Yogi Yojana | Sarkari Yojana | PM Yojana Adda

Yogi Yojana List (All Sarkari Yojana at One Place)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

CG Rojgar Panjiyan 2024, Login at erojgar.cg.gov.in | E Rojgar Chhattisgarh Online Apply

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन, लॉगिन: CG Rojgar Panjiyan & Login process has been started at erojgar.cg.gov.in portal. All those candidates who are not registered in any employment exchange of Chhattisgarh state can now make CG Rojgar Panjiyan Online. In this article we will explain step by step procedure of how to make E Rojgar Panjiyan and E Rojgar Chhattisgarh Login, so read it till the end.

CG Rojgar Panjiyan & Login at erojgar.cg.gov.in Portal

  • First of all, visit the official website of छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग at https://erojgar.cg.gov.in/
  • At the homepage, click at "जॉब सीकर लॉग इन" tab or directly click https://erojgar.cg.gov.in/frmuserlogin.aspx 
  • Read 'ई-रोज़गार पोर्टल पर पंजीयन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश' and then hit at "Click Here to Proceed" link.
  • Upon clicking the link, the page to make E Rojgar Chhattisgarh Login will appear as shown below:-
  • If you are an existing user then enter User ID/Mobile Number, Password, Captcha and click "Login" button.
  • If you are a new user, then click "Register" link to open page to make E Rojgar CG Registration with Aadhar.
  • If you are already registered in any employment exchange in CG state then enter old registration number and click "विवरण प्राप्त करें" tab. However if you are not registered in any employment exchange of Chhattisgarh state, then click "नया पंजीयन" tab.
  • Enter mobile number, aadhar number and validate OTP. Then give authentication consent to make E Rojgar CG registration.
    

E Rojgar Chhattisgarh Online Apply Instructions

  • यदि आवेदक पूर्व से ही प्रदेश के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत है तो दोबारा नया पंजीयन न करें। यदि वह अपने पंजीयन में किसी प्रकार का अद्यतन (Update) अथवा नवीनीकरण (Renewal) करना चाहता है तो अपना पुराना पंजीयन क्रमांक डालकर आगे बढ़े।
  • यदि आवेदक प्रदेश के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पूर्व में पंजीकृत नहीं है, तो नया पंजीयन बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदक पोर्टल में पंजीयन हेतु अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर “मोबाईल ओ.टी.पी.भेजें” बटन पर क्लिक करें। तदुपरान्त मोबाईल पर प्राप्त ओ.टी.पी. की एंट्री कर “मोबाईल ओ.टी.पी. सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
  • मोबाईल ओ.टी.पी. सत्यापित होने के पश्चात् आधार नंबर एवं आधार के अनुसार अंग्रेजी में अपना नाम दर्ज करें | आधार प्रमाणीकरण हेतु सहमति देवें, तदुपरान्त “आधार ओ.टी.पी. भेजें” बटन पर क्लिक करें। आधार में दर्ज मोबाईल नंबर पर प्राप्त आधार ओ.टी.पी. की एंट्री कर “आधार ओ.टी.पी. सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
  • अन्य वांछित जानकारी भरकर “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करे। इसके पश्चात् आवेदक को नया पंजीयन क्रमांक प्राप्त होगा एवं आवेदक के मोबाईल पर ईरोजगार पोर्टल पर लॉग-इन करने हेतु यूजर आई.डी. (आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर) एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • ईरोजगार पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in पर लॉग-इन करने हेतु जॉब सीकर लॉग- इन पर क्लिक कर मोबाईल नंबर पर प्राप्त यूजर आई.डी. (आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर),पासवर्ड एवं captcha कोड की एंट्री कर Login पर क्लिक करना है।
  • लॉग-इनके पश्चात् आवेदक को अपना डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमे आवेदक अपना पंजीयन पहचान-पत्र (X-10) कभी भी कहीं से भी प्रिंट कर प्राप्त कर सकता है।इस पहचान पत्र पर जिला रोजगार अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आवेदक पोर्टल पर अपना लॉग इन करके अपनी जानकारी केवल एक ही बार सुधार सकता है।जिसमें से आधार नंबर,मोबाइल नंबर, नाम एवं जन्मतिथि में परिवर्तन नहीं किया जा सकता ।
  • यदि आवेदक को अपना नाम या जन्मतिथि सुधरवाना है,तोसम्बंधित जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क करना होगा ।
  • रोजगार कार्यालय भी एक बार ही किसी आवेदक के पंजीयन में सुधार कर सकते हैं | यदि त्रुटिवश रोजगार कार्यालय के द्वारा एक बार में ही सभी आवश्यक सुधार नहीं किये जा सके,तो रोजगार कार्यालय को संचालनालय स्तर पर अनुरोध करना होगा ।
  • रोजगार कार्यालय पुराने पोर्टल में पंजीकृत आवेदकोंकी जानकारी अपडेट करने के पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उस आवेदक का नवीनीकरणइस माह में नहीं किया जाना है| यदि आवेदक का नवीनीकरण इस माह में अथवा पिछले दो माहों में लंबित है तो उस आवेदक के लिए नवीनीकरण के विकल्प का चयन करें ।
  • यदि पंजीकृत आवेदक अपना पासवर्ड भूल गया हो तो उसे वेब पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in पर जाकर जॉब सीकर लॉग इन पर क्लिक कर Forget Password पर जाना होगा। तत्पश्चात् उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (user ID) पर OTP प्राप्त कर नया पासवर्ड बना सकता है।
For more details, visit the official website https://erojgar.cg.gov.in/

Post a Comment

0 Comments