राजस्थान देवस्थान डिपार्टमेंट पोर्टल | वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पंजीकरण Rajasthan | राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान 2022-2023. Devasthan Department of Rajasthan govt is inviting Varishtha Nagrik Tirth Yatra Yojana Online Application Form 2023 at devasthan.rajasthan.gov.in. Download Rajasthan Senior Citizen Pilgrimage scheme medical certificate PDF, check eligibility for registration and apply online before last date.
 
राजस्थान मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है। 

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana in Rajasthan Budget 2023-24

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 10 फ़रवरी 2023 को राजस्थान बजट 2023-24 पेश किया। अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की "हमारे द्वारा शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत इस वर्ष में 20 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा करवायी जा रही है। इस योजना के प्रति वृद्धजनों ने अपार उत्साह दिखाया है तथा अभी लगभग एक लाख प्रार्थना पत्र pending है। आगामी 2 वर्षों में इन सभी वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा करवाये जाने की घोषणा करता हूँ। साथ ही, इस योजना में नये तीर्थ स्थल अयोध्या-उत्तरप्रदेश, सम्मेद शिखर, वैद्यनाथ महादेव ज्योतिलिंग झारखण्ड, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग नासिक महाराष्ट्र एवं श्रवणबेलगोला कर्नाटक भी शामिल किये जाने प्रस्तावित हैं।"

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पंजीकरण 2023  

  • सबसे पहले राजस्थान देवस्थान डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर "वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें। 
  • Rajasthan Varishtha Nagrik Tirth Yatra Yojana Apply Online Link - https://edevasthan.rajasthan.gov.in/Lottery/LotteryApplicationFormNew.aspx?mnuId=z0T8opuAGyY= 
  • इस लिंक पर क्लिक करने से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा:-
  • आवेदक का जन आधार कार्ड धारक होना आवश्यक है। यदि जनआधार नहीं बना है तो इस लिंक पर क्लिक करें - https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard
  • आवेदक जनआधार ID से रसीद का नंबर भी खोज सकते हैं तथा भामाशाह ID से भी जनआधार नंबर खोज सकते है। 
  • साथ ही देवस्थान राजस्थान पोर्टल पर new registration के साथ साथ print registration, get application number की सुविधा भी उपलब्ध है।  

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2023 ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता 

  • राजस्थान का मूल निवासी हो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का हो। (60 वर्ष आयु की गणना 1 अप्रैल, 2023 को आधार मान कर की जायेगी।)
  • आवेदक आयकरदाता न हो।
  • आवेदक द्वारा पूर्व में देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ नहीं उठाया गया हो।
  • इस योजना के अन्तर्गत, पूर्व में यात्रा न किये जाने संबंधी आशय का स्वः घोषणा पत्र (Self Declaration) यात्री को देना होगा। यदि किसी भी समय यह पाया गया कि यात्री द्वारा इस शर्त का उल्लंघन किया गया है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।।
  • भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक एवं जीवनसाथी /सहायक यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टी०बी०, कंजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, Coronary अपर्याप्ता, Coronary thrombosis मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो।
  • वरिष्ठ नागरिक को, आवेदन पत्र के साथ चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित यात्रा हेतु शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है। (यह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरते समय ही अपलोड किया जाना है)
  • यात्री एवं जीवनसाथी /सहायक के कोविड -19 टीकाकरण की दोनों डोज लगा होना स्वास्थय की दृस्टि से उपयुक्त होगा।
  • किन्ही परिस्थितयों में रेल एवं हवाई यात्रा के दौरान स्थान रिक्त रहने पर आवश्यकता अनुसार ऐसे इच्छुक पात्र व्यक्ति जिन्होनें आवेदन किया हो, लेकिन अन्यथा यात्रा के पात्र है, ऐसे व्यक्ति को रिक्त रही सीटों पर यात्रा पर जाने हेतु सम्पूर्ण रिकॉर्ड एवं ऑनलाइन इंद्राज कराने के उपरांत अनुमत करने का अधिकार आयुक्त, देवस्‍थान विभाग को होगा।
  • वे आवेदक जो विगत वर्षों में लॉटरी में चयनित हो चुके थे, लेकिन यात्रा के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद भी उनके द्वारा यात्रा सम्पन्न नहीं की गई, ऐसे पूर्व आवेदक भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना चिकित्सा प्रमाण पत्र 2023

  • सबसे पहले राजस्थान देवस्थान डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर "चिकित्सा प्रमाण पत्र रिक्त प्रारूप (वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वर्ष 2023)" लिंक पर क्लिक करें। 
  • Rajasthan Varishtha Nagrik Tirth Yatra Yojana Medical Certificate Format Link - Devasthan Rajasthan_Medical_Certificate_Format.pdf
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर चिकित्सीय प्रमाण पत्र (आवेदक / जीवनसाथी / सहायक के लिए) खुल जाएगा:-
  • मेडिकल प्रमाण पत्र भरकर सम्बंधित अधिकारी को जमा करने पर ही आवेदक वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए पात्र माना जाएगा। 
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2023 संपर्क सूत्र - Devasthan_Rajasthan_VNTYY_Contact_details 

यात्रा हेतु आवेदन करने हेतु पोर्टल का लिंक :- https://edevasthan.rajasthan.gov.in/Forms/Home.aspx