हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना के अंतर्गत लगने वाले सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पंप (ट्यूबवेल) पहले से चल रही पीएम कुसुम योजना के तहत लगाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से लोग 3 HP से 10 HP के डीसी मोनोब्लॉक पंप / सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर पंप लगवा सकते हैं। तो आइए सोलर वाटर पंप पर सब्सिडी पाने के लिए कैसे और कहा आवेदन करना है, यह सबसे पहले हम आपको बताने जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको लागत मूल्य के साथ-साथ सब्सिडी पैटर्न के बारे में बतायेंगे।
क्या है Haryana Solar Pump Yojana 2023
किसानों को अब अपने खेतों की सिंचाई के लिए महंगा डीजल नहीं जलाना होगा। प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (PM-KUSUM) के तहत केंद्र और हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सोलर वाटर पंप देगी। Haryana Solar Water Pump Subsidy के अंतर्गत 75% सब्सिडी पर मिलने वाले इन सोलर पंपों के लिए आवेदन 20 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं। सभी पात्र किसानों को 3HP से 10HP क्षमता के सोलर वाटर पंप दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने साल 2022-2023 में तीसरी बार आवेदन निकाले हैं।
इस बार हरियाणा प्रदेश में 5614 सोलर वाटर पंप किसानों को दिए जाएंगे। 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Haryana Portal) पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसानों को देय राशि जमा करवाकर फीस वेलिडेट करानी होगी। Fees Validate होने के बाद ही आवेदन कंफर्म माना जाएगा।
ये किसान भर सकते हैं Haryana Solar Water Pump Subsidy Yojana फॉर्म
इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जिनके पास बिजली पंप का कनैक्शन न हो, किसान के पास कृषि भूमि का मालिकाना हक हो तथा किसान ने पहले सोलर पंप का कनैक्शन न ले रखा हो। जिन किसानों की भूमि डार्क जोन में आती है, वहां के ऐसे किसान को ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे जो सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका सिंचाई प्रणाली या फव्वारा सिंचाई प्रणाली का प्रयोग करने का शपथपत्र देगा.Haryana Solar Pump Subsidy Scheme के अंतर्गत 3 से 10 HP के मिलेंगे पंप
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 3 एचपी से लेकर 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप दिए जाएंगे।- 3 एचपी डीसी मोनोब्लॉक पंप लेने के लिए किसान को 45,075 रुपये जमा कराने होंगे।
- 3 एचपी सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर पंप के लिए 46,658 रुपये किसान को देने होंगे।
- 7.5 एचपी डीसी मोनोब्लॉक पंप के लिए 91,894 रुपये देने होंगे।
- 7.5 एचपी डीसी सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर पंप के लिए 92,007 रुपये देने होंगे।
- 10 एचपी डीसी मोनो ब्लॉक पंप के लिए 1,15,507 रुपये किसान को जमा कराने होंगे।
इस हरियाणा सौर जल पंप योजना के तहत, राज्य सरकार सौर जल पम्पिंग सिस्टम की स्थापना पर सब्सिडी प्रदान करेगा। ये स्थापनाएं प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा अभियान पीएम कुसुम योजना के तहत की जाएगी। लोग अब हरियाणा सौर जल पंप सब्सिडी योजना के लिए saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत इस सौर जल पंप स्थापना योजना के तहत,राज्य और केंद्रीय सब्सिडी प्रदान की जाएगी और किसान का हिस्सा कुल लागत का केवल 10% है। ये सौर जल पंप 10 मीटर, 30 मीटर और 50 मीटर की जल तालिका वाले स्थानों के लिए उपयुक्त है।
हरियाणा सोलर पंप योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान को कुछ कागजात देने होंगे:-- परिवार पहचान-पत्र,
- जमीन की फर्द,
- बैंक खाता
- आधार कार्ड
आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे और कॉमन सर्विस सेंटर से ही फॉर्म भरे जाएंगे.
Akshay Urja Bhawan, Institutional Plot No. 1, Sector-17, Panchkula
Phone number : 0172-2585733, 2585433, EPBX: 0172-2587233, 2587833 (Extn.-110)
Fax No. 0172-2564433
Email: hareda@chd.nic.in Official Website: www.hareda.gov.in
हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन फॉर्म
जो लोग अपने खेत में सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पंप (ट्यूबवेल / सबमर्सिबल) लगवाने के लिए इच्छुक है, वो हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना के लिए पंजीकरण / आवेदन पत्र भर सकते है। हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है:-
- सबसे पहले आधिकारिक अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर "New User ? Register Here" पर क्लिक करे जो "Sign In Here" अनुभाग के नीचे दिया गया है:-
- तदनुसार, हरियाणा सौर ऊर्जा पानी पंप सब्सिडी योजना नागरिक पंजीकरण पेज नीचे दिखाए अनुसार दिखाई देगा:-
- यहां उम्मीदवार अपना पूरा विवरण दर्ज कर सकते है और पीएम कुसुम योजना के तहत सौर वाटर पम्पिंग स्कीम पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "Validate" बटन पर क्लिक कर सकते है।
- बाद में उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके "Login" कर सकते है। फिर उम्मीदवार "Apply for Services" अनुभाग पर जाकर "View All Available Services" पर क्लिक कर सकते है। सर्च बॉक्स में अगला "solar water pump" लिखे।
- तब उम्मीदवार सेवा नाम सेक्शन के तहत "Application For Solar Water Pumping Scheme" पर क्लिक कर सकते है जिससे आपको farmer declaration form download करना है।
- तदनुसार "Proceed to Apply" करने पर हरियाणा पीएम कुसुम सौर जल पंप सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म खुलेगा जैसे नीचे दिखाया गया है:-
- यहां उम्मीदवार स्टीक रूप से सभी विवरण दर्ज कर सकते है और पीएम कुसुम योजना के तहत हरियाणा में सौर जल पम्पिंग योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "Submit" बटन पर क्लिक कर सकते है।
राज्य सरकार 3 हॉर्सपावर और 10 हॉर्सपावर के सोलर वाटर पंप को बढ़ावा देने के लिए 90% सब्सिडी देने की तैयारी में है। इस पहल के तहत, किसानों को सिर्फ 10% लागत वहन करने की आवश्यकता होगी। सौर जल पम्पिंग सिस्टम बिजली पर बहुत निर्भरता के बिना खेती की जरूरतों के लिए पानी की उपलब्धता प्रदान करने में सक्षम है। सौर ऊर्जा का एक साफ और हरा स्त्रोत है।
हरियाणा सौर जल पंप योजना 2022-2023 कार्यान्वयन दिशानिर्देश
सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हरियाणा सौर जल पंप योजना 2022-2023 के कार्यान्वयन के दिशा-निर्देशों की जांच कर सकते है:-
इस हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना के अंतर्गत संपूर्ण दिशानिर्देश PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
हरियाणा सौर ऊर्जा पानी पंप सब्सिडी योजना के लाभ
सोलर वाटर पंप स्कीम के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:- - राज्य में सीमित बंजर भूमि की ध्यान में रखते हुए सरकार का जोर नेट मीटरिंग के साथ रूफटॉप सोलर संयंत्रों लोकप्रिय बनाना है। जो ना ही केवल उप्योगताओ को अन्य क्षेत्रों की ऊर्जा आवश्यकता को भी पूरा करने में मदद करेगा।
- लगभग 5 एकड़ भूमि के लिए (1 mw) मेगा वाट के सोलर संयंत्र की आवश्यकता होती है।
- हरियाणा नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग ने राज्य में 70 मेगावाट का रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा है।
- इतने बड़े कार्यकर्म के कार्यन्वयन में भारी प्रयास शामिल है। जिसके लिए सब्सिडी के अनुमोदन और वितरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली उपयोगी होगी।
- राज्य में सीमित बंजर भूमि की ध्यान में रखते हुए सरकार का जोर नेट मीटरिंग के साथ रूफटॉप सोलर संयंत्रों लोकप्रिय बनाना है। जो ना ही केवल उप्योगताओ को अन्य क्षेत्रों की ऊर्जा आवश्यकता को भी पूरा करने में मदद करेगा।
- लगभग 5 एकड़ भूमि के लिए (1 mw) मेगा वाट के सोलर संयंत्र की आवश्यकता होती है।
- हरियाणा नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग ने राज्य में 70 मेगावाट का रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा है।
- इतने बड़े कार्यकर्म के कार्यन्वयन में भारी प्रयास शामिल है। जिसके लिए सब्सिडी के अनुमोदन और वितरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली उपयोगी होगी।
सौर जल हीटर प्रणाली योजना
सौर जल हीटर प्रणाली एक ऐसा उपकरण है जो सौर ऊर्जा का उपयोग करके नहाने, धुलाई, सफाई आदि के लिए गर्म पानी प्रदान करता है। इसे आमतौर पर छत पर स्थापित किया जाता है या यह सूर्य का प्रकाश उपलब्ध होता है। सोलर वाटर हीटर से दिन के दौरान गर्म पानी करके उसे बाद में उपयोग के लिए टैंक में जमा किया जा सकता है।
ऐसे स्थानों पर जहां पानी खारा होता है और क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होती है। अगर FPCआधारित प्रणाली स्थापित की जा रही है,तो इसे हीट एक्सचेंजर के साथ होना चाहिए क्योकि यह सौर क्लेक्टरो के तांबा ट्यूबों में पैमाने पर जमाव से बचाएगा ETC आधारित प्रणालियां पानी के बहाव को अवरुद्ध नहीं करेगी,लेकिन कांच ट्यूबों की आंतरिक सतह पर नमक सामग्री के जमाव के कारण इसका प्रदर्शन कम हो सकता है। जिसे साल में एक बार आसानी से साफ किया जा सकता है।
सन्दर्भ
Department of New & Renewable Energy, HaryanaAkshay Urja Bhawan, Institutional Plot No. 1, Sector-17, Panchkula
Phone number : 0172-2585733, 2585433, EPBX: 0172-2587233, 2587833 (Extn.-110)
Fax No. 0172-2564433
Email: hareda@chd.nic.in Official Website: www.hareda.gov.in
0 Comments
You can leave your comment here