New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023-2024 Application Form, Notification PDF, School List

राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती 2023-2024 आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023-2024 Application Form | Vidhya Sambal Yojana Notification PDF | Vidya Sambal Yojana School List. मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको राजस्थान सरकार की विद्या सम्बल योजना के बारे में बताएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 17 August 2023 को शिक्षकों को गेस्ट फैकेल्टी के रूप में भर्ती के लिए Notification PDF जारी कर दी है। अब जो भी आवेदक सरकारी स्कूलों में खाली चल रहे पदों पर गेस्ट फैकेल्टी लगना चाहते है, वह Vidya Sambal Yojana Application Form PDF डाउनलोड कर पंजीकरण कर सकते हैं।  

राजस्थान सरकार द्वारा घोषित विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत 24 सप्ताह अथवा दिनांक 28 फरवरी 2024 जो भी पहले हो (अधिकतम 14 साप्ताहिक घण्टे अनुसार) 800 रुपये प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतह अस्थायी) के रूप में नामांकित महाविद्यालयों में निम्न विषयों में अध्यापन कार्य कराने हेतु दिनांक 31/08/2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। 

विद्या संबल योजना 2023-2024 Apply Online Notification 

Vidya Sambal Yojana Notification PDF Link - Vidya Sambal Yojana 2023-24 Notification PDF
सभी इच्छुक अभ्यार्थी 18 से 31 August 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद अभ्यर्थी कार्य ग्रहण कर सकेंगे। राजस्थान विद्या सम्बल योजना 2023-2024 के लिए रिटायर शिक्षकों के साथ ऐसे शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास संबंधित पद के सेवा नियमों के अनुसार योग्यता है तथा इन पदों पर अस्थाई रूप से नियुक्ति दी जाएगी।

Vidya Sambal Yojana 2023-2024 Application Form PDF

Link - Download Vidya Sambal Yojana 2023-24 Application Form PDF. The application form for Vidya Sambal Yojana 2023-24 will get displayed.
आवेदकों को इस फॉर्म को अपने लैपटॉप / स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके पूरा भरना होगा तथा सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा। ध्यान रहे की पूरा भरा हुआ विद्या सम्बल योजना आवेदन फॉर्म आखरी तारीख (Last Date) से पहले ही जमा करना होगा। 

Vidhya Sambal Yojana Official Website  

Post a Comment

0 Comments