Yogi Yojana | Sarkari Yojana | PM Yojana Adda

Yogi Yojana List (All Sarkari Yojana at One Place)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Sarkar Aapke Dwar Jharkhand Gov In Track Application Status | Check Camp Details / Schedule at sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in

Good news for citizens, Sarkar Aapke Dwar Jharkhand Gov In Track Application Status facility provided at sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in. The state govt is organizing camps under Aapki Yojana Apki Sarkar Aapke Dwar Yojana. You can check आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार camp details / schedule online.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की झारखण्ड सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। अगर योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को प्राप्त नहीं होगा, तो योजना बनाने का औचित्य ही क्या है। मुख्यमंत्री का मानना है कि किसी कारणवश अगर जरूरतमंद सरकार की योजनाओं तक अपनी पहुंच बनाने में असमर्थ हैं तो क्यों ना सरकार योजनाएं लेकर उनके दरवाजे तक पहुंचे। 

इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए झारखण्ड सरकार ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आये। लोगों को उनका हक-अधिकार प्राप्त हुआ। इस दौरान 58 लाख लोग विभिन्न योजनाओं से आच्छादित हुए। इस महा अभियान के जरिए अन्य छुटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ने हेतु एक बार फिर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शुभारम्भ किया है। 

Jharkhand Sarkar Aapke Dwar 4th Phase Details  

  • 1st phase of the Aapke Dwar scheme was organised after the Covid-19 pandemic from 15 November 2021 to 28 December 2021and witnessed over 35 lakh applications and saw 94.76 per cent of these applications being disposed of. The majority of the applications were for the universal pension scheme.
  • 2nd phase was organised from 12 October 2022 to 1 November 2022 and saw 55.44 lakh applications out of which 97.39 per cent were disposed of. Most of them were for the Savitribai Phule Kishore Samridhi Yojana (stipends for girl students till 19 years).
  • 3rd phase was held from 15 November 2023 to 26 December 2023 and witnessed a record 58 lakh applications, out of which over 54 lakh were disposed of. Most of them were for the state government housing scheme for the rural poor (Abua Awas Yojana).
  • Jharkhand govt. will launch the 4th phase of the welfare scheme namely "Aapki Yojana, Aapki Sarkar, Aapke Dwar" from mid July 2024. This scheme is aimed at addressing grievances at beneficiaries doorstep and will be launched across all panchayats in Jharkhand.
The decision was taken by chief minister Champai Soren following consultation with the incarcerated Hemant Soren. "Usually the Aapke Dwar programmes used to be launched towards the end of the year and culminate either during the statehood function (of November 15, marking formation of the Jharkhand state carved out of Bihar in 2000) or December end to mark the swearing-in of the government in 2019. However, keeping in view the Assembly polls scheduled by the end of this year, it has been decided to launch this most popular programme earlier," said an official at the chief minister’s secretariat.

झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना तीसरा चरण 

15 नवंबर 2023 से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान शुरू हुआ है। अभियान के तीसरे चरण को आयोजित करने का निर्णय हेमंत सरकार ने लिया है। राज्य के सभी पंचायत तक आपकी सरकार जायेगी, ताकि योजनाओं के लाभ से कोई अछूता ना रहे। इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिया है, जहां पहले किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था।

झारखण्ड सरकार ने अन्न के अधिकार से वंचित 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड देने के अपने लक्ष्य को बढाकर 20 लाख कर दिया है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 5 लाख अतिरिक्त हरे राशन कार्ड बनाये जाएंगे। वहीं झारखण्ड सरकार की योजनाएं जैसे अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्य मंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाएगा।अब सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त, परित्यक्त और विधवा महिला को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने में अपना सहयोग दें, जिससे सभी जरूरतमंद को योजनाओं से आच्छादित करने के लक्ष्य को सरकार प्राप्त कर सके। झारखण्ड सरकार जो भी योजनाएं चला रही है उसको तैयार करने में यहां के गांव, जंगल, जमीन, परंपरा और संस्कृति को प्राथमिकता में रखा गया है। राज्य सरकार की योजना गांव-गांव, टोला - टोला, हर घर, हर दरवाजे तक पहुंचे यही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। सरकार के विकास कार्यो को सभी लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना है। इससे धरती आबा के सोना झारखण्ड के सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।

Sarkar Aapke Dwar Jharkhand Gov In Track Application Status

Apki Yojana Apki Sarkar Apke Dwar Yojana portal has been launched which is functional at sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in link. If any person wants to track Sarkar Aapke Dwar Jharkhand Gov In application status, then one can click the link - https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ to open homepage.
On homepage of Sarkar Aapke Dwar Jharkhand Gov In portal, you will see an option "Track application Status". You can enter your application ID for tracking sarkaraapkedwar Jharkhand application status.
After your application is approved, then you will start getting scheme benefits. 

sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in Portal Schemes List 2024-25

Check all schemes list available in Sarkar Aapke Dwar camps:-

PDS (झारखण्ड खाद्य सुरक्षा अधिनियम)

  • Linking Ration Card with Aadhaar (राशन कार्ड के साथ आधार जोड़ना)
  • Sona Sobran Dhoti Saari Lungi Yojana (सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना)
  • New Green Card Registration (नया ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन)
  • New Green Card Distribution (नया ग्रीन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन)
  • Add/Remove Members in Ration Card (राशन कार्ड में सदस्य जोड़ना/हटाना)
  • Farmer Registration for Paddy Procurement (धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन)
  • New Ration Card (नया राशन कार्ड)
  • Ration Card Update (राशन कार्ड सुधार)
  • Old Ration Card Surrender (पुराना राशन कार्ड सरेंडर)
  • Ration Dealer Complaints (राशन डीलर सम्बंधित शिकायतें)

Social Security (सामाजिक सुरक्षा)

  • Sarvjan Pension Yojna (सर्वजन पेंशन योजना)
  • Kambal Vitran (कंबल वितरण)
  • Savitri Bai Phule Kishori Samriddhi Yojana (सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना)
  • Vridha Pension (वृद्धा पेंशन)
  • Vidhwa Pension (विधवा पेंशन)
  • Viklang Pension (विकलांग पेंशन)
  • COVID Deaths (कोविड मृत्यु)
  • AIDS (एड्स)
  • Pension Complaints (पेंशन शिकायतें)

Drinking water (पेयजल)

  • Water User Group (जल उपयोगकर्ता समूह)
  • Status of Paani Panchayat (पानी पंचायत की स्थिति)
  • Repair of old handpumps (पुराने हैंडपम्पो की मरम्मत)
  • Installation of new handpumps (नये हैंडपम्पो की स्थापना)
  • Nilambar Pitambar Jal Samridhi Yojna (नीलाम्बर पीताम्बर जल समृधि योजना)

Livelihood (आजीविका)

  • Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojna (मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना)
  • MGNREGA New work allocation (मनरेगा नये कार्य आवंटन)
  • Phulo Jhano Aashirvaad Yojna (फूलो झानो आशीर्वाद योजना)
  • Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojna (मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना)
  • MGREGA New Job cards (मनरेगा नया जॉब कार्ड)
  • NREGA Old Payment Clearance (नरेगा पुराना भुगतान निकासी)
  • Birsa Harit gram Yojna (बिरसा हरित ग्राम योजना)
  • Didi Baadi Yojna (दीदी बाड़ी योजना)
  • Jharkhand Aasangathit Karmkaar Samajik Suraksha Yojna (झारखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना)
  • New Scheme Approval for NREGA (नरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति)

Certificate Under RTGSA (सेवा का गारंटी अधिनियम)

  • Registration of Death (मृत्यु का पंजीकरण)
  • Birth (जन्म)
  • Caste (जाति)
  • Income (आय)
  • Residence (निवास)
  • Disability (विकलांगता)

Forest Rights (वन अधिकार)

  • IFR (आई एफ आर)
  • CFR (सी एफ आर)

Agriculture (कृषि)

  • New Kisan Credit Card (KCC) (नया किसान क्रेडिट कार्ड (के. सी. सी.))
  • Jharkhand Krishi Rin Maafi Yojna (झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना)

E-shram (ई-श्रम पोर्टल)

  • E-Shram Portal New Registration (ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण)
  • Shramadhan Portal New Registration (श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण)
  • E-Shram Portal Old Registration Status (ई-श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण स्थिति)

Scholarship (छात्रवृति)

  • Pre Matric (प्री-मैट्रिक)
  • Post Matric (पोस्ट-मैट्रिक)

ULBs (शहरी स्थानीय निकाय)

  • Birth Registration (जन्म निबंधन)
  • Death Registration (मृत्यु निबंधन)
  • Holding Details Update (घृतिकर सुधार)
  • Holding Tax (गृह कर)
  • Lodge, Hostel and Bunquet Hall Registration (लॉज, हॉस्टल एवं बैंक्वेट हॉल निबंधन)
  • Mukhyamantri Shramik Yojna Job Card (मुख्यमंत्री श्रमिक योजना - श्रमिक कार्ड)
  • Municipal License (नगरपालिका अनुज्ञप्ति पत्र)
  • Pradhanmantri Awas Yojna - Urban (प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी)
  • Rain Water Harvesting (जल संयोजन)
  • Sanitation (साफ़ सफाई)
  • Self Help Group Registration (स्वयं सहायता समूह आवेदन)
  • SEP Loan (SEP लोन)
  • SHG Loan (SHG लोन)
  • Solid Waste User Charges
  • Street Vendor License (विक्रेता अनुज्ञप्ति पत्र)
  • Water Tax (जल कर)

Aawas (आवास)

  • Pradhanmantri Awas Yojna - Rural (प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण)
  • Abua Awas Yojana (अबुआ आवास योजना)

Electricity (उर्जा)

Issues Related to Electricity (बिजली सम्बन्धी समस्याएं)

Land Records (भूमि सुधार)

  • Issuance of Lagaan Receipt (लगान रसीद निर्गत)
  • Mutation (म्युटेशन)
  • Disposal of Pending Bhu-Maapi Cases (भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन)

15th FC

Approval of Infrastructure Development under 15th FC Grant in Tied and Un-Tied Fund

Student

Student Credit Card Yojana (गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना)

Jharkhand Sarkar Aapke Dwar Camp Details

In order to check Jharkhand Sarkar Aapke Dwar camp details, you can go to official website https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/Home.aspx. Scroll over "Camp Details" link.
Then details of upcoming camps under Sarkar Apke Dwar Jharkhand Scheme will open.
You can enter name of camp, district, block/ULB, date and click "Search" button to find nearby camp.

Post a Comment

8 Comments

You can leave your comment here