Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023 online application form at chiranjeevi.rajasthan.gov.in, apply online, check empanelled hospital list, registration status. मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना 2023 के बारे में बताएंगे। राजस्थान राज्य के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 1 मई 2021 से पूरे राज्य में लागू कर दी गयी है। इस भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत स्वयं के द्वारा पंजीकरण (registration) करवाने हेतु प्रक्रिया यहाँ पर बताई गयी है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप चिरंजिवी योजना आवेदन पत्र, सहायता हेतु मोबाइल नंबर, अस्पतालों की सूची, इलाज के पैकेज, रजिस्ट्रेशन की स्तिथि के बारे में जान सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - राजस्थान बजट 2023-2024
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा करता हूँ।
- इसके साथ ही, वर्तमान में इस लाभ को निःशुल्क प्राप्त करने वाले परिवारों का दायरा बढ़ाते हुए सभी EWS परिवारों को भी चिरंजीवी योजना का लाभ निःशुल्क दिया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा वर्ष 2021-22 के बजट में की थी। सीएम चिरंजीवी योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को नयी घोषणा के अनुसार 25 लाख रूपये तक के फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी, पहले यह राशि 10 लाख प्रति परिवार थी। यह मुफ्त इलाज बिलकुल कैशलेस और पेपरलेस होगा। सभी निवासी किसी भी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकेंगे। मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट - chiranjeevi.rajasthan.gov.inराजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष 25 लाख रुपए के चिकित्सा बीमा का लाभ. राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश में 788 सरकारी और 625 प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक लिंक chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "Online Registration" लिंक पर क्लिक करें।
- सीधा लिंक - http://abmgrsbyapp.health.rajasthan.gov.in/BSBY/
- इस लिंक पर क्लिक करने से "ABMGRSBY Portal पर लॉग इन करने के लिए दिशा निर्देश" का पेज खुल जाएगा। इन्हे आप ध्यान से पढ़ें, यहाँ पर इसका चित्र दिखाया गया है:-
- यहाँ पर आप "Redirect to SSO" बटन पर क्लिक करें जिससे SSO ID पोर्टल खुल जाएगा जिसपर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, SSO ID Registration Link - https://sso.rajasthan.gov.in/register:-
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोगों को SSO ID लॉगिन (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) करना होगा जिसे यहाँ पर देखिये
- SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात ABMGRSBY Application के लिंक पर क्लिक करें |
- अगर आपके पास अपना पुराना User Name और Password है तो “Existing User” पर क्लिक करें अथवा “New User” पर क्लिक करें |
- अगर आप अपना पुराना User Name या Password भूल गए हैं तो Password रिसेट कराने के लिए itcell-rshaa@gov.in पर ईमेल करें
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
- आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है।
- Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
- परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
- Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Self Registration Process PDF - https://health.rajasthan.gov.in/content/dam/doitassets/Medical-and-Health-Portal/Bhamashah-Swasthya-Bima-Yojana/pdf/Chiranjeevi.pdf
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना की खास बातें
- योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी।
- अन्य परिवार 850 रूपए प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी परिवार
- कृषक (लघु और सीमांत) (नि:शुल्क)
- संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी) (नि:शुल्क)
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) (नि:शुल्क)
- सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार (नि:शुल्क)
- निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia (नि:शुल्क)
- नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण की स्तिथि जानें
- सबसे पहले राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर जाएं।
- होमपेज पर “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” नाम के सेक्शन के अंतर्गत अपना जन आधार नंबर दर्ज करें जैसा यहाँ पर दिखाया गया है।
- जन आधार कार्ड नंबर डालकर “सर्च” करने पर आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना आवेदन स्तिथि दिखाई दे जाएगी।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अस्पतालों की सूची (Hospital List)
- मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्व चिकित्सालयो की सूची देखने हेतु यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करे - MCSBY Hospitals List
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अस्पतालों की सूची देखने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
- इस पेज पर जिले के नाम पर क्लिक करके मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना सूचीबद्ध हॉस्पिटल लिस्ट देखने का पेज खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
- यहाँ पर आप अपने सभी नजदीकी अस्पतालों का नाम देख सकते है जो चिरंजीवी योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं।
राजस्थान चिरंजीवी योजनान्तर्गत पात्रता
योजनान्तर्गत पात्र परिवार दो प्रकार की श्रेणियों में विभक्त किया गया है:-- निशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी:- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/ सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह टाशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।
- रु 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-राज्य केचे परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नहीं आते एवं सरकारी कर्मचारी / पेंशनर नहीं है तथा मेडिकल अटेडेस रुल्स के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं वे निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रु 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
0 Comments
You can leave your comment here