क्या है झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) 2023-2024
सार्वजनिक धन और किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana (JRFRY) के नाम से एक नई योजना की घोषणा की गई है। यह योजना मुख्य रूप से किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना फसल बीमा योजना न होकर फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक क्षतिपूर्ति योजना है। यह किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करने तथा एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान करने के संकल्प को पूरा करेगा। यह योजना भू:स्वामी तथा भूमिहीन किसान, दोनों को आच्छादित करेगा। किसानों को इस योजना के तहत किसी भी प्रकार के फसल बीमा प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी तथा उन्हें सीधे तौर पर सरकार द्वारा फसल क्षति की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Farmers Registration (किसान पंजीकरण)
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023-24 किसान पंजीकरण के लिए आपको निमिन्लिखित प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "किसान पंजीकरण करें" लिंक पर क्लिक करें।
- झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पोर्टल पर किसान पंजीकरण लिंक पर क्लिक करने पर Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Farmer Registration Form खुल जाएगा।
- आप अपने आधार कार्ड पर अंकित नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिखें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर सत्यापित करने पर ही झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो पाएगी।
Make jrfry.jharkhand.gov.in Online Farmer Registration in English language using the link - https://jrfry.jharkhand.gov.in/register?culture=en
JRFRY का उद्देश्य
JRFRY का उद्देश्य निम्नलिखित हैः-
- अनापेक्षित प्राकृतिक आपदा अथवा घटनाक्रम के कारण फसल क्षति से प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना।
- कृषि कार्य को जारी रखने के लिए किसानों की आय को सूदृढ़ करना|
- कृषि कार्य हेतु वित्तीय प्रवाह सुनिश्चित करना।
- खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण, कृषि में तीव्र विकास तथा प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त करना।
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023 पावती डाउनलोड करने के लिए आपको निमिन्लिखित प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "पावती डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें।
- झारखण्ड फसल राहत योजना पोर्टल पर पावती डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करने पर Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Receipt PDF download पेज खुल जाएगा।
- आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें और "सबमिट करें" बटन पर क्लिक करें जिससे आप Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Receipt Download कर सकते हैं।
jrfry.jharkhand.gov.in Farmer Login (खरीफ 2023 आवेदन)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "पंजीकरण" सेक्शन के अंतर्गत "किसान लॉग इन करें" लिंक पर क्लिक करें या सीधा "खरीफ - 2023 आवेदन पर क्लिक करें":-
- इस पेज पर फसल मौसम चयन करें, मोबाइल / आधार संख्या दर्ज करें, पासवर्ड दर्ज करें, कॅप्टचा भरें और "लॉगिन करें" बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप खरीफ 2023 आवेदन पत्र भर सकते हैं।
jrfry jharkhand gov in csc login eKYC
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023 पावती डाउनलोड करने के लिए आपको निमिन्लिखित प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करें" लिंक पर क्लिक करें।
- झारखण्ड फसल राहत योजना पोर्टल पर प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें लिंक पर क्लिक करने पर Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana CSC Login eKYC पेज खुल जाएगा।
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Application Forms PDF
- झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना आवेदक किसान (रैयत) द्वारा घोषणा / शपथ पत्र
- JRFRY सहमति पत्र बटाईदार
- झारखंड राज्य फसल सहायता योजना घोषणा पत्र बटाईदार
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana Guidelines PDF (Revised) - https://jrfry.jharkhand.gov.in/LetterPDF/jrfry_sankalp.pdf
JRFRY Helpdesk / Toll Free Farmer Helpline Number
-- पोर्टल से सम्बंधित तकनीकी सहायता के लिए jrfryhelpdesk@gmail.com पर संपर्क करें।-- किसान भाई सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु किसान कॉल सेंटर नंबर 18001801551 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments
You can leave your comment here