RTE Rajasthan Admission 2024-25 Apply Online
Rajasthan RTE Admission 2024 Online Registration / Application Form
Steps to fill Rajasthan RTE Online Admission Form 2024-25 are given here:-
- First of all, go to Rajasthan Private School Portal (PSP 2 official website) at https://rajpsp.nic.in/PSP2/Home/PrivateSchoolPortal.aspx
- Once you reach homepage of PSP portal, click "आर.टी.ई" tab or https://rajpsp.nic.in/PSP2/Home/Home.aspx
- Scroll over to "Quick Links" section and click "छात्र ऑनलाइन आवेदन" link or https://rajpsp.nic.in/PSP2/Auth/RTE_PP/StudentApplyOnline_PP.aspx link.
- Then page to apply online for Rajasthan RTE admission 2024-25 will open.
- New users will have to make registration first to proceed to filling Rajasthan RTE online admission form. For this, applicants can click "ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे" link.
- Then check eligibility first as shown in image to proceed to fill RTE Rajasthan Admission online registration form.
- After checking eligibility, the RTE Rajasthan Admission 2024-25 online application form will open.
- Fill the Rajasthan RTE admission online registration / form, review the details entered and click "Submit" button to complete apply online process.
Important Information Regarding RTE School Admission Rajasthan
- अभिभावक विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन मे अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते है।
- जाति, निवास स्थान, बीपीएल सूची, विकलांगता के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
- विद्यालय/विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य विवरण के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम, एडमिशन कक्षा का चयन कर डाटा सुरक्षित करें, तत्पश्चात विद्यालय/विद्यालयों का चयन कर डाटा सेव करें तथा एडमिशन फॉर्म को 'फाइनल लॉक' बटन पर क्लिक कर लॉक करें।
Eligibility Criteria for Rajasthan RTE Online Admission
- अनुसूचित जाति के बालक।
- अनुसूचित जन जाति के बालक।
- अनाथ बालक।
- एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक।
- युद्ध विधवा के बालक।
- निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों।
- पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है।
- ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है।
List of Documents Required for RTE School Admissions in Rajasthan
- अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
- बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
- एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
- युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
- बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
- बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।
शिक्षा का अधिकार-आरटीई अधिनियम, 2009 का मुख्य उद्देश्य 14 साल से कम आयु के छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना है। वे छात्र जो पात्रता मानदंडों को पूरा करता है,केंद्र सरकार छात्रों के लिए कक्षा 8वी तक अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 25% सीटें आरक्षित करती है।
List of Schools for RTE Admission 2024-25 Rajasthan
उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्कूल की सूची ऑनलाइन भी देख सकते है। स्कूल की डिटेल देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर सकते है - https://rajpsp.nic.in/PSP2/Auth/RTE_PP/Rpt_SchoolListbyEntryClass.aspx. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद School List Page for RTE Rajasthan Admission 2024 25 खुल जायेगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
यहां पर उम्मीदवारो को जिला, ग्राम, वार्ड, ब्लॉक चुन कर "खोजे" बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद स्कूलों की सूची उसके सामने आ जाएगी।