आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020-2021 (RTE Rajasthan Admission 2020-21) ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया rte.raj.nic.in पर शुरू हो चुकी है। **मेरे प्यारे साथियों** आज हम राजस्थान के छात्रों और छात्राओं के लिए आरटीई राजस्थान 2020 प्रवेश रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बारे में बताएंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवार जो आरटीई अधिनियम 2009 के तहत 25% आरक्षित सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। याद रखें की आरटीई प्रवेश के अंतर्गत सभी प्राइवेट / सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए सीट रिज़र्व होती है और प्रवेश निःशुल्क होता है। रटे राजस्थान एडमिशन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म 9 जुलाई 2020 (शुरुआत तारीख) और 24 जुलाई 2020 (अंतिम तिथि) के बीच कर सकते हैं। आइए हम आपको आरटीई राजस्थान एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में जैसे कि स्कूल लिस्ट, योग्यता, पंजीकरण, दस्तावेजों की सूची, महत्वपूर्ण जानकारी देते है।
आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। Right to Education एक तरह की सरकारी योजना है, जो बच्चों को पढ़ाई प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। राजस्थान की राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों को आरटीई राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश 2020-2021 की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित कर रही है। इस अधिनियम में राजस्थान के कई शहरो में स्थित प्रतिष्ठित स्कूलों में बच्ची को प्रवेश पाने के लिए 25 %आरक्षण का कोटा है। RTE Rajasthan Admission Online Registration / Application Form 2020 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट rte.raj.nic.in पर सत्र 2020-21 दिशा निर्देश, आरटीइ टाईम फ्रेम, छात्र ऑनलाइन आवेदन व अन्य जानकारी उपलब्ध है।
आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020-2021 के लिए स्कूल की तरफ से किये जाने वाले ऑनलाइन पंजीकरण खत्म हो गए है और छात्रों के पंजीकरण शुरू हो चुके है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2020 से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आरटीई राजस्थान प्रवेश के लिए ऑनलइन आवेदन कर सकते है।
आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020-21 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म
RTE Online Admission Form 2020 -21 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप्स नीचे दिए गए है:-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले RTE ऑफिसियल वेबसाइट rte.raj.nic.in पर जाना होगा।
- इस प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर "आर.टी.ई" टैब पर क्लिक करना होगा या सीधा http://rajpsp.nic.in/PSP2/Home/Home.aspx पर क्लिक करें।
- जिसके बाद वेबसाइट के मुख्य पेज पर "Quick Links" के सेक्शन में "छात्र ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करना होगा या सीधे http://rajpsp.nic.in/PSP2/Home/StudentApplyOnline.aspx लिंक पर क्लिक करे:-
- इसके बाद आरटीई राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भरने का पेज खुल जाएगा।
- नये उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद ही वे RTE Online Admission Form भर सकेंगे।रजिस्ट्रेशन करने के लिए "ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे" बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर ले। रटे राजस्थान के बारे में जानकारी पढ़ ले और "आगे जाएं" बटन पर करते हुए आगे बढ़ते चले।
- इस पेज में दिए अनुसार प्रवेश के लिए पात्रता की जांच कर सकते है जो पूरी होने के बाद एक पेज खुलेगा जहां पर आरटीई राजस्थान एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा:-
- इस फॉर्म में जानकारी भरने के बाद "पात्रता जांचे" बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आरटीइ राजस्थान प्रवेश ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
- उम्मीदवार अपने द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की समीक्षा कर लेने के बाद अंत में "Submit" बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण पूरा कर सकते है।
इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के माध्यम से RTE Rajasthan Application Form Format Download कर सकते है - https://rte.raj.nic.in/Home/DownloadApplicationForm.aspx
आरटीई राजस्थान के तहत कौन से बालक निःशुल्क स्कूली शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं (आवेदन पात्रता)
- अनुसूचित जाति के बालक।
- अनुसूचित जन जाति के बालक।
- अनाथ बालक।
- एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक।
- युद्ध विधवा के बालक।
- निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों।
- पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है।
- ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है।
आरटीई राजस्थान एडमिशन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
- बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
- एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
- युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
- बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
- बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।
शिक्षा का अधिकार-आरटीई अधिनियम,2009 का मुख्य उद्देश्य 14 साल से कम आयु के छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना है। वे छात्र जो पात्रता मानदंडों को पूरा करता है,केंद्र सरकार छात्रों के लिए कक्षा 8वी तक अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 25 %सीटें आरक्षित करती है।
आरटीई प्रवेश 2020-21 राजस्थान - स्कूलों की सूची
उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्कूल की सूची ऑनलाइन भी देख सकते है। स्कूल की डिटेल देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर सकते है - https://rte.raj.nic.in/Home/SearchSchoolDetails.aspx इस लिंक पर क्लिक करने के बाद School List Page for RTE Rajasthan Admission 2020 21 खुल जायेगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
यहां पर उम्मीदवारो को जिला, ग्राम, वार्ड, ब्लॉक चुन कर "खोजे" बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद स्कूलों की सूची उसके सामने आ जाएगी।
राजस्थान रटे एडमिशन टाइम फ्रेम
आरटीई राजस्थान एडमिशन टाइम फ्रेम देखने के लिए http://rajpsp.nic.in/PSP2/Home/TimeFrame.aspx लिंक पर जाएं:-
आरटीइ राजस्थान सत्र 2020-21 दिशा निर्देश - https://rte.raj.nic.in/Home/RTEDishaNirdesh2020_21.aspx
0 Comments