New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana Rajasthan 2024 - How to Apply | राजस्थान मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना आवेदन

**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको राजस्थान मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। Rajasthan Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana aims to support farmers in the state and help them become self-sufficient. Read this article till the end to know how to apply for CM Beej Swavalamban scheme.

Under Mukhyamantri Beej Swavlamban Yojana, Rajasthan agriculture department has provided farmers with improved varieties of seeds, such as wheat, gram, sorghum, soybean, groundnut, and pulses, among others. These seeds have been provided to farmers for free and more than 2 lakh farmers in the state have already benefited from the scheme.

क्या है मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना 2024 

राज्य में किसानों द्वारा स्वयं के उपयोग हेतु उनके खेतों पर गुणवत्तायुक्त उन्नत बीज उत्पादन किये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना वर्ष 2017-18 में प्रारम्भ की गई थी। राज्य निधि की इस योजना की शुरूआत पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में राज्य के कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर कृषि खंडों में की गई थी। वर्ष 2018-19 से योजना का विस्तार किया जाकर राज्य के सभी खण्डों में योजना की क्रियान्विति की जा रही है।

MBSY में फसल का चयन

खरीफ सीजन में ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, मोठ एवं उड़द तथा रबी सीजन में गैंहूं, जौ, चना फसलों की 10 वर्ष से कम अवधि की अधिसूचित किस्मों का बीज उत्पादन कार्यक्रम।

बीज स्वावलम्बन योजनान्तर्गत कृषक समूह का गठन

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजनान्तर्गत प्रगतिशील एवं फसल विशेष की खेती में रूचि रखने वाले कृषको का चयन कर समूह का गठन किया जाता है। प्रत्येक समूह में 30 से 50 कृषकों का चयन, जिनके द्वारा उस फसल का सामान्यतः बोया जाने वाला क्षेत्रफल 50 से 100 हैक्टर तक होगा।

समूह में बीज उत्पादक सदस्यों का चयन

कृषक समूह में से आवश्यकतानुसार 2-4 बीज उत्पादक कृषकों का चयन समूह द्वारा ही किया जाता है। समूह में शेष वे कृषक होंगे, जो उक्त उत्पादित बीज को आगामी वर्ष में बुआई हेतु उपयोग में लेंगे।

निःशुल्क बीज वितरण in Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana 

प्रत्येक कृषक समूह के बीज उत्पादक कृषकों को वांछित आधार/प्रमाणित बीज (स्टेज-प्) निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान।

बीज उत्पादन हेतु प्रशिक्षण एवं रोगिंग

एक समूह के एक दिवसीय प्रशिक्षण पर प्रति कृषक 30/- रुपये एवं प्रति प्रशिक्षण अधिकतम 1500/- रुपये व्यय किये जाने का प्रावधान है। समूह के किसानों को बीज उत्पादन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी देने के लिए एक दिवसीय तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। रोगिंग हेतु कृषको को किया जाने वाला भुगतान (1000/-रुपये/हैक्ट.) डी.बी.टी./आर.टी.जी.एस. के माध्यम से संबंधित बीज उत्पादक कृषक के खाते में किया जाता है।

बीज स्वावलम्बन योजना का संचालन

  • योजना प्रदायगी की अवधि/समय : 365 दिन
  • योजना के नामित अधिकारी : उप निदेशक

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना की पात्रता 

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना के लिए केवल किसान ही पात्र हैं। राजस्थान राज्य के प्रगतिशील एवं फसल विशेष की खेती में रूचि रखने वाले कृषक इस बीज स्वावलम्बन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना आवेदन

आवेदन का माध्यम : ऑफलाइन
मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।

Rajasthan Seed Subsidy Scheme Document List 

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है:-
  • आधार कार्ड की प्रति*
  • बैंक पासबुक की प्रति*
नोट : * आवेदन करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज को दर्शाता है |

सीएम बीज स्वावलम्बन योजना लाभार्थी को देय लाभ

  • विवरण : Seed
  • आइटम / सामग्री का नाम : Seed
कृषक समुह द्वारा उत्पादित बीज को शेष कृषक आगामी वर्ष में उत्पादन के काम लेगे।

Impact of Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana

Mukhyamantri Beej Swavlamban Yojana is a scheme initiated by Rajasthan govt to increase the production of seeds in the state and reducing the dependency of farmers on the market. The impact of the scheme has been significant, as it has helped farmers increase their production and income. The agriculture commissioner, has stated that more than 224,000 farmers have been provided with 46,326 quintals of improved seeds, worth Rs 24.81 crore, in the past four years. This has resulted in the production of 214,262 quintals of seeds from 2019 to 2022.
The success of Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana has encouraged the government to double the size of the plan and provide benefits to even more farmers. In the last budget, the chief minister announced that the scheme will benefit 50,000 farmers this fiscal year, and 34,276 quintals of seeds worth Rs. 15 crore have already been disbursed to farmers.

Benefits of Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana

One of the major benefits of the Rajasthan seed subsidy scheme is that it has helped farmers produce their own seeds, which will ensure a steady supply of seeds for future use. This is especially important for small and marginal farmers, who make up 50% of the farmers who have benefited from the scheme.

These farmers often face challenges in accessing improved seeds, and the Mukhyamantri Beej Swavlamban Yojana has helped resolve this issue. The farmers have reported good results from using the improved seeds provided under the scheme.

For example, Girdhari Mamodia from Maacharkhani village in Jaipur district received 15 kg of improved-variety gram seeds for free, which he sowed in his field. The germination capacity of the seeds was good, and he expects a good harvest. Similarly, Ramhetar, a farmer in Kanwalda, Jhalawar district, received wheat seeds for free and will be able to produce his own seeds for future use, reducing his dependence on the market.

Post a Comment

0 Comments