अब झारखण्ड राज्य के सभी निवासी घर बैठे आप अपना नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन आहार पोर्टल पर देख सकते है। कोई भी व्यक्ति आमिर या गरीब हो उसका राशन कार्ड बना होता है, इस वेबसाइट के द्वारा आप अपना नाम नयी झारखण्ड NFSA लाभार्थी सूची में देख सकते है। जिस भी व्यक्ति का नाम झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2023 में शामिल नहीं है, उन्हें अब घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसे सभी लोग अब नए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) भर सकते हैं।
राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिससे राज्य शासन द्वारा लागू किया गया है। राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य मुख्य PDS दुकानों से सही या कम मूल्य पर जरुरी सामान (जैसे आटा, चावल, दाल) खरीदने के लिए किया जाता है। राशन कार्ड धारकों को कमाने के आधार पर राशन उत्पादन की पूर्ति की जाती है।
झारखण्ड नई राशन कार्ड सूची 2023 (Jharkhand New Ration Card List)
सभी लोग जिनको भी झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना है, वो अब नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-- सबसे पहले खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग के द्वारा संचालित आहार पोर्टल पर https://aahar.jharkhand.gov.in/ जाएं।
- होमपेज पर "कार्डधारक" सेक्शन के अंदर "राशन कार्ड विवरण" लिंक पर क्लिक करें:-
- डायरेक्ट लिंक - https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
- इसके बाद आहार झारखण्ड SECC कार्डधारक राशन कार्ड लाभार्थी सर्च पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
- इस पेज पर राशन कार्ड धारकों को अपना जिला, ब्लॉक, कार्ड प्रकार और कॅप्टचा भरना होगा या फिर राशन कार्ड नंबर और कॅप्टचा भी भर सकतें है। हमने आपको सूची दिखने के लिए Garhwa जिला, Bhandaria ब्लॉक, Baghwar गांव / वार्ड, P.H कार्ड टाइप भरा है, जिसके बाद सबमिट करने पर झारखण्ड राशन कार्ड सूची कुछ इस प्रकार दिखाई देगी:-
झारखण्ड ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में राशन कार्ड धारक की पूरी जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता का नाम, कार्ड का प्रकार, परिवार के सदस्यों की संख्या, UID संख्या, विक्रेता का नाम, डाटा (नया या SECC) और मैपिंग स्टेटस उपलब्ध है।
अपना राशन कार्ड खोजें - झारखण्ड SECC कार्ड होल्डर सर्च
अब सभी झारखण्ड के निवासी अपना राशन कार्ड को ऑनलाइन आहार पोर्टल पर खोज भी सकते हैं। इसके लिए सभी को आहार झारखण्ड पोर्टल के होमपेज पर जा कर "कार्डधारक" सेक्शन के अंदर "अपना राशनकार्ड खोजें" लिंक पर क्लिक करना होगा। झारखण्ड राशन कार्ड खोजने के लिए डायरेक्ट लिंक इस प्रकार है:-
झारखण्ड राशन कार्ड उपभोगता को अपना राशन कार्ड खोजने के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा:-
इस पेज पर SECC कार्डधारक को अपने जिले का नाम (अनिवार्य), अपना नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर, ब्लॉक और डीलर की जानकारी भरके Submit बटन पर क्लिक कर सकते है। अगर खाली जिले का नाम भरते हैं जो की अनिवार्य है और सबमिट कर देते है तो पूरे जिले के राशन कार्ड धारकों कि सूची उपलब्ध हो जाएगी:-
झारखण्ड राशन कार्डधारक पात्रता
सभी राशन कार्ड धारकों को अब आहार झारखण्ड पोर्टल पर जाकर कार्डधारक सेक्शन के अंदर पात्रता पर क्लिक करना होगा, डायरेक्ट लिंक यहाँ दिया गया है:-
यहाँ दिए हुए लिंक पर क्लिक करने पर राशन कार्ड ट्रांसक्शन खोजने का पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
इस पेज पर राशन कार्ड धारक अपना राशनकार्ड नंबर, तारीख और कॅप्टचा भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते है।
झारखण्ड रोजाना / महीने की PDS ट्रांसक्शन रिपोर्ट्स (जिले वार)
झारखण्ड PDS महिने, रोजाना ट्रांसक्शन रिपोर्ट्स (जिले वार) अब नीचे दिए लिंक से चेक कर सकते हैं:-
-- Daily Transaction Report - https://aahar.jharkhand.gov.in/transactions/transactionView
aahar.jharkhand.gov.in ई-राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम ERCMS
अब सभी लोग झारखण्ड ई-राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (ERCMS) का लिंक चेक कर सकते हैं:-
झारखण्ड राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (ERCMS) एक्टिविटी रिक्वेस्ट यहाँ दिए गए लिंक से चेक कर सकते है:-
ERCMS झारखण्ड एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन
झारखण्ड ई-राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करें निचे दिए गए लिंक से:-
पेज जिस पर ई-राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है वह कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
जिले / ब्लॉक वार राशन कार्ड धारकों की संख्या
झारखण्ड राशन कार्ड धारकों की संख्या जिले और ब्लॉक वार तरीके से देख सकतें है, जिनके लिए लिंक यहाँ पर दिए गए हैं। ब्लॉक / नगर पालिका के राशन कार्ड धारक की संख्या देखने का लिंक इस प्रकार है:-
जिलों के राशन कार्ड धारक की संख्या देखने का लिंक इस प्रकार है:-
झारखण्ड में राशन कार्ड के प्रकार (रंग / श्रेणी के हिसाब से)
झारखण्ड सरकार द्वारा कई प्रकार के राशन कार्ड बनाये जाते है जो की इस प्रकार हैं:-
1) नीला / बीपीएल राशन कार्ड - गरीबी रेखा से नीचे वालो के लिए P.H (Below Poverty Line - BPL) राशन कार्ड बनाये जाते है। जो गरीबी रेखा से नीचे होता है उन्हें बहुत ही कम मूल्य पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार्ड का रंग नीला होता है। BPL राशन कार्ड के लिए वो लोग जिनके साल की आय 10000 से कम है, इसके लिए आवेदन कर सकते है।
2) सफ़ेद / एपीएल राशन कार्ड - गरीबी रेखा से ऊपर वालो के लिए APL (Above Poverty Line) राशन कार्ड बनाये जाते है। APL राशन कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। इसके लिए कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है, इस कार्ड का रंग सफ़ेद होता है।
3) पीला / अंतोदय अन्न योजना राशन कार्ड - सबसे गरीब परिवार जो अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) के पत्र है उनके लिए यह AAY राशन कार्ड जारी किया जाता है। जिनकी कोई स्थिर आए ना हो अधिक उम्र वाले लोग बेरोजगार लोग किस श्रेणी में आते है। इसके लिए पीले रंग का कार्ड जारी किया गया है।
झारखण्ड राशन कार्ड के लाभ
झारखण्ड राशन कार्ड के सरकारी दुकानों से सस्ते दाम पर राशन लेने के साथ साथ कुछ और अन्य लाभ भी उठा सकते है जो की इस प्रकार हैं:-
- यदि आप कभी वोटर ID कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आप राशन कार्ड की कॉपी लगाना आवश्यक है
- राशन कार्ड की कॉपी टेलीफोन कनेक्शन सिम कार्ड लेने के लिए जरूरी है।
- आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी राशन कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- पासपोर्ट बनाने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग होता है।
- जिन लोगो अंतोदय (आर्थिक रूप से कमजोर) कार्ड है उन लोगो को सरकारी कामो में लाभ दिया जायेगा ,उनके बच्चों को राशन कार्ड की वजह से पढ़ाई के लिए पैसा मिलेगा।
- BPL(Below the poverty line ) कार्ड से नौकरी पाने के लिए बहुत मदद मिलेगी।
- BPL कार्ड से आप सस्ता राशन कार्ड डिपो में मिलेगा इसमें गेहू, चावल, चीनी, दाल, तेल आदि सामान शामिल है।
झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म)
झारखण्ड राशन कार्ड सूची में अपना और अपने परिवार का नाम जुड़वाने के लिए अब आप ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है। ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दिए हुए "aahar.jharkhand.gov.in ई राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम ERCMS" के अंतर्गत दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते है, जो की इस प्रकार है:- https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsProcess
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
साथ ही जो लोग ऑनलाइन राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) फॉर्म भरने मैं असमर्थ है, वह अब ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। झारखण्ड राशन कार्ड ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड के लिए लिंक इस प्रकार हैं:-
क) गांव के लोगों के लिए - https://aahar.jharkhand.gov.in/download/rural.pdf
ख) शहर के लोगों के लिए - https://aahar.jharkhand.gov.in/download/urban.pdf
झारखण्ड राशन कार्ड सूची के जरूरी कागजात
सभी आवेदनकर्ताओं को राशन कार्ड फॉर्म के साथ साथ निम्नलिखित दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे:-
- आवेदनकर्ता के पास वोटर ID कार्ड होना चाहिए।
- परिवार के मुखिया के नाम का बिजली का बिल होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना भी आवश्यक है।
- आवेदन करने के लिए एलपीजी कनेक्शन का नंबर भी होना जरुरी है।
- परिवार के सभी सदस्यो की आय का पूरा विवरण होना चाहिए।
जो भी लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका राशन कार्ड झारखण्ड की सरकार द्वारा 30 दिन के अंदर बना कर दे दिया जाएगा।
0 Comments
You can leave your comment here