New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

[Apply] Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024-25 Online Registration / Application Form, Eligibility, List of Documents

***मेरे प्यारे साथियों*** आज हम आपको Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana apply online process के बारे में बताएंगे। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के SC, ST, OBC, MBC, EWS वर्गों के कॉलेज छात्रों के लिए आवासीय सुविधा हेतु ₹2000 मासिक किराया भत्ता मिलेगा (साल में अधिकतम 10 महीने के लिए)। Read this article till the end to know how to fill Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024-2025 Online Registration / Application Form. Also check eligibility, list of documents required to apply online or offline for the same. 
  
Ambedkar DBT Voucher Yojana के तहत आरक्षित वर्गों के कॉलेज छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए मिलेंगे वाउचर। 75% अंक हासिल करने वाले 5000 विद्यार्थियों को इस वित्तीय वर्ष में वाउचर वितरण किया जाएगा। इसमें राजकीय महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के नियमित पढ़ रहे छात्र पात्र होंगे। तो आइये जानते है अम्बेडकर DBT वाउचर योजना के बारे में पूरी जानकारी।  

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024-2025 Apply Online

SC, ST, OBC, MBC, EWS वर्गों के कॉलेज छात्रों के लिए आवासीय सुविधा हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत 5000 छात्र लाभांवित किये जाएंगे। Ambedkar DBT Voucher Yojana के संचालन की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
  • योजना का लाभ - योजनान्तर्गत SC, ST, OBC, MBC, EWS के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रों को देय होगा।
  • श्रेणीवार छात्रों का विभाजन - योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जावेगा। 
  • अभ्यर्थी के द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया - विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किये जाने पर इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र एस. एस.ओ.आई.डी. (SSO ID) के माध्यम से उक्त पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जावेगा।

Eligibility Criteria for Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 

राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण करने के लिए पात्रता, शर्ते इस प्रकार हैं:-
  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अति पिछडा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का सदस्य हो। 
  • अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि हो तो) SC, ST, MBC के छात्र की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये, OBC के लिए 1.50 लाख रुपये व EWS के लिए 1.00 लाख रुपये से अधिक नहीं हो।
  • जिला स्तर पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम (एकेडमिक कोर्स) में अध्ययनरत् हो 
  • अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत् है उस नगर निगम / नगर परिषद/ नगर पालिका का निवासी न हो। 
  • योजना के तहत विद्यार्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक के पास स्वयं का मकान उस शहर या स्थान पर होने पर जहां यह अध्ययनरत है, वह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगा।
  • छात्र को योजना का लाभ अधिकतम पाँच वर्षों के लिए देय होगा। 
  • जो छात्र सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत रहकर अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें उक्त योजना का लाभ देय नहीं होगा।

List of Documents Required for Ambedkar DBT Voucher Yojana

To apply online for Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024-25, applicant must upload the following documents:-
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र 
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र
  • अभ्यर्थी के जनाधार कार्ड, आधार कार्ड की प्रति
  • स्व घोषित आय प्रमाण पत्र की प्रति
  • अभ्यर्थी को अपने स्वयं के बैंक का नाम, खाता संख्या, बैंक आईएफएससी कोड, शाखा का नाम ऑनलाईन आवेदन पत्र में करना होगा
  • जिला स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत् होने का प्रमाण-पत्र
  • स्व प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण-पत्र किराये के रसीद की प्रति
  • गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति

Ambedkar DBT Voucher Yojana Online Registration / Application Form

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिए इच्छुक छात्रों को ई-मित्र / एसएसओ आईडी के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in एवं www.sje.rajasthan.gov.in पर जन आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। Rajasthan SSO ID portal registration and login has to be made to complete the Ambedkar DBT Voucher Yojana application form fillup process. Login page will open as default on homepage of Rajasthan SSO ID portal.
Then you can click at "Registration" tab to make Ambedkar DBT Voucher Yojana online registration.
आवेदन में अभ्यर्थियों को पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन के अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास निकालकर सुरक्षित रख ले.

Important Links for Ambedkar DBT Voucher Yojana


अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना Offline Application Form  

विद्यार्थी वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर आंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना आवेदन पत्र उपयुक्त पाये जाने पर अनुशंषा के साथ स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जावेगा। स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों की ऑनलाईन स्वीकृति कर निर्धारित राशि का भुगतान विद्यार्थी के खाते में डीबीटी की जावेगी.

स्वीकृतकर्ता अधिकारी 

योजनान्र्गत लाभान्वित किये जाने हेतु जिलेवार व वर्गद्वार लक्ष्यों के अनुरूप स्वीकृति संबंधित उप निदेशक/ सहायक निदेशक (जिलाधिकारी) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी की जावेगी।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Amount, Payment Process  

अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र में 2000 रूपये प्रतिमाह अधिकतम 10 माह के लिए देय होगी। अभ्यर्थी को मासिक (प्रतिमाह) भुगतान किया जायेगा। 

प्रक्रिया का विनिर्णय 

इस प्रक्रिया की व्याख्या आयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की जावेगी, वही अन्तिम एवं बाध्यकारी माती जावेगी। किसी भी विवाद में संबंधित विभाग के आयुक्त निदेशक का निर्णय अन्तिम होगा।

Post a Comment

0 Comments