपने PC/Laptop/Smartphone पर डाउनलोड कर सकते हैं। आप "CTRL + P" बटन से गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म पीडीऍफ़ का प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Status

  • सबसे पहले नंदा गौरा योजना आधिकारिक वेबसाइट https://nandagaura.uk.gov.in/ पर जाएं। 
  • होमपेज पर "आवेदन का स्टेटस" टैब पर क्लिक करें, जिससे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • पहला ऑप्शन है - "फेज-1 स्टेटस (कन्या के जन्म पर)" और "फेज-2 स्टेटस (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर)".
  • अगर आपको पहले चरण के लिए आवेदन की स्तिथि देखनी है तो आप पहले लिंक "फेज-1 स्टेटस (कन्या के जन्म पर)" पर क्लिक कर सकते हैं। Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Phase 1 Status Check करने का सीधा लिंक - https://nandagaura.uk.gov.in/phaseonestatus
  • इस लिंक पर क्लिक करने से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड (कन्या के जन्म पर) 2024 स्टेटस चेक करने का पेज खुल जाएगा:-
  • अगर आपको दूसरे चरण के लिए आवेदन की स्तिथि देखनी है तो आप दूसरे लिंक "फेज-2 स्टेटस (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर)" पर क्लिक कर सकते हैं। Nanda Gora Yojana Phase 2 Status Check करने का सीधा लिंक - https://nandagaura.uk.gov.in/phasetwostatus
  • इस लिंक पर क्लिक करने से नंदा गौरा योजना उत्तराखंड (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर) 2024 स्टेटस चेक करने का पेज खुल जाएगा:-
  • आप कन्या धन योजना उत्तराखंड 2024 के जिस भी चरण के लिए स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करके "आवेदन की आई.डी" भर कर "दर्ज करें" बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Instructions to Fill Nanda Gaura Kanya Dhan Yojana Online Form

  • आवेदन फार्म में सभी जानकारी पूर्ण रूप से सही भरें, अधूरी एवं गलत जानकारी भरने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • यह योजना केवल उत्तराखण्ड राज्य के मूल/स्थायी बालिकाओं हेतु ही मान्य है ।
  • एक परिवार की किन्हीं भी दो से अधिक बालिकाओं(जीवित बालिकाओं) को नंदा गौरा योजना से लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
  • एक कन्या/बालिका के लिए एक चरण के लिए एक से अधिक बार योजना के लाभ हेतु आवेदन करने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल कन्या जन्म (प्रथम चरण) पर एवं बालिका के इंटर (कक्षा-12) उत्तीर्ण (द्वितीय चरण) करने पर ही देय है।
  • प्रथम चरण हेतु कन्या-शिशु जन्म के 06 माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है। 06 माह के उपरांत आवेदन करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • द्वितीय चरण के लाभ हेतु प्रत्येक वित्तीय-वर्ष में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवबंर निर्धारित की गयी हैं। इस तिथि के उपरांत आवेदन करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • प्रत्येक चरण हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र नंदा गौरा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के समय अपलोड करने आवश्यक है।
  • प्रत्येक अपलोड किए जाने वाले प्रमाण पत्र का साइज 200 KB से अधिक का न हो व स्पष्ट रूप से पठनीय हो । प्रमाण पत्र अपठनीय होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आवेदनकर्ता की होगी।
  • प्रथम चरण हेतु माता (माता के न होने की दशा में पिता/अभिभावक) एवं द्वितीय चरण हेतु छात्रा/लाभार्थी का बैंक खाता विवरण सही से भरें। बैंक खाता विवरण भरते समय यह सुनिश्चित कर लें कि खाता आधार से लिंक हो साथ ही ध्यान दें कि खाता जन-धन का न हो।
  • नंदा गौरा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा उपलब्ध करवाया गया बैंक खाता सक्रिय है।
  • यह योजना बजट की प्रत्याशा में पहले आओ-पहले पाओ पर आधारित है।
  • यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गयी है । किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • यह योजना समय-समय पर जारी शासनादेशो के अनुरूप संचालित होगी।
  • आवेदक को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अपनी सुविधा के अनुसार वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न अच्छी तरह से देख लें।

नंदा गौरा योजना (प्रथम चरण हेतु) आवश्यक प्रमाण पत्र / पात्रता 

कन्या के जन्म पर (प्रथम चरण हेतु) आवश्यक प्रमाण पत्र यहाँ पर बताये गए हैं। 
  • उत्तराखण्ड के अंतर्गत संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र ।
  • संबंधित तहसीलदार द्वारा निर्गत अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जो मासिक रूo 6000/- व वार्षिक रूo 72000/- से अधिक का न हो। आय प्रमाण पत्र आवेदन करने की तिथि से 06 माह से अधिक पुराना न हो।
  • संस्थागत प्रसव का प्रमाण पत्र जो राजकीय चिकित्सालय/निजी नर्सिंग होम अथवा प्रदेश के बाहर के चिकित्सालय द्वारा निर्गत हो । (प्रशिक्षित दाई के द्वारा प्रसव को संस्थागत नहीं माना जाएगा)।
  • कन्या के जन्म का पंजीकरण प्रमाण पत्र।
  • माता/पिता/अभिभावक का आधार कार्ड।
  • माता/अभिभावक के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि
  • संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त प्रमाण पत्र (प्रारूप यहाँ से डाउनलोड करें)
कुल अपलोड किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की संख्या -07. इस चरण के अंतर्गत देय धनराशि रू 11000/- मात्र है। उक्त धनराशि वर्तमान में देय है जिसे निकट भविष्य में योजना के स्वरूप में परिवर्तन होने पर बदला जा सकता है।

गौरा देवी कन्या धन योजना (द्वितीय चरण हेतु) आवश्यक प्रमाण पत्र / पात्रता  

बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर (द्वितीय चरण हेतु ) आवश्यक प्रमाण पत्र यहाँ पर बताये गए हैं। ऐसी बालिकाएं जिसके माता/पिता/ अभिभावक जीवित हों:-
  • उत्तराखण्ड के अंतर्गत संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र ।
  • संबंधित तहसीलदार द्वारा निर्गत अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जो मासिक रू 6000/- व वार्षिक रू 72000/- से अधिक का न हो। आय प्रमाण पत्र आवेदन करने की तिथि से 06 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • कक्षा 12 उत्तीर्ण का अंक पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र/जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र ।
  • बालिका/लाभार्थी का आधार कार्ड।
  • बालिका/लाभार्थी का स्वघोशित अविवाहित होने का सामान्य प्रमाण पत्र।
  • बालिका/लाभार्थी के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि
  • संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त प्रमाण पत्र (प्रारूप यहाँ से डाउनलोड करें)
  • विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर जारी किया गया अग्रसारण पत्र (प्रारूप यहाँ से डाउनलोड करें)
  • बालिका की माता का आधार कार्ड
  • परिवार रजिस्टर की प्रति
कुल अपलोड किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की संख्या-11. इस चरण के अंतर्गत देय धनराशि रू 51000/- मात्र है। उक्त धनराशि वर्तमान में देय है जिसे निकट भविष्य में योजना के स्वरूप में परिवर्तन होने पर बदला जा सकता है।

क्या है गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना उत्तराखंड 2024 

उत्तराखंड नंदा गौरा योजना / कन्या धन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र nandagaura.uk.gov.in पर उपलब्ध है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत , उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जाति एंव गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएँ जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों, अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है |

उत्तराखंड में बाल विवाह की समस्या से लड़ने और उसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2017 को गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana) की शुरुआत करी थी। नंदा गौरा योजना (Nanda Gora Yojana) राज्य में लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे शिक्षा पूरी करने के लिए बढ़ावा देगी।

गोरा कन्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना,कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और प्रदेश में लड़कियों और लड़कों के बीच लिंगानुपात में सुधार करना है। इस योजना के तहत एक BPL परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही FD के रूप में 62,000 रूपये दिये जाएंगे। जिसका इस्तेमाल 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनकी शादी के समय किया जा सकता है।

नंदा गौरा योजना in Uttarakhand Budget 2023-24

वित्त मंत्री ने 15 मार्च 2023 को उत्तराखंड बजट 2023-24 पेश किया जिसमे उन्होंने कहा की "नंदा गौरा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार की प्रथम 2 बालिकाओं को जन्म के समय रू. 11,000 एवं कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर रू. 51,000 की धनराशि उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। अध्यक्ष जी, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2017-18 से 2021-22 तक छूटे हुये 82,601 लाभार्थियों को कुल 334 करोड़ 96 लाख 22 हजार की धनराशि का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खाते में किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना हेतु रू. दो सौ बयासी करोड़ पचास लाख (रू. 282.50 करोड़) की धनराशि का प्रावधान किया गया है". 
   

References for Document Upload / Application Print

Check Nanda Gaura Yojana Old Guidelines - https://wecd.uk.gov.in/files/nanda_gaura_yojana_2017-18_1.pdf

ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nandagaura.uk.gov.in पर जाएँ।  

Post a Comment

0 Comments