**मेरे प्यारे साथियो** आज हम आपको छत्तीसगढ़ नए राशन कार्ड की सूची (Chhattisgarh new ration card list 2023) के बारे में बताएंगे। छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2023 (जिला / ग्राम पंचायत / गांव वार लिस्ट) अब आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर उपलब्ध है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पोर्टल से लोग अब नयी CG राशन कार्ड लिस्ट (ब्लॉक / ग्राम पंचायत वार) में अपना नाम ऑनलाइन ही ढूंढ सकते है।
आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे की आप घर बैठे आसानी से किस प्रकार छत्तीसगढ़ नयी पीडीएस CGFSA रिपोर्ट ऑनलाइन (New PDS CGFSA Report Online) देख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अमीर या गरीब हो उसका राशन कार्ड बना होता है, इस वेबसाइट के द्वारा आप अपना नाम नयी छत्तीसगढ़ NFSA लाभार्थी सूची में देख सकते है। जिस भी व्यक्ति का नाम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 में शामिल नहीं है, उन्हें अब घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसे सभी लोग अब नए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) भर सकते हैं। 

राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिससे राज्य शासन द्वारा लागू किया गया है। राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य मुख्य PDS दुकानों से सही या कम मूल्य पर जरुरी सामान (जैसे आटा, चावल, दाल) खरीदने के लिए किया जाता है। राशन कार्ड धारकों को कमाने के आधार पर राशन उत्पादन की पूर्ति की जाती है। 

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची (CG Ration Card List) 2023 

साथियों, आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड को देखने के लिए बार-बार पंचायत दफ़्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, या फिर पंच प्रधानो के पास जाना पड़ता था या कंप्यूटर की दुकान पर जाना पड़ता था। अब आपको इन सब जगहों पर जाकर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और ना ही आपका समय ख़राब होगा। आप बस घर बैठे अपने मोबाइल पर या कंप्यूटर पर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची (CG Ration Card List) 2022 को देख सकते है। हम आपको बता दे की इसमें आप क्या-क्या चेक कर सकते है। 
  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हितग्राहियों की पूरी जानकारी
  • ग्रामवार /वार्डवार सूची 
  • उचित मूल्य दुकान वार राशन कार्ड
  • जाति /संवर्ग वार की जानकारी 
इसके लिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा है तो जल्दी कीजिए और देखिए छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम। 

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें  

आइए साथियो अब हम शुरू करते है की आप किस प्रकार से घर बैठे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची को चेक कर सकते है कि आपका उसमे नाम आया है या नहीं आया। 
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ पर जाइये। 
  • अब आपके सामने बहुत से विकल्प आएंगे जिनमे आपको "छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 - ऑनलाइन" पर क्लिक करे जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-
  • अब राशन कार्ड मॉड्यूल का पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • यहाँ पर आपको "राशनकार्ड की जानकारी देखें" लिंक पर क्लिक करें। 
  • डायरेक्ट लिंक - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/RptRationCardSearch.aspx   
  • इसके बाद छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की जानकारी का पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार दिखेगा:-
  • यहाँ पर लोगों को अपना राशन कार्ड नंबर डालना होगा और फिर "खोजें" बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद व्यक्ति CG राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम व पूरी जानकारी चेक कर सकते है:-
  • इस पेज पर आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। तो देखा अपने, कितनी आसानी से आप ऑनलाइन घर बैठे ही छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम व परिवार के सदस्यों की जानकारी देख सकते है। 

माह मार्च 2023 में आबंटित खाद्यान्न हेतु दुकानवार वितरण की सूची

माह मार्च 2023 में आबंटित खाद्यान्न हेतु दुकानवार वितरण की सूची इस लिंक से चेक कर सकते हैं - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RCDistributionListAdditionalNov.aspx

इस लिंक पर क्लिक करने से CG Ration Card Distribution List Additional पेज खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:
इस पेज पर जिला, क्षेत्र (शहरी / ग्रामीण), नगरीय निकाय / विकासखंड व अन्य जानकारी डालकर इस महीने में राशन कार्ड आवंटन की स्तिथि देखें।

COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्‍त्‍योदय राशनकार्डो की जानकारी 

COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्‍त्‍योदय राशनकार्डो की जानकारी जिनकी उम्र 18 से 44 के बीच है (उम्र की गणना 01.01.2022 से) चेक करने के लिए क्लिक करें - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/CovidVac21.aspx

इस लिंक पर क्लिक करने पर COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्‍त्‍योदय राशनकार्डो की जानकारी खोजने का पेज दिखाई देगा:-
इस पेज पर जिला, क्षेत्र (शहरी / ग्रामीण), नगरीय निकाय / विकासखंड, वार्ड / पंचायत, कार्ड का प्रकार डालें और जानकारी देखें बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप COVID VACCINE हेतु एपीएल/बीपीएल/अन्‍त्‍योदय राशनकार्डो की जानकारी जिनकी उम्र 18 से 44 के बीच है देख सकते हैं।

आधार एंट्री की जानकारी

खाद्य सीजी पोर्टल पर आधार एंट्री की जानकारी (Khadya CG Ration Card Report Aadhar Data Entry) खोजने का लिंक - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/Rpt_AadharDataEntry.aspx
 
खाद्य छत्तीसगढ़ पोर्टल पर आधार एंट्री की जानकारी (22/6/2020) से अब तक खोजने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
आधार एंट्री की जानकारी (22/6/2020) से अब तक (प्रमाणीकरण में त्रुटिपूर्ण पाए गए आधार में सुधार) [Khadya CG Ration Card Report Rejected Aadhar Entry] करने के लिए लिंक - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/Rpt_RejectedAadharEntry.aspx
   
सत्यापन में गलत पायें गए आधार की जानकारी देखे [Khadya CG Ration Card Report False Aadhaar Entry] - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/Rpt_FalseAadharEntry.aspx. इस लिंक के द्वारा आधार एंट्री की जानकारी (22/6/2020) से अब तक ( ऐसे आधार जो सत्यापन में गलत पाये गये थे) देख सकते हैं। 

राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रगति रिपोर्ट (दुकान / वार्ड / पंचायत वार)

राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रगति रिपोर्ट (दुकान वार) - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RptNavnikaranRcCount.aspx  

राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रगति रिपोर्ट (वार्ड / पंचायत वार) - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RptNavnikaranRcCountWP.aspx 
            

मुख्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न 

1) क्या छत्तीसगढ़ राज्य की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है ?
जी हाँ ,आप कही से भी बड़ी आसानी से छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है। केवल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत रहेगी। 
2) अगर सूची में नाम नहीं है तो क्या  करे ?
अगर अपने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो दस से पंद्रह दिनों का इन्तजार करे। अगर आवेदन स्वीकार लिया गया होगा तो इतने दिनों में आपका नाम सूची में दिखने लगेगा। अगर आपका नाम पहले सूची में था पर अब नहीं है तो प्रधान से संपर्क करे। 
3) राशन कार्ड सूची में दिखाई गई जानकारी में कोई गलती है तो क्या करे ?
अगर आपको लगता है की दिखाई गई जानकारी में कोई गलती है या आपका नाम नहीं दिख रहा तो छत्तीसगढ़ राशन कार्ड विभाग से संपर्क करे। 

BPL पीडीऍफ़ वितरण हेतु पावती (वार्ड/पंचायत वॉर) - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RC_PDFPrintRenewalListWPWise.aspx 
बनाये जा रहे एपीएल राशनकार्डो की संख्यात्मक जानकारी (दुकान वार) - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RptRcAplCardProgress.aspx
APL पीडीऍफ़ वितरण हेतु पावती  (वार्ड/पंचायत वॉर) - https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RC_AplCardsWPWise.aspx