New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना MP 2024 Apply Online Form, Print Application Status at saara.mp.gov.in

***मेरे प्यारे साथियों*** आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 2024 के बारे में बताएंगे। आपको आवेदन करने के लिए MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana online registration form भरना होगा। साथ ही आप मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना application status (आवेदन की स्तिथि) को प्रिंट कर सकते है आधिकारिक वेबसाइट saara.mp.gov.in पर। 

This Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana is specifically designed for big size joint families who are forced to live in small houses in Madhya Pradesh state. The state govt. will ensure that not more than 1 family has to live in a single house. Read this article till the end to know how to apply online for Mukhyamantri Awas Bhu-adhikar Yojna and print application status for the same.

MP मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 2024 Guidelines

प्रत्‍येक परिवार को न्‍यूनतम मूलभूत आवश्‍यकताओं के साथ प्रतिष्‍ठापूर्ण जीवन यापन करने का अधिकार है। केन्‍द्र अथवा राज्‍य की आवासीय याजनाओं का हितग्रहियों को आवास भू-खण्‍ड प्राप्‍त होने पर ही वा‍स्‍तविक रूप से लाभ प्राप्‍त हो सकता है। आवासीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त होने पर शासकीय याजनाओं एवं बैंक से आवास ऋण में प्राप्‍त करने में सहायता हो सकती है। अत: राज्‍य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में 'आबादी क्षेत्र' की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्‍ड उपलब्‍ध कराने के लिये "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना" प्रारम्भ की जा रही है।

Eligibility Criteria for मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना मध्य प्रदेश

  • आवेदक परिवार के पास स्‍वतंत्र रूप से रहने के लिये आवास नही है।
  • आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि है।
  • आवेदक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) दुकान से राशन प्राप्‍त करने के लिये पात्रता पर्ची धारित करता है।
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकर दाता नही है।
  • आवेदक परिवार को कोई भी सदस्‍य शासकीय सेवा में नही है।
  • आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वह आवासीय भू-खण्‍ड चाहता है दिनांक 01 जनवरी, 2021 तक की मतदाता सूची में नाम दर्ज है।

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana Apply Online

  • आवेदक द्वारा आवसीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन SAARA पोर्टल के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करना होगा।
  • उक्‍त प्रस्‍तुत आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी को परीक्षण/प्रतिवेदन हेतु प्रेषित किया जायेगा।
  • ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी द्वारा आवेदन की जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।
  • प्राप्‍त प्रतिवेदन अनुसार प्रारंभिक/परीक्षण कर पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।
  • पात्र,अपात्र परिवारों की ग्राम पंचायतवार सूची संबंधित ग्राम के निवासियों से आपत्‍तीयां या सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु प्रकाशित की जायेगी। सूचना चौपाल, गुडी, चावडी आदि सार्वजनिक स्‍थलों तथा ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्‍पा की जायेगी।
  • तहसीलदार सूचना में विनिर्दिष्‍ट तारीख और स्‍थान पर आपत्तियों और सुझाव का परीक्षण करेगा और पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करेगा।
  • तहसीलदार पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची ग्राम सभा के अनुमोदन हेतु प्रेषित करेगा जो ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन कर तहसीलदार को विचारार्थ प्रेषित की जाएगी। जिस पर तहसीलदार आवंटन हेतु आदेश पारित करेगा।

एमपी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना Online Registration Form

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाएं। 
  • होमपेज पर आपको "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना" लिंक पर क्लिक करना है या सीधा लिंक https://saara.mp.gov.in/saaraweb/BhuSwamiAdhikar/ruralplot.html पर क्लिक करें।  
  • इस पेज पर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लिए दिशा निर्देश पढ़ने के बाद "आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।   
  • ऐसा करने पर MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana online registration form खुल जाएगा। 
  • ग्राम की आबादी भूमि पर भूमिस्‍वामी अधिकार प्राप्‍त करने हेतु आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी भर कर "Submit" कर दें।  

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana Application Status / Print

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाएं। 
  • होमपेज पर आपको "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना" लिंक पर क्लिक करना है या सीधा लिंक https://saara.mp.gov.in/saaraweb/BhuSwamiAdhikar/ruralplot.html पर क्लिक करें।  
  • इस पेज पर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लिए दिशा निर्देश पढ़ने के बाद "आवेदन सर्च / प्रिंट" लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana Application Status search / print पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आवेदक की समग्र आई.डी और मोबाइल नंबर डालकर ग्राम की आबादी भूमि पर भूमिस्‍वामी अधिकार हेतु किये गए आवेदन की जानकारी खोज सकते हैं। 

Highlights of Mukhyamantri Awasiya Bhu-Adhikar Yojana

  • Chief Minister distributed free pattas of residential land to selected beneficiaries.
  • Under the scheme, applications from 14 lakh people have been received from across the state.
  • Out of these, residential plots worth Rs. 120 crore were provided to 10,500 eligible beneficiaries of Tikamgarh district.
  • The scheme will be launched in the entire state.
  • The Chief Minister had instructed the Revenue Department to identify the eligible beneficiaries for this scheme and prepare their data.
  • Each beneficiary family will be given a plot of about 600 square feet for construction of houses under various schemes including Pradhan Mantri Awas Yojana.
  • This step will also pave the way for construction of houses for poor families under Pradhan Mantri Awas Yojana.
CM Residential Land Rights scheme in Madhya Pradesh aims to distribute free leases of residential land to selected beneficiaries. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना aims to provide free plots to the poor living in rural areas for building their houses. The land will be offered completely free of cost and along with the plot, the benefits of all other schemes will also be delivered.

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना in MP Budget 

वित्त मंत्री ने मध्य प्रदेश बजट प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार, भू-माफियाओं से अतिक्रमित भूमि मुक्त कराकर, गरीब, आवासहीन परिवारों को सुराज योजना के अन्तर्गत आवास निर्मित कर उपलब्ध करायेगी। नगरीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय भू-खंडों के ऐसे अधिभोगियों को, निर्धारित प्रब्याजी एवं भू-भाटक पर 30 वर्षीय स्थायी पट्टे पर जारी किये जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में निवासरत 7 लाख 25 हजार आवासहीन परिवारों के लिये निर्माणाधीन आवासों को दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य है"।

साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा की "हमारी सरकार का निरन्तर प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को न्यूनतम मूलभूत आवश्यकताओं के साथ प्रतिष्ठापूर्ण जीवन यापन करने का अवसर मिले। अतः हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में "आबादी क्षेत्र" की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना प्रारंभ की है"।

Former Chief Minister Shivraj Singh Chouhan launched this CM Residential Land Rights scheme in the year 2023. Official link to read MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana scheme details - https://saara.mp.gov.in/saaraweb/bhuadhikar/ruralplot.html

Post a Comment

0 Comments