Dear readers, Chhattisgarh government started process for CG Berojgari Bhatta Yojana 2023 registration from 1 April 2023. The official website for cg berojgari bhatta online registration 2023 is berojgaribhatta.cg.nic.in. It is mandatory to fill chhattisgarh berojgari bhatta online form to start getting Rs. 2500 monthly as unemployment allowance. You can read this article to check cg berojgari bhatta 2023 online apply process. Also know about छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना eligibility / exclusion criteria, list of documents required at berojgari bhatta cg nic in portal.

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023 Registration (नया खाता बनाएं) 

  • Enter 'मोबाइल नंबर' and click 'ओ.टी.पी भेजें" बटन. Then enter OTP received on your mobile number and validate it.
  • Then CG Berojgari Bhatta yojana online application form will open.
  • Save this information by using "सेव करें" button. Then your CG berojgari bhatta yojana registration process will get completed.
  • You can then make login at the homepage of berojgari bhatta cg nic in portal using the same mobile number (user ID) and password as entered during registration. 
  • After logging in, your cg unemployment allowance profile page will open.
  • You can then do the following things
    • आवेदन करें
    • आवेदन डाउनलोड करे
    • आवेदन की स्थिति
    • रोजगार/स्वरोजगार की स्थिति अद्यतन करें
    • अपील करें
    • लॉग आउट
If you forgot your password, then click https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ForgotPassword.aspx   

CG Berojgari Bhatta 2023 Online Apply Process

  • केवल ऑनलाईन आवेदन
  • रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक
  • मोबाइल नंबर अनिवार्य
  • आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य
  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये
  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस

Eligibility Criteria for CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
  • 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो

Exclusion Criteria (अपात्रता की शर्तें) for CG Unemployment Allowance Scheme

  • एक परिवार से एक ही सदस्य
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
  • शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार
  • आयकर दाता परिवार
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार

List of Documents Required for Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Form

  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • फोटो

About Berojgari Bhatta CG Nic In Portal

The state govt. of Chhattisgarh started a new portal for applying for unemployment allowance for youths. All the jobless candidates who are searching for jobs but till date are unemployed can apply online at berojgaribhatta.cg.nic.in official website. At the berojgari bhatta cg nic in portal, you can check CG Berojgari Bhatta Eligibility (छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए योग्यता ) which is as specified here:-
  • इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी। आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो।
  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी ( 12वी उत्तीर्ण ) शैक्षणिक योग्यताधारी हो। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेंडरी अथवा उसके अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय रूपये 2,50,000 /- वार्षिक से अधिक न हो परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।
  • छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों को भत्ता देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत अभ्यर्थी को कम से कम 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और रोजगार कार्यालय में गत 2 वर्ष का पंजीयन होना आवश्यक है । आय प्रमाण पत्र जरुरी है।

Chhattisgarh Unemployment Allowance Scheme Installment

In second installment, a sum of Rs. 32.35 crore has been transferred in the account of 1,05,395 eligible youths on 31 May 2023. The first instalment of Rs. 16.54 crore was transferred in the account of 66,256 beneficiaries on April 30. With this, the state government had transferred Rs. 48.89 crore (in 2 installments) in the account of around 1,70,000 youths under the scheme. 

Contact Information

Email ID: employmentcg@gmail.com
Contact Number: +0771 222 1039

Check CG Berojgari Bhatta Yojana Guidelines PDF - https://berojgaribhatta.cg.nic.in/Berojgaribatta_guidelines.pdf