***मेरे प्यारे साथियों***आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना 2023 के बारे में बताएंगे। इस Mukhyamantri Nirman Shramik Pension Sahayata Yojana के अंतर्गत श्रमिकों को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको CG निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना की पूरी जानकारी देंगे, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना फॉर्म     

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना 2023 लांच 

राज्यसभा मैं नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार, 28 सितम्बर 2023, को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कृषक सह श्रमिक भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना की शुरुआत कर दी गयी है। 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा की "श्रमवीरों के हित में आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ। सांसद श्री मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माण श्रमिकों को जीवन पर्यंत प्रति माह 15 सौ रुपये की दी जाएगी पेंशन सहायता राशि"।

CG Nirman Shramik Pension Sahayata Overview

Name of schemeMukhyamantri Nirman Shramik Pension Sahayata Yojana
हिंदी मेंमुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना 
StateChhattisgarh
Scheme typePension scheme for construction workers
Pension amountRs. 1500
Disbursement of pensionOn a monthly basis 
Eligible candidatesConstruction workers who are registered for 10 years or completed 60 years of age
Who launched itCM Bhupesh Baghel and MP Mallikarjun Kharge

Number of Beneficiaries of CM Nirman Shramik Pension Sahayta Yojna

इस योजना के अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 साल की आयु पूरी कर चुके निर्माण श्रमिकों को जीवन पर्यंत प्रति माह 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी। सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए वितरण किया गया।