**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र के बारे में बताएंगे। PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan (PMGKRA) की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 जून 2020 को की गयी थी जिसे अब दोबारा शरू करने पर विचार किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत भारत के ग्रामीण इलाकों में कामकाज के अवसरों को बढ़ावा दिया जाना है। इस प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना से यह सुनिश्चित किया गया की कोरोना वैश्विक महामारी की अगली लहर के दौरान प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण युवकों को आजीविका के अवसर मिलें। PM Garib Kalyan Rojgar Yojana से जुडी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़ आदि की जानकारी हम आपको प्रदान करने जा रहे है। 
  

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana 2023  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान मुख्यत: देश के ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए बनाया गया है। यह अभियान 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना से 125 दिनों के भीतर भारत सरकार की लगभग 25 योजनाओं को 116 जिलों तक पहुंचाई जाएगी। इन सभी योजनाओं को सरकार "गरीब कल्याण रोजगार अभियान" के अंतर्गत एकत्रित करेगी ये योजनाएं सेचुरेशन लेवल पर आ जाएंगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए देश के प्रवासी मजदूरों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना आवेदन / पंजीकरण पत्र भरना होगा। इस Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Yojana के अंतर्गत लगभग 1 लाख करोड़ रूपये का खर्च सरकार द्वारा किया जायेगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान Latest Update 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana का आरंभ देश के सभी बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:-
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना देश के 116 जिलों में सक्रिय है।
  • इस PMGKRA योजना के अंतर्गत अब तक कुल Rs. 37,543 करोड़ खर्च किए गए हैं।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि जैसी योजनाओं से जोड़ा गया है जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।
  • 2022-23 में मनरेगा का बजट 73,000 करोड रुपए था जिसके अंतर्गत 9.51 करोड लोगों को रोजगार मिला।
  • सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर 1 लाख करोड़ रूपये खर्च करने की योजना बना रही है। 
देश के मजदूर और कामगार, अपने क्षेत्र में ही रहकर काम करना चाहते है तो उन्हें Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के तहत अपने ही क्षेत्र में हुनर और रूचि के अनुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा। जिससे ग्रामीण क्षत्रो में रोजगार आयाम खुल सके।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना Overview

Name of SchemePM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan (PMGKRA) or PM Garib Kalyan Rojgar Yojana
in Hindiप्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 
Announced byFinance Minister of India (Smt. Nirmala Sitharaman)
Launched byPM Narendra Modi
Launch Date20 June
BeneficiariesMigrant workers
ObjectivesTo provide employment opportunities to workers
Duration125 Days

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का उद्देश्य 

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे भारत देश के कोरोना वायरस का संकट दोबारा बना हुआ है जिसकी वजह से पूरे भारत देश में कामगारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। इस वजह से केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को दोबारा लागू करने का विचार कर रही है। कोरोना का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों पर पड़ता है जो कहीं दूसरी जगह काम करने गए होते है।  

अब केंद्र सरकार मजदूरों को उन्ही के घर के आसपास काम दिलाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पहले भी जो मजदूर काम की वजह से अन्य दूसरे राज्यों में रह रहे थे, उन्हें कोरोना की पहली 2 लहरों के समय रोजगार बंद होने की वजह से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की गयी थी। सबसे पहले, पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान को बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहार गांव से शुरू किया गया था। अब तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए इस योजना को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। 
इस अभियान के ज़रिये प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे और उनकी जीविका को सुधारा जायेगा। जिससे ये सभी मजदूर अपने घर के पास ही काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। ये अभियान 125 दिन तक चलेगा जिसे एक बड़े पैमाने पर लोग लाभान्वित होंगे। 
 

कौन से मंत्रालय / विभाग इसमें होंगे शामिल  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को 12 विभिन्न मंत्रालय / विभाग लागू करवाने में सहायक होंगे:-
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय (Rural Development Ministry) 
  • पंचायती राज मंत्रालय (Panchayati Raj Ministry)
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Road Transport & Highways Ministry)
  • खान मंत्रालय (Mines Ministry)
  • जल शक्ति मंत्रालय (Drinking Water & Sanitation Ministry)
  • पर्यावरण मंत्रालय (Environment Ministry)
  • रेलवे मंत्रालय (Railways Ministry)
  • पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय (Petroleum & Natural Gas Ministry)
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (New & Renewable Energy Ministry)
  • बॉर्डर सड़क मंत्रालय (Border Roads Ministry)
  • दूरसंचार मंत्रालय (Telecom Ministry)
  • Agriculture Ministry

कौन से राज्य / जिले लागू करेंगे प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 

कुल 6 राज्यों के 116 जिले जिनमे 27 आकांशी जिले है, वे इस अभियान को लागू करेंगे जिससे प्रवासी मजदूर लाभान्वित होंगे। ये 6 राज्यों के नाम इस प्रकार हैं:-
  1. बिहार - 32 जिले (12 आकंशात्मक जिले) 
  2. उत्तर प्रदेश - 31 जिले (5 आकंशात्मक जिले) 
  3. मध्य प्रदेश - 24 जिले (4 आकंशात्मक जिले)
  4. राजस्थान - 22 जिले (2 आकंशात्मक जिले)
  5. झारखण्ड - 3 जिले (3 आकंशात्मक जिले)
  6. ओडिशा - 4 जिले (1 आकंशात्मक जिले)
इन सभी चुने हुए जिलों के लगभग दो तिहाई प्रवासी मजदूर लाभान्वित होंगे। इस नए ग्रामीण कार्य योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों और गांव के युवाओं का सशक्तिकरण और आजीविका के अवसरों को प्रदान करना है। 

Works to be Done in PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan 

  • सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण
  • ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
  • 14वें एफसी फंड के तहत काम
  • राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों का निर्माण
  • जल संरक्षण और कटाई का काम
  • कुओं का निर्माण
  • वृक्षारोपण का काम
  • बागवानी
  • आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
  • ग्रामीण आवास कार्यों का निर्माण
  • ग्रामीण कनेक्टिविटी का काम
  • ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य
  • खेत तालाबों का निर्माण
  • पशु शेड का निर्माण
  • पोल्ट्री शेड का निर्माण
  • बकरी शेड का निर्माण
  • वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
  • रेलवे के तहत काम
  • Rurban Mission के तहत काम 
  • पीएम कुसुम के तहत काम
  • भारत नेट के तहत काम
  • CAMPA का वृक्षारोपण
  • पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत काम
  • लाइवलीहुड के लिए केवीके प्रशिक्षण
  • जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) काम

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लाभ 

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों को प्रदना किया जायेगा।
  • देश के 6 राज्यों के116 जिलों में 125 दिनों तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलेगा जायेगा इस अभियान के सरकारी तंत्र प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करेंगे।
  • इस अभियान के तहत 116 जिलों के 25 हजार मजदूरों को 125 दिनों का काम मुहैया जायेगा।
  • 6 राज्यों के 116 जिलों में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना को लागू किया जाएगा जिसमे बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिले शामिल हैं।
  • केंद्र सरकार द्वारा "गरीब कल्याण रोजगार अभियान" का बजट 1 लाख करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा है ।
  • PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, नैशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई. पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन आदि के काम कराए जाएंगे।
  • इस योजना का मकसद देश के ग्रामीण इलाकों में आजीविका के अवसर बढ़ाना और प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जरुरी दस्तावेज 

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने जिले के क्षेत्रीय श्रमिक विभाग में जाना होगा।
  • वहां से आपको PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan Application / Registration Form लेना होगा।
  • इस PMGKRA आवेदन / पंजीकरण पत्र को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • फिर आप पूरे भरे हुए PM Garib Kalyan Rojgar Yojana आवेदन फॉर्म को क्षेत्रीय श्रमिक विभाग में जमा कर सकते है। 
  • अब आपको एक Reference Number दिया जाएगा जिसे आपको संभाल कर रखना होगा। 
  • बाद में इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको "Apply Now" लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में आवेदन कर पाएंगे।

Launch of PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Web Portal

Union Minister for Rural Development Narendra Singh Tomar on 26 June 2020 has launched the web portal of the Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan through video conferencing from New Delhi. The PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Online Application / Registration Form is now available at the official website. It is the massive employment generation-cum-rural infrastructure creation programme of the Government of India which was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi on 20 June 2020. 

The main objective of Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Yojana is to provide employment to returnee migrant workers. The people who returned to the urban areas due situation arising out of the Covid-19 pandemic would be benefited. 
Mr Tomar expressed happiness at the launch of the portal which will provide information to the public about the various district-wise and scheme-wise components of the Abhiyaan.

मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ's) 

1. पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है ?
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

2. कितने राज्य / जिले इस अभियान को लागू करेंगे ?
इस अभियान को 6 राज्यों के 116 जिलों जिनमे 27 आकांशी जिले भी शामिल है, वो इस अभियान को लागू करेंगे। ये 6 राज्य हैं - बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, ओडिशा।

Contact information

हमने अपने इस लेख में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। ईमेल gkra-mord@nic.in है।