New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Rajasthan Mukhyamantri Bal Gopal Yojana 2024 Guidelines PDF | मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत छात्रों को सप्ताह में 2 दिन मिलेगा दूध

***मेरे प्यारे साथियों***आज हम आपको Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Rajasthan 2024 के बारे में बताएंगे। राजस्थान सरकार की इस मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में हर दिन दूध वितरण किया जाएगा। पिछले साल तक एक सप्ताह में दो दिन दूध दिया जाता था। इस आर्टिकल में हम आपको सीएम द्वारा शुरू की गयी CM Bal Gopal Yojana Guidelines PDF Download के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

क्या है मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना राजस्थान 2024

राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रदेश के हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारम्भ किया गया है।
इन योजनाओं से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप आउट को रोकने एवं पोषण स्तर में वृद्धि व आवश्यक मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रिएन्ट्स उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।

Rajasthan Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Launch 

राजस्थान का भविष्य स्वस्थ और शिक्षित हो, इसी सोच और विश्वास के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 29 नवंबर 2022 को दो नयी योजनाओं का शुभारम्भ किया था। इन दो योजनाओं के नाम थे:-
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को दूध वितरण किया जाता है। 

Overview of CM Bal Gopal Yojana 

Name of SchemeMukhyamantri Bal Gopal Yojana or CM Bal Gopal Yojna
in Hindiमुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना or सीएम बाल गोपाल योजना
Implementing StateRajasthan
BenefitsEach student will get milk free of cost (निःशुल्क दूध वितरण) 
How many times milk will be given7 Days a Week (Earlier Twice a week)
BeneficiariesClass 1st to 8th Students in state schools
On which days milk will be givenEveryday (as per announcement in Rajasthan Budget 2023-24), earlier 2 times i.e on Tuesday and Friday 
Launch Date29 November 2022
Launched byFormer CM Ashok Gehlot
Implementation Year2022, 2023, 2024 and so on

Rajasthan Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Guidelines PDF Download

अगर आप राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना दिशानिर्देश PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है, तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करें:-

CM said that from the academic year 2023-24, the state govt. is running this scheme on full scale and student has already started getting milk for 7 days in a week. 

Bal Gopal Yojana in Rajasthan Budget 2023-24  

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 10 फ़रवरी 2023 को राजस्थान बजट 2023-24 पेश किया था। अपने बजट भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था की "स्कूली बच्चों को समुचित पोषण मिल सके, इस दृष्टि से मिड डे मील के अन्तर्गत सप्ताह में 2 दिवस दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। माननीय सदस्यों को जानकर प्रसन्नता होगी कि अब मैं मिड डे मील के अंतर्गत एक हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की लागत से बच्चों को प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा करता हूँ।"

Post a Comment

0 Comments