राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती 2022-2023 आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-2023 Apply Online | Vidhya Sambal Yojana Notification PDF | Vidya Sambal Yojana School List. मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको राजस्थान सरकार की विद्या सम्बल योजना के बारे में बताएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 17 Oct 2022 को शिक्षकों को गेस्ट फैकेल्टी के रूप में भर्ती के लिए Notification PDF जारी कर दी है। अब जो भी आवेदक सरकारी स्कूलों में खाली चल रहे पदों पर गेस्ट फैकेल्टी लग्न चाहते है, वह Vidya Sambal Yojana Application Form PDF डाउनलोड कर पंजीकरण कर सकते हैं।  

विद्या संबल योजना 2022-2023 Apply Online Notification 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Notification PDF के अनुसार 1 नवंबर 2022 से स्कूल के अनुसार सभी खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। लिंक - Vidya Sambal Yojana 2022-23 Notification PDF
सभी इच्छुक अभ्यार्थी 2 से 4 November 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति के आदेश 12 November 2022 तक जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद अभ्यर्थी 19 November 2022 तक कार्य ग्रहण कर सकेंगे। राजस्थान विद्या सम्बल योजना 2022-2023 के लिए रिटायर शिक्षकों के साथ ऐसे शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास संबंधित पद के सेवा नियमों के अनुसार योग्यता है तथा इन पदों पर स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाएगी।

Vidya Sambal Yojana 2022-2023 Application Form PDF Download

Link - Download Vidya Sambal Yojana 2022-23 Application Form PDF. The application form for Vidya Sambal Yojana 2022-23 will get displayed.
आवेदकों को इस फॉर्म को अपने लैपटॉप / स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके पूरा भरना होगा तथा सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा। ध्यान रहे की पूरा भरा हुआ विद्या सम्बल योजना आवेदन फॉर्म आखरी तारीख (Last Date) से पहले ही जमा करना होगा। 

Vidhya Sambal Yojana Official Website  

The official website of Vidya Sambal Yojana 2022-23 is https://education.rajasthan.gov.in/home. प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर "विद्या सम्बल योजना" के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को "गेस्ट फेकल्टी" के रूप में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल 2, अध्यापक लेवल 1 प्रयोगशाला सहायक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पदों पर लगाया जाएगा।

विद्या संबल योजना 2022-23 योग्यता

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्या सम्बल योजना में आवेदन के लिए किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं निजी अभ्यर्थी, जो इस पद के लिए पात्रता रखते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 2 से 4 नवम्बर, 2022 को विद्यालय समय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं पीईईओ को स्वयं विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा।

विद्या सम्बल योजना के तहत् गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य एवं पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। पात्रता एवं वरीयता के संबंध में किसी भी तरह की परिवेदना आवेदक द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिवस में प्रस्तुत करनी होगी।

Grant for Vidya Sambal Yojana Vacancy 2022-2023 

विद्या सम्बल योजना के तहत् लगाए जाने वाले गेस्ट फैकल्टी को पदवार प्रति घण्टा (60 मिनट) के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय, प्रयोगशाला सहायक एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 300 रुपए प्रति घण्टा एवं 21 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं वरिष्ठ अध्यापक को कक्षा 9 से 10 के लिए 350 रुपए प्रति घण्टा एवं 25 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय तथा प्राध्यापक को कक्षा 11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घण्टा एवं 30 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय देय होगा।

Vidya Sambal Yojana 2022-23 Last Date

  • विद्या सम्बल योजना में आवेदक 2 से 4 नवम्बर, 2022 तक विद्यालय समय में आवेदन कर सकेंगे। 
  • वहीं 5 नवम्बर को प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी।   
  • 7 नवम्बर को पात्रता की जांच एवं वरीयता सूची बनाकर जारी की जाएगी। 
  • 9 नवम्बर को आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।  
  • 10 नवम्बर को अंतिम वरीयता सूची बनाई जाएगी। 
  • 11 नवंबर को मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 
  • 12 नवम्बर को नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। 
  • 19 नवम्बर को कार्यग्रहण की अंतिम तिथि रहेगी।

Education Qualification for Vidya Sambal Yojana 2022-23

Post NameEducation Qualification
व्याख्याता (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय)राजस्थान पंचायत राज नियम1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
अध्यापक लेवल-1राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
प्रयोगशाला सहायकराजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।

Vidya Sambal Yojana 2022-23 Salary of Guest Teachers

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक)कक्षाप्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III (अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय)1st to 8th300 रुपए21000 रुपए
ग्रेड-II (वरिष्ठ अध्यापक)9th to 10th350 रुपए25000 रुपए
ग्रेड-I (प्राध्यापक)11th to 12th400 रुपए30000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक300 रुपए21000 रुपए
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक300 रुपए21000 रुपए
Check more details - https://education.rajasthan.gov.in/home