पंजाब कैबिनेट ने राशन की होम डिलिवरी को मंजूरी पहले है दे दी थी। इसे मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) नाम दिया गया है। यह योजना श्री अरविन्द केजरीवाल जो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनके दिमाग की उपज है। इसे वह किन्ही कारणों से अपने राज्य में लागू नहीं करवा पाए थे पर उनकी तर्ज पर पंजाब सरकार ने CM Ghar Ghar Ration Scheme को लांच किया है। आइये अब इस Punjab Doorstep Delivery of Ration Scheme के बारे में सारी बातें जानते हैं।
पंजाब में रहनेवाले लोगों को आनेवाले दिनों में घर बैठे राशन मिलेगा यानी किसी को सरकारी राशन के लिए दुकान पर जाकर धक्के नहीं खाने होंगे। इस नयी राशन डिलीवरी योजना की विस्तार से जानकारी आपको देते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है की पंजाब राज्य के सभी गरीब परिवारों को राशन मिल सके और कोई भी व्यक्ति सस्ती दरों पर राशन से वंचित ना रहे।
पंजाब मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना 2023 (Punjab CM Ghar Ghar Ration Scheme)
पंजाब घर-घर राशन योजना 2023 उन लोगों के लिए है जिनका राशन कार्ड बना हुआ है। वे लोग जो सरकारी राशन की दुकान (PDS) से जाकर राशन लेते हैं वे Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana का फायदा उठा सकेंगे।
पंजाब Doorstep Delivery of Ration Scheme 2023 की घोषणा
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना घर-घर राशन अक्तूबर से शुरू होगी। पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने बताया कि 2 अक्तूबर से शुरू हो रही इस योजना से करीब एक करोड़ 54 लाख पंजाबियों को लाभ होगा जिससे उनके 175 लाख रुपये बचेंगे। मंत्री ने बताया कि आटा सात दिन से पुराना नहीं होगा, जबकि मार्केट में करीब एक से दो महीने पुराना आटा मिलता है। मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि चक्की में आटा पीसने के सात दिन के भीतर सभी घरों में उसकी डिलीवरी कर दी जाए, ताकि लोगों को ताजा आटा मिल सके, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ेगा।
मार्केट में भी आटा करीब एक से दो महीने पुराना होता है। पहले लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज लेने के लिए घंटों धूप में लाइन में खड़ा होना पड़ता था। फिर गेहूं लेने के बाद उसे पैसे और समय लगाकर पिसाना होता था। अब सीधे घर पर आटा मिलने से लोगों का समय, पैसा, मेहनत और ऊर्जा बचेगी। सरकार एफसीआई गोदामों से गेहूं उठाकर आटा चक्की को देगी। आटा चक्की के टेंडर का काम लगभग पूरा हो चुका है फिर आटे को हर घर में पहुंचाने का काम डिलीवरी पाट्नर्स का होगा। देश के कई बड़ी-बड़ी डिलिवरी कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया है। जल्द डिलिवरी पार्टनर का नाम फाइनल किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि डिलिवरी में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न हो, लोगों को शिकायत का कोई मौका न मिले, इसके लिए कैमरे की देखरेख में फ्लोर बैग की डिलीवरी का काम होगा। समय पर डिलिवरी हो सके इसके लिए डिलिवरी वैन को जीपीएस सिस्टम से लैस किया गया है। आजकल ऑनलाइन का जमाना है। लोगों के पास हमेशा नकद पैसा नहीं रहता है इसलिए, भुगतान के लिए डिजिटल पेंमेंट का विकल्प भी रखा गया है।
Background of Punjab Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana
जैसा की आप सभी लोग जानते है की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना को पंजाब से पहले दिल्ली के लिए लागू करने की तैयारी की गयी थी। यह योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, जो आम आदमी पार्टी के संस्थापक है, उनका सपना है अब उनकी पार्टी की पंजाब में सरकार आने पर उनकी पार्टी से सम्बंधित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे लांच किया है।श्री केजरीवाल ने कहा कि, व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि राजनीति में आने से पहले मैं और मनीष सिसोदिया जी "परिवर्तन" नाम की संस्था चलाया करते थे। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के अंदर गरीब लोगों के साथ और उनके हक के लिए काम किया करते थे। जब उनको राशन नहीं मिलता था तो उनको राशन दिलाने के लिए काम करते थे। सूचना का अधिकार (RTI) कानून का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हमने लोगों को राशन दिलवाने में किया। उन दिनों में लोगों का राशन चोरी हो जाया करता था और पूरा राशन नहीं मिलता था। सरकारी कागजात में तो एंट्री हो जाती थी कि हमने सबको राशन दे दिया और सब के फर्जी अंगूठे भी लग जाते थे।
आप पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल आगे बोले कि, जिस तरह हमने डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस ऑफर किया था इसी तरह से गवर्नेंस के क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ राशन बहुत बड़ा कदम होगा। इस योजना के लागू होने पर गरीब लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह राशन की होम डिलीवरी करना एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज्जत से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ।
0 Comments
You can leave your comment here