New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2024 Apply Online, Eligibility, Amount at scholarshipportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना 2024 ऑनलाइन पंजीकरण पत्र, आवेदन की स्तिथि, देय राशि जानें: Madhya Pradesh government is inviting Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2024 online application / registration form at scholarshipportal.mp.nic.in. You can make MP Pratibha Kiran Yojana login, application status, amount check available online. All the talented girl students belonging to below poverty line (BPL) category in urban areas who have secured minimum 60% marks in class 12th are eligible for Pratibha Kiran Scholarship Yojna subject to some conditions.

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए एक नई सरकारी योजना शुरू की थी। इस सरकारी योजना का नाम प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली शहरी परिवार की बालिका को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक शहर से प्रति वर्ष 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रा को 5000 रूपये तक की सहायता प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।


MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2024 Online Apply Form

This ‘Scheme’ is for the GIRLS Who has got more than 60% of marks in 12th examination and She belongs to BPL families in Urban Areas. All the talented girl candidates of urban areas who wants to avail scholarship benefits will have to fill MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana online registration and make subsequent login. The complete process to fill up MP Pratibha Kiran Scholarship Yojna Application / Registration form is given below:-

  • Next, page containing instructions to apply online for Pratibha Kiran Yojana will appear as shown below:-
  • Existing Users - If you are an already registered applicant at the MP State Scholarship Portal 2.0, then no need to create new user ID. Only click at "पहले से रजिस्टर्ड एप्लिकेंट / Existing" button to open the page as shown below:-
  • Enter active ID, date of birth, captcha and click at "Search" button to proceed further.
  • New Users - However, new users will have to create User ID firstly by clicking at "नया एप्लिकेंट आवेदन करें/New" button.
  • Then the Pratibha Kiran Yojana online registration form 2024 will open.
  • In Samagra, eKYC must already have been done. Only then you can apply online for Pratibha Kiran Yojana.
  • Note that only female applicants are entitled to make Pratibha Kiran Yojana online registration.
  • Then enter your 10 digit active mobile number. An OTP would be sent on your mobile number. Enter OTP received to verify your mobile number.
  • After your registration process is complete, then you will get your User ID. 

About MP Pratibha Kiran Yojana 2024

योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक शहर से प्रति वर्ष 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

Objectives/उद्देश्य

गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले शहरी परिवार की बालिका कक्षा 12 में 60% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर मध्यप्रदेश शासन की प्रतिभा किरण योजना हेतु पात्र होगी !

Pratibha Kiran Scholarship Yojana Eligibility Criteria

  • छात्रा शहर की निवासी हो।
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली हो।
  • शहर में रहकर शहर की पाठशाला से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो।
  • शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो।

Pratibha Kiran Yojana Amount

रूपये 500/- प्रतिमाह की दर से 10 माह की राशि रूपये 5000/- प्रतिवर्ष

प्रतिभा किरण योजना आवेदन एवं स्वीकृति की प्रक्रिया

  • निर्धारित तिथियों में प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in द्वारा आवेदन किये जाते है ।
  • स्वीकृति संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी जाती है।
  • स्वीकृति के उपरांत विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाती है।
  • प्रतिभा किरण योजना प्रोत्साहन योजना है, अतः हितग्राही छात्रा इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती है।

मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण छात्रवृति योजना - जरुरी दस्तावेज

  • शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • 12 वीं कक्षा की अंक पत्रिका
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Pratibha Kiran Yojana Application Status Checking Link - https://scholarshipportal.mp.nic.in/public/student_search.aspx

Post a Comment

0 Comments