**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना लेकर आये है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पिछले कार्यकाल में लागू की गई थी। जनधन खाता खुलवाने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (PM Jan Dhan Yojana Account Online Opening Form) डाउनलोड करने की पूरी जानकारी यहाँ पर उपलब्ध है। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस योजना के तहत भारत के वह सभी लोग जिनका किसी भी बैंक में कोई खाता नहीं है, वह बड़ी आसानी से जन -धन योजना के तहत करके खाता खुलवा सकते हैं।
अगर अभी तक अपने बैंक में जन धन खाता नहीं खोला तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म लेकर बैंक जाना होगा। हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे कि कैसे आप जान-धन योजना में खाते खुलवाने के लिए आवेदन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। साथ ही हम आपको बताएंगे की प्रधान मंत्री जन धन योजना के फायदे क्या है जो आपको मिल सकते है।

देश में आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद भी ऐसे बहुत से लोग है, जिनके बैंको में खाते तक नहीं है। यही कारण है कि देश में जब भी कोई मुसीबत होती है तो गरीब लोगो तक मदद पहुंचा पाना भी मुश्किल हो जाता है। किसी मुसीबत के समय में हर जरूरतमंद तक सुविधा पहुंचाई जाएं इसके लिए जन-धन योजना की शुरुआत की है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 3rd Phase to Launch, Check Changes

In Budget 2023, it is expected that central govt will announce to start 3rd phase of PM Jan Dhan Yojana. Under this PM Jandhan Yojana phase 3, all the Jan Dhan account holders will be connected with the facility of digital banking and door step banking. After the introduction of digital banking service, Jan Dhan account holders will also be eligible taking advantage of for mobile banking services.

There is a report from official sources that schemes like Atal Pension Yojana, Sukanya Samriddhi Yojana can be linked with Jan Dhan account. It means that deposits can also be made in these schemes from Jan Dhan account. Due to this, the scope of these schemes will be increased further. More than 44 crore accounts have been opened so far & 1 lakh 54 thousand 916 crore rupees have been deposited in these bank accounts.

Documents for opening Jan Dhan Account

The process of KYC for opening Jan Dhan account has been kept very simple. You can open a Jan Dhan account in SBI or any other bank after submitting any one of the following documents
  • Passport
  • Driving license
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Voters ID Card
  • Job card issued by NREGA with state government stamp on it
  • ID card issued by central or state government, statutory or regulatory authority, government company, commercial bank, government financial institution
  • Letter with attested photograph signed by gazettedofficer
Even if none of these documents are there, a small account can be opened. A letter with self attested photograph bearing self signature or thumb impression

पीएम जन धन योजना खाता ऑनलाइन ओपनिंग फॉर्म (PM Jan Dhan Yojana Account Online Opening Form) 2023

प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना का मकसद देश के सभी नागरिकों तक बैंक से जुड़ी सुविधाएं पहुंचना था। पीएम जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य है की देश में हर नागरिक या परिवार के एक व्यक्ति के पास बैंक खाता हो, ताकि समय -समय पर देश के हर गरीब तक सभी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जा सके। प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खुलवाने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन (आवेदन) फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-  
  • सबसे पहले आपको या तो किसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिन्हे जन -धन खाता खोलने का सरकार द्वारा अधिकार प्राप्त है, यदि आप चाहे तो प्रधानमंत्री जन-धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर भी जा सकते है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर खाता खोलने का फॉर्म (हिंदी / अंग्रेजी) में विकल्प दिखाई देगा जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-
  • इसमें से आप जिस भाषा (हिंदी / अंग्रेजी) में भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खुलवाने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन (आवेदन) फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुना जा सकता है। 
  • डायरेक्ट लिंक (हिंदी)https://pmjdy.gov.in/files/forms/account-opening/hindi.pdf 
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खुलवाने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन (आवेदन) फॉर्म हिंदी कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • डायरेक्ट लिंक (अंग्रेजी)https://pmjdy.gov.in/files/forms/account-opening/English.pdf 
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खुलवाने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन (आवेदन) फॉर्म अंग्रेजी कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाले। 
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को पूरी तरह से भरकर अपने दस्तावेजों की कॉपी के साथ अटैच कर दे। 
इसके बाद अपने फॉर्म को पास के बैंक में जाकर जमा कर दे, इस तरह आपका जन-धन योजना में खाता खुल जाएगा। 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खुलवाने की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

आप जन-धन योजना के तहत अगर अपना खाता खुलवाना चाहते है तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया से भी आवेदन कर सकते हैं। आप अपने पास के उस सरकारी बैंक या निजी बैंक में जाएं, जहां जन -धन योजना के तहत खाते खोले जाते है। बैंक में अपने सभी जरुरी कागजातों की फोटो कॉपी और असली कागजात जरूर लेकर जाएं।
 
बैंक जाकर वहां के कर्मचारी से जन-धन खातों के लिए वह मांगे। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरह से भरकर इसमें अपने कागजातों की कॉपी भी अटैच कर दे। इसके बाद बैंक में जमा करवा दे। इस तरह आपका जन-धन खाता खुल जाएगा। 

प्रधान मंत्री जन धन योजना की पात्रता

प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत नया खाता खुलवाने के लिए निमिन्लिखित पात्रता का पूरा करना अनिवार्य है:-  
1) योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारतीय नागरिक का होना अनिवार्य है। 
2) खाता खुलवाने के लिए कम से कम उम्र 10 साल तक होनी जरुरी है, इस जन धन योजना के अंतर्गत आयु की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। 
3) आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या किसी भी जरुरी कागजातों के माध्यम से आप खाता खुलवा सकते है। 
4) जन-धन में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए। 
5) मोबाइल नंबर का होना जरुरी है। 
6) पास पोर्ट साइज फोटो। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ

प्रधान मंत्री जन धन योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:-   
क) सभी लोगो तक बैंक सुविधाएं पहुचेंगी। 
ख) मुसीबत की घड़ी में DBT के माध्यम से आर्थिक मदद दी जाएगी। 
ग) सब्सिडी और अन्य योजनाओ का पैसा सीधा खाते में आने से भ्रष्टाचार कम होगा। 
घ) बैंको के पास अधिक मात्रा में धन जमा होने से बैंक भी मजबूत अवस्था में आएंगे। 
ड) लोग मजबूरी के समय 10,000 तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ ले कर भी अतिरिक्त सहायता ले सकते हैं।

प्रधान मंत्री जन धन योजना सन 2014 में शुरू की गयी थी ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा सके। PMJDY खाते में कोई भी राशि रखे बिना यानी शुन्य रूपये होने पर भी चलाया जा सकता है। साथ ही सभी खाताधारकों को एटीएम (Rupay Card) भी दिया जाता है। सभी जन धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध करवाया जाता है। 
  

प्रधान मंत्री जनधन योजना के बारे में मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ's)     

1) क्या जन -धन योजना खाता खोलने का फॉर्म उपलब्ध है ?
जी हाँ, जन-धन खाता फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। सुविधा के लिए यह फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में उपलब्ध है।

2) प्रधान मंत्री जन-धन की शुरुआत कब हुई ?
यह योजना 28 अगस्त 2014 से चल रही है। आंकड़ों के अनुसार तब से अब तक 44.33 करोड़ जन-धन खाते खोले जा चुके है। इन जनधन खातों में अब तक 154,916.47 करोड़ की जमा राशि पड़ी हुई है।    

3) कोरोना संकट के दौरान जन-धन खाताधारियों को क्या लाभ मिल रहे है ?
प्रधानमंत्री जी के माध्यम से चलाई जा रही योजना के तहत महिला जन-धन खाताधारको को 500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

4) जन-धन खाता कौन से बैंक में खोला जा सकता है ?
खाता किसी भी बैंक (सरकारी / निजी) शाखा में खोला जा सकता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।