New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Free School Dress / Uniform Scheme in Rajasthan Budget 2024-25

Rajasthan Free School Dress / Uniform Scheme: **मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना राजस्थान 2024 के बारे में बताएंगे। राजस्थान सरकार की इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र, छात्राओं और कक्षा 9 से 12 की सभी छात्राओं को यूनिफार्म के सेट उपलब्ध कराये जाने हेतु 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको New Uniform Scheme के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Check recent announcement regarding Mukhyamantri Free School Uniform Yojana in Rajasthan Budget 2024-25.

Free Uniform Scheme in Rajasthan Budget 2024-25

While presenting the Rajasthan Budget 2024-25, FM said "आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्रायें विद्यालय में हीन भावना से ग्रस्त न हो तथा उन्हें भी शिक्षा हेतु आवश्यक स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म 'उपलब्ध हो सके, इस दृष्टि से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा नौ से बारहवीं तक की छात्राओं को आगामी वर्ष प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपये की सहायता प्रदान किये जाने की मैं, घोषणा करती हूँ। इस प्रकार लगभग 70 लाख (सत्तर लाख) विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे।"

About Rajasthan Free School Dress Scheme 2024  

राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रदेश के हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण (CM Free Uniform Distribution Scheme) का शुभारम्भ किया जा रहा है।

Rajasthan CM Free School Dress Scheme से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप आउट को रोकने में मदद मिलेगी।

Rajasthan Govt Free School Dress Scheme Launch 

राजस्थान का भविष्य स्वस्थ और शिक्षित हो, इसी सोच और विश्वास के साथ वित्त मंत्री ने 8 फ़रवरी 2024 को नयी योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना का नाम है - मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना. इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस के सेट उपलब्ध करवाने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

Overview of Rajasthan CM Free School Uniform Scheme 

Name of SchemeCM Free School Dress Scheme or Free Uniform Distribution Scheme 
in Hindiमुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना or फ्री स्कूल ड्रेस योजना
Implementing StateRajasthan
BenefitsEach student will get assistance to purchase uniform, school bag, books 
How much assistanceRs. 1000
BeneficiariesAll students of class 1st to 8th, girl students of class 9th to 12th
No of beneficiaries70 lakh
Date of Announcement8 February 2024
Who Announced ItFinance Minister while presenting Rajasthan Budget 2024-25
Implementation Year2024 and so on

Post a Comment

0 Comments