New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan 2024 Apply Online, Job Card Details at irgyurban.rajasthan.gov.in

मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2024 application form के बारे में बताएंगे। राज्य सरकार ने Indira Gandhi Shahari rozgar Yojana Rajasthan में कार्य हेतु ऑनलाइन आवेदन (apply online) के लिए irgyurban.rajasthan.gov.in पोर्टल शुरू कर दिया है। अब आप आसानी से Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Form PDF डाउनलोड कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी शहरी क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति 100 दिन के निश्चित काम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

क्या है इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2024 राजस्थान

राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर बजट घोषणा के अनुरूप शहरों में भी अब रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गयी है। इस योजना से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को जीवनयापन करने में मदद मिलेगी।

Indira Gandhi Shahari Rozgar Yojana Portal

सबसे पहले हम आपको बता दें की जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में काम प्राप्त करने के लिए, मनरेगा (MGNREGA) योजना चलायी जाती है, उसी प्रकार अब शहरी क्षेत्रों में काम प्राप्त करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना चलायी जा रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने एक वेब पोर्टल की शुरुवात कर दी है जिसका लिंक हम यहाँ पर दे रहे हैं - https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Index. इस लिंक पर क्लिक करने पर Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Portal होमपेज खुलेगा। 
याद रखें की इस वेबसाइट पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही कोई शहरी व्यक्ति 100 दिन के काम के लिए पात्र होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दर्शायी गयी है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।   

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Registration (Job Card Apply Online)

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रक्रिया:-
  • योजना में आवेदन करने के लिये परिवार का जन-आधार कार्ड बना होना आवश्यक है, कार्ड नहीं होने की दशा में आप जन-आधार पोर्टल (https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard) पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकते है।
  • जॉब कार्ड/कार्य के लिए आवेदन करने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर, SSOID के माधयम से,नगरीय निकाय कार्यालय पर अथवा दिये गये लिंक पर https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/JobCard आवेदन कर सकते है।
  • दिये गये लिंक पर जाकर जॉब कार्ड बनाने या कार्य के आवेदन हेतु जनआधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करें।
  • जनआधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करने के पश्चात् मुखिया के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।
  • योजना में पंजीयन हेतु दिये गये परिवार के सदस्यों का चयन करें, तत्पश्चात दिये गये आवेदन के बटन पर क्लिक करें व जॉब कार्ड डाउनलोड करें।
Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Apply Online Process - https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Content/Public/images/IRGYG2Cmanual.pdf

Check Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Job Card Details

If you want to check Indira Gandhi shahari rojgar guarantee yojana job card details, then you can click "जॉब कार्ड का विवरण" button. You can directly click the link to check IRGY urban job card details - https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/JobCardDetails. The page for Indira Gandhi Shahari Rozgar Yojana job card details will then open.

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Application Form PDF

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का पोर्टल आमजन हेतुClick Here
संशोधित विज्ञप्तिClick Here
आवेदन फार्मClick Here
चयनित अभ्यार्थियों की सूचीClick Here
चयनित अभ्यार्थियों के लिए शपथ पत्र एंव आवश्यक दस्तावेजों की सूचीClick Here

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आवेदन फॉर्म PDF (offline) का फॉर्मेट यहाँ दिखाया गया है। 

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आवश्यक दस्तावेजों की सूची 

  • आधार कार्ड 
  • शपथ पत्र (50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर)
  • चरित्र प्रमाण पत्र दो अलग राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी 
  • मेडिकल सर्टिफिकेट 
  • शैक्षणिक योग्यता के 2 सेट 
  • मोबाइल नंबर 
  • पैन कार्ड 
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ये सभी दस्तावेज लगाने आवश्यक हैं। सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित होना आवश्यक हैं। 

इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार योजना में अनुमोदित कार्यों की सूची 

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अनुमोदित कार्य की सूची अब irgy urban rajasthan ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार योजना में अनुमोदित कार्यों की सूची कुछ इस प्रकार है:-

पर्यावरण संरक्षण कार्य

  • सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण का कार्य।
  • उद्यान संधारण सम्बन्धी कार्य।
  • फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने व संधारण का कार्य।
  • नगरीय निकायो, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी मे पौधे तैयार करने का कार्य।
  • श्मषान व कब्रिस्तान मे सफाई व वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य।
  • उद्यानिकी (Horticulture) से सम्बन्धी कार्य।
  • Forestry से सम्बन्धी कार्य।

जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य

  • तालाब, बावडी, जोहड, टांके आदि की मिट्टी निकालने, सफाई व सुधार (Improvement) सम्बन्धी कार्य।
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई सम्बन्धी कार्य।
  • जल स्रोतों के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्य।

स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्ध कार्य

  • ठोस कचरा प्रबंधन (Solid waste management) सम्बन्धी कार्य।
  • नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण (Door to door Collection) एवं पृथक्करण (Segregation) हेतु श्रमिक कार्य।
  • ड़म्पिंग साईट/एम.आर.एफ. सेन्टर पर कचरे का पृथक्करण कार्य।
  • सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव।
  • नाला/नालियो की सफाई का कार्य।
  • सडक व सार्वजनिक स्थलो पर झाडियों व घास की सफाई कार्य।
  • निर्माण व विध्वंस कार्यो से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य।

सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य

  • अतिक्रमण व अवैध बोर्ड /होर्डिंग्स/बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य।
  • सड़क डिवाईडर/रैलिंग/दीवार/सार्वजनिक दृष्य स्थल ;च्नइसपबसल अपेपइसम ेचंबमेद्ध आदि की पुताई/पेंटिंग का कार्य।

कन्वर्जेन्स कार्य

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
  • केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
  • नगरीय निकाय के स्वयं के स्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य मे ं श्रम मद हेतु कन्वर्जेन्स।

सेवा सम्बन्धी कार्य

  • कायन हाउस/गौषाला मे श्रमिक कार्य।
  • नगरीय निकाय कार्यालयो मे Multi Task Services मे कार्य, रिकाॅर्ड कीपिंग कार्य।

हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य

हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य

अन्य कार्य

  • नगरीय निकायो व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा/चारदीवारी/गार्ड इत्यादि से सम्बन्धित कार्य।
  • नगरीय निकाय क्षैत्र मे पार्किग विकास व पार्किग स्थल प्रबंधन कार्य।
  • बेसहारा पशुओं को पकड़ने, रखने व प्रबंधन से सम्बन्धी कार्य।
  • राजीव गांधी सेवा केन्द्र की तर्ज पर माॅडल भवन निर्माण।
  • राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमत अन्य कार्य।
Works under Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana - https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Work

Eligibility Criteria for Indira Gandhi Urban Employment Scheme

  • Applicant must be a permanent resident of Rajasthan state.
  • Only people from the age group of 18 to 60 can apply.
  • Applicant must be residing in any urban area of the state.
  • Medically fit persons will be given 100 days of employment.

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme Launch

Former Chief Minister of Rajasthan, Sh. Ashok Gehlot launched Indira Gandhi Urban Employment Scheme on 9 September 2022. This scheme cover works like environment protection, water and heritage conservation, garden maintenance, and removing encroachments, illegal sign boards, hoardings, banners etc. Sanitation, cleanliness among others.

The scheme is being implemented in all the urban local bodies from September 9. Rajasthan state government has allocated Rs. 800 crore for Indira Gandhi Shahari Rojgaar Guarantee Yojana. The ratio of material cost and remuneration cost for getting the work approved and executed of "general nature" will be 25:75, while the ratio will be reversed for the works of "special nature".

Payments under Indira Gandhi Shahari Rozgar Yojana will be made in the bank accounts of the beneficiary within 15 days. A provision has been made in the scheme to redress complaints and conduct a social audit. Also the local bodies doing excellent work under the scheme shall be given awards by the state government.

Indira Gandhi Shahari Rozgar Yojana on lines of MGNREGA

The new Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme will work in a similar manner to Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act. Just like MGNREGA offers employment in rural areas, IGUEGS will offers jobs in urban areas for 100 days in a year. There have been calls to introduce a similar scheme for urban areas at a national level but the central government has stayed away from it.

Need for इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

There was already no scheme like MGNREGA for those in urban areas working as street vendors selling fruits, vegetables or wares, working in dhabas and restaurants, and others. By this Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme, families residing in towns and cities too can ask for 100 days of guaranteed work every year in Rajasthan.

Chief Minister also announced that the number of work days under MGNREGA will be extended to 125 from the existing 100 days at the cost of the state government. Rajasthan is not the first state to attempt an urban jobs guarantee scheme.

हेल्पलाइन नंबर 

स्वायत्त शासन विभाग
हमें कॉल करें : 18001806127

समाचार अनुभाग - https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/News

Check details of Indra Gandhi Rojgar Guarantee Yojna at https://urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/nagar-nigam-ajmer/en/sections/indra-gandhi-rojgar-garanti-yojna.html

Post a Comment

0 Comments