New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 Online Application Form at licindia.in

मेरे प्यारे साथियो, आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) 2024 के बारे में बताएँगे| इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 31 मई 2015 को करी थी। PMJJBY एक जीवन बीमा योजना है जिसमे अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये मिलते है| देश  के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी जी की सरकार ने Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की शुरुवात की थी। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, इसके फायदे व पूरी जानकारी जानें।
साथियो हम आपको बता दे की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य है की देश के हर व्यक्ति के पास अपना जीवन बीमा हो| पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालो तथा आश्रित जनों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े| कई बार ऐसा होता है की किसी कारणवश परिवार में सदस्य  की मृत्यु हो जाती है और उसी इंसान की मृत्यु हो जाने के बाद घर का खर्चा चलाना बड़ा मुश्किल हो जाता है| परन्तु मोदी जी ने ऐसी योजना चला दी है की जिसके द्वारा अब उस सदस्य  के  मरने के बाद भी उसके परिवार वालो को दुखी नहीं रहना पड़ेगा। अगर परिवार वालो के पास यह बीमा होगा तो वह अपना जीवनयापन अच्छे से कर सकेंगे।   

किसी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा है| जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमाधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है| अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता। वास्तव में टर्म प्लान बहुत कम समय पर जोखिम से सुरक्षा उपलब्ध कराने का बेहतरीन माध्यम है।

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:- 
  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट लिंक https://licindia.in/ पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक डब्बे में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लिखा दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है| 
  • डायरेक्ट लिंक - https://licindia.in/Home/Pradhan-Mantri-Jeevan-Jyoti-Bima-Yojana
  • नए खुले पेज पर "Forms for Account Holders" लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद नए पेज पर "Consent_Form_3" लिंक पर क्लिक करें| 
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • इस PMJJBY ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और सभी जानकारी भरके नजदीकी LIC ऑफिस पर जा कर जमा करवा सकते हैं| Consent 3A फॉर्म भी भरा जा सकता है|   
आपको यह ध्यान रखना होगा की जो भी जानकारी आप भर रहे है वो बिलकुल सही से होनी चाहिए| यदि आप गलत जानकारी भरते है तो आपका फॉर्म रद्द हो जाएगा|

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form Download PDF  

जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया हो तो उसकी मृत्यु होने के बाद उनके अधिकारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम कर सकते है| PMJJBY Claim Form download करने का लिंक यहाँ पर उपलब्ध है:- 
 
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form इस प्रकार दिखाई देगा:-
क्लेम फॉर्म को भर कर LIC की नजदीकी ब्रांच में जमा करवा सकते है| इसके बाद सबसे पहले पोलिसी धारक के अधिकारी को बैंक से संपर्क करना चाहिए| इसके बाद अधिकारी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी| फिर अधिकारी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चैक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे। 

इसके बाद  क्लेम राशि अधिकारी के बैंक अकाउंट में  ट्रांसफर हो जाएगी जो कि ज्यादा से ज्यादा 60 दिनों के अंदर मिल जाएगी। साथियो यदि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है या कोई जानकारी आपको सही नहीं लगी तो आप हमें कमेंट कर सकते है, हम आपको रिप्लाई जरूर करने की कोशिश करेंगे|    

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे 

क) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की कोई जरुरत नहीं है। 
ख) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान लेने के लिए कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है ,इस बीमा की मिचोयोरिटी की उम्र 55 साल है। 
ग) टर्म प्लान को हर साल फिर से नया करना पड़ता है, इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानि बीमा की रकम 2,00 ,000 रूपये है। 
घ) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 436 रूपये है (पहले 330 रुपये),यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिये ली जाती है, योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक पैसे लगाते है इसके अलावा इस रकम पर GST भी लागू है।
 

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशषताएँ

1) बीमा कवर के समय के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है ,तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिवार वालो को प्राप्त होगी। 
2) अगर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है तब भी कुल मृत्यु लाभ 2,00 ,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकता।
3) कोई भी व्यक्ति  ज्योति बीमा योजना को एक साल या उसे अधिक समय के लिए चुन सकता है, अगर किसी व्यक्ति ने लम्बी अवधि के लिए बीमा का विकल्प किया है तो उसका बैंक हर साल प्रीमियर की रकम बैंक के बचत 
खाते से खुद काट लेगा। 
4) आपके बैंक खाते से प्रीमियर की रकम काटे जाने के दिन से ही आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा मिलने लगेगी। 
5)  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी किसी भी तारीख को ली गयी हो ,पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा। 
6)  बाद के सालो में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियर की रकम चुकाकर दोबारा से नया किया जा सकता है। 
 
इस योजना के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर खाते के उम्मीदवार द्वारा नामित व्यक्ति इस योजना के तहत मृत्यु दावा राशि 2 लाख रूपये लेने का हक़दार होगा। 

बीमा की समाप्ति

जीवन बीमा कवर निम्न किसी भी अवस्था में या तो समाप्त हो सकती है या इसमें कटौती की जा सकती है। खाता धारक की आयु 55 साल पूरी हो जाने पर। अगर वह अपना बैंक खाता बंद कर दे या उसके बैंक खाते में बीमा योजना शुरू करने के लिए जमा कराने लायक पर्याप्त रकम न हो। अगर उसने एक से अधिक खाते के माध्यम से कवर 2 लाख रूपये तक ही पूरा हो जायेगा और प्रीमियम जब्त कर लिया जायेगा। 
      

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) 

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?
यह प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा एक साल की टर्म लाइफ इन्शुरन्स स्कीम है, जो एक साल के लिए होती है| इस स्कीम को प्रत्येक वर्ष नवीकरण करना होता है| इस स्कीम के अंतर्गत हर एक व्यक्ति को 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है| 

प्रश्न 2. PMJJBY योजना के अंतर्गत बीमा मुफ्त है या नहीं, अगर नहीं तो प्रीमियम कितना है? 
अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटनावश या किसी अन्य तरीके से मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये मिलेंगे| इस PMJJBY स्कीम का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को हर साल 436 रुपये का प्रीमियम भरना होता है|   

प्रश्न 3. PMJJBY स्कीम के अंतर्गत प्रीमियम कैसे भर सकते हैं? 
सभी सब्सक्राइबर जो PMJJBY स्कीम के अंतर्गत प्रीमियम भरना चाहते है, वो अपने बैंक अकाउंट के द्वारा ऑटो डेबिट सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं|

प्रश्न 4. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना कौन चलाता है?
लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन (LIC) ऑफ़ इंडिया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को संचालित करती है| हालाँकि अन्य जीवन बिमा कंपनियां जो इन्ही शर्तों / नियमों के हिसाब से बैंक के सहयोग के साथ जीवन बीमा पालिसी देने की इच्छुक है, सरकार उन्हें भी इस योजना को चलाने की इजाजत दे सकती है|     
  
प्रश्न 5. इस PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के लाभार्थी कौन होंगे?
सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 50 साल तक है और PMJJBY स्कीम में भाग लेने वाले बैंक में उनके खाते हैं, वो सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है|    

प्रश्न 6 . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन की अवधि?
इस योजना में व्यक्ति 1 जून 2023 से 31 मई 2024 के बीच प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|   

प्रश्न 7. क्या PMJJBY योजना प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ से हुई मौत को कवर करती है?    
हाँ, PMJJBY योजना प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ से हुई मौत को कवर करती है| अगर व्यक्ति की मृत्यु किसी भी प्राकृतिक आपदा की वजह से होती है, तो इस स्कीम के अंतर्गत 2 लाख रुपये उसके परिवार को मिलेंगे| यहाँ तक की आत्महत्या और मर्डर की वजह से हुई मौत भी इसके दायरे में आएंगी|   

Post a Comment

0 Comments