Yogi Yojana | Sarkari Yojana | PM Yojana Adda

Yogi Yojana List (All Sarkari Yojana at One Place)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

Hastshilp Pension Yojana UP 2024 Online Apply, Status at diupmsme.upsdc.gov.in

UP Hastshilp Pension Yojana online registration form 2024, list of documents, eligibility PDF available at official website diupmsme.upsdc.gov.in. श्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार हस्तशिल्प पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र आमंत्रित कर रही है। यूपी राज्य में 2 तरह की हस्तशिल्प पेंशन योजनाएं चल रही हैं जिनके नाम हैं - मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना और विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना। अगर आप भी Uttar Pradesh हस्तशिल्प पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

क्या है उत्तर प्रदेश  हस्तशिल्प पेंशन योजना 2024  

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश में हस्तशिल्पियों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए 2 नयी पेंशन योजनाओं का शुभारम्भ किया है। इन दो हस्तशिल्प पेंशन योजनाएं के नाम हैं - मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना और विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना। 

यूपी मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना 2024 के बारे में  

  • प्रदेश के हस्तशिल्पियों के जीवन स्तर व उनकी आर्थिक स्थिति में गुणात्मक सुधार लाने एवं परम्परागत कलाओं को प्रोत्साहान प्रदान करने के उद्देश्य से योजना प्रारम्भ की गयी |
  • योजनान्तर्गत चयनित हस्तशिल्पी को रू0 500/-प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।पात्र हस्तशिल्पियों की न्यूनतम आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो
  • महिला हस्तशिल्पियों एवं शारीरिक रूप से विकलांग हस्तशिल्पियों को न्यूनतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है।

यूपी विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना 2024 के बारे में 

  • शिल्पियों की बहुलता एवं उनके कला कौशल ने प्रदेश की शिल्पकला एवं कलाकृतियों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलायी है, परन्तु शिल्पकारों की शारीरिक क्षमता अन्य क्षेत्रों के सापेक्ष समय से पहले ही कम हो जाती है। गिरते स्वास्थ्य एवं बढती आयु के कारण शारीरिक रूप से शिथिल हो जाते हैं। फलतः उनकी आय जनन क्षमता भी घट जाती है। अतः उनके अनुत्पादक शेष जीवनकाल में राज्य सरकार से आर्थिक सहयोग आवश्यक है। इसी उद्देश्य से शिल्पकारों के लिए यह योजना संचालित की गयी है।
  • योजनान्तर्गत भारत सरकार के शिल्पगुरू के रूप में चयनित अथवा राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार/दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार अथवा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों को रू0 2000/-प्रतिमाह पेंशन दी जाती है, इस हेतु शिल्पकार की न्यूनतम आयु 50 वर्ष तथा अधिकतम आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
 

Hastshilp Pension Yojana UP 2024 Online Registration

यूपी हस्तशिल्प पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ (official website) पर मांगे जा रहे हैं। जो भी व्यक्ति हस्तशिल्प पेंशन योजना एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है, वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-
  • सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको "लॉग इन" टैब पर जाकर "आवेदक लॉग इन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • सीधा लिंक - https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login
  • इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प पेंशन योजना लॉगिन (Hastshilp Pension Yojana UP Login) पेज खुल जाएगा:-
  • इस पेज पर "नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें जिससे Hastshilp pension yojana UP online registration form खुलेगा:-
  • यूपी हस्तशिल्प पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करने पर आवेदन / पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सभी आवेदकों को उनकी ई मेल ID पर अधिसूचना दे दी जाएगी।

पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक जानने के लिए https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/UPDI_applicant_Instructions.pdf लिंक पर क्लिक करें। 

Hastshilp Pension Yojana UP Status (आवेदन की स्तिथि) 

जो भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प पेंशन योजना आवेदन की स्तिथि देखना चाहते है, वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-
  • सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको "लॉग इन" टैब पर जाकर "आवेदक लॉग इन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • सीधा लिंक - https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login
  • इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प पेंशन योजना आवेदन की स्तिथि खोजने का पेज खुल जाएगा:-
  • यहाँ पर आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म की संख्या डालकर यूपी हस्तशिल्प पेंशन योजना आवेदन की स्तिथि जांच सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments