Yogi Yojana | Sarkari Yojana | PM Yojana Adda

Yogi Yojana List (All Sarkari Yojana at One Place)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना बिहार 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको बिहार सरकार की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना 2024 के बारे में बताएंगे। Mukhyamantri Alpsankhyak Udyami Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद देगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान सकते हैं की अल्पसंख्यक उद्यमी योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरना है, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।   

नयी अल्पसंख्यक उद्यमी योजना का क्रियान्वन पहले से चल रही मुख्यमंत्री SC/ST/EBC उद्यमी योजना, महिला / युवा उद्यमी योजना जैसे ही किया जाएगा। तो आइये अब जानते हैं की अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के अंतर्गत udyami.bihar.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करना है। 

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना in Bihar Budget 2024-25

13 फ़रवरी 2024 को माननीय वित्त मंत्री ने Bihar Budget 2024-25 सदन में पेश किया। अपना बजट भाषण करते समय वित्त मंत्री ने कहा की "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक चयनित कुल 7,448 लाभार्थियों को कुल 444.66 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक चयनित कुल 7,687 लाभार्थियों को कुल 458.37 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी है।" 

वित्त मंत्री ने बताया की "मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक चयनित कुल 7.227 लाभार्थियों को कुल 447.44 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 1247 आवेदकों के लक्ष्य के विरूद्ध 1056 आवेदकों का औपबंधिक रूप से चयन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 660 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक चयनित कुल 7,596 लाभार्थियों को कुल 451.35 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।"

साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि "मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत अबतक 38,227 लाभुकों को उद्योगों की स्थापना के लिए 2450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गयी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 से इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की भी शुरूआत की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 9,200 से अधिक लाभुकों का चयन किया जा चुका है।"

बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना 2023-2024 रजिस्ट्रेशन   

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर "वित्तीय वर्ष 2024 के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक योजना रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें। तथा रजिस्ट्रेशन के पश्चात् फॉर्म भरने के लिए लॉग इन पे क्लिक करें। सिर्फ अल्पसंख्यक ही इस आवेदन को भरने के पात्र होंगे।"
  • लिंक पर क्लिक करने पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • इस अल्पसंख्यक उद्यमी योजना पंजीकरण पत्र में अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, ई-मेल आईडी, व्यावसाय की जानकारी, मोबाइल नंबर इत्यादि भरें और फिर "ओटीपी प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें। 
  • आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भरें और वेरिफिकेशन के बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।            
  • इसके बाद आप लॉग इन लिंक पर क्लिक करें जिससे अल्पसंख्यक उद्यमी योजना पोर्टल लॉगिन पेज खुल जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक योजना लॉगिन के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर, पासवर्ड भरने के पश्चात "लॉगिन करें" बटन पर क्लिक करना होगा।   
नोट - वैसे आवेदक जो अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी, मुख्यमंत्री महिला एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में लाभ प्राप्त कर चुके है, ये आवेदक मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं होगें।

Post a Comment

0 Comments