New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

PM Surkasha Bima Yojana (PMSBY) 2024 Application Form PDF, Eligibility, Amount

**मेरे प्यारे साथियो** आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024) के बारे में बताने जा रहे है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को 9 मई, 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लांच किया था। यह एक एक्सीडेंटल (दुर्घटना) बीमा योजना है जिसके अंतर्गत लोगों को 2 लाख तक का एक्सीडेंट इन्शुरन्स मिलता है। इस पोस्ट में जाने की प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन (एप्लीकेशन) फॉर्म डाउनलोड कैसे करें, लाभार्थी की पात्रता क्या होगी, प्रीमियम कितना होगा और पूरी जानकारी।        
भारत देश में बीमा योजना को आगे बढ़ाने और आम आदमी को, विशेष रूप से गरीब और समाज के वंचित वर्गों को, बीमा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से PMSBY शुरू की गई थी। इस योजना के तहत बीमा लेने वालो की एक्सीडेंट में मृत्यु होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। वहीं स्थाई रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपये का कवर मिलता है। 
आइये जानते हैं Pradhan Mantri Surkasha Bima Yojana Application Form Download Online (PDF) प्रक्रिया व संपूर्ण जानकारी। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme) आवेदन फॉर्म 2024

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ  (English) डाउनलोड करने का ऑनलाइन लिंक दिया गया है:-

पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
यह फॉर्म सभी बैंक द्वारा स्वीकृत कर लिया जाएगा। कोई भी बैंक का खाताधारक इस PMSBY योजना का पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद बैंक में जमा करवा सकता है तथा 2 लाख तक दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है।

PMSBY Claim Form Download PDF

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम पाने के लिए PMSBY Claim Form Download करने का डायरेक्ट लिंक यहाँ पर दिया गया है:-

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

एक्सीडेंट होने के बाद क्लेम पाने के लिए इस फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करवाना होगा जिसके बाद दुर्घटना बीमा के पैसे सीधे खाताधारक के बैंक अकाउंट में आएँगे।  


About Pradhan Mantri Surkasha Bima Yojana (PMSBY) 2024

PM Suraksha Bima Yojana is available to people in the age group 18 to 70 years with a bank account. People have to give their consent to join / enable auto-debit on or before 31st May for the coverage period 1st June to 31st May on an annual renewal basis. Aadhar would be the primary KYC for the bank account. The official website for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana can be accessed using the link here - https://www.jansuraksha.gov.in/ 

The risk coverage under the scheme is Rs. 2 lakh for accidental death and full disability and Rs. 1 lakh for partial disability. The premium of Rs. 20 per annum is to be deducted from the account holder’s bank account through "auto-debit" facility in one installment. The scheme is being offered by Public Sector General Insurance Companies or any other General Insurance Company who are willing to offer the product on similar terms with necessary approvals and tie up with banks for this purpose.

PMSBY पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए लाभार्थी की पात्रता क्या होगी ?

PMSBY योजना में 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय जुड़ कर इसका लाभ ले सकते है। यह एक प्रकार की दुर्घटना बीमा है जिसके तहत किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। यह योजना एक साल तक वैलिड रहती है जिसे हर एक साल बाद रिन्यू करवाना होता है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर किसी व्यक्ति हादसे में दोनों आँखे या दोनों पैर ख़राब हो जाते है, तो उसे 2 लाख रूपये दिए जायेंगे। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए प्रीमियम ?

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर धारक को 20 रूपये हर साल की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होती है। यदि कोई व्यक्ति केवल एक रूपये हर महीने अदा करे तो इस योजना का लाभ उठा सकता है। जैसा की ऊपर बताया गया है की यह योजना बचत खाताधारकों के लिए है जिनकी आयु 18 से 70 साल है। खाताधारक के खाते से ऑटो डेबिट के तहत 20 रूपये की राशि काट लिया जाता है, यानि ये प्रीमियम एक ही बार में खाताधारक के खाते से काट लिया जाता है। 

इस योजना की पेशकश सार्वजानिक क्षेत्र की समान्य बीमा कंपनियों और किसी अन्य समान्य बीमा कंपनी द्वारा की जा रही है। इस योजना के लिए अलग-अलग बैंको के साथ जोड़ा गया है। 1 जून से 31 मई की कवरेज अवधि के लिए वार्षिक नवीकरण आधार पर 31 मई को या उससे पहले ऑटो -डेबिट में शामिल होने और सक्षम करने की सहमति के आधार पर कार्य करेगी। 

पीएम सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY)  से कैसे जुड़ सकते है ?

सभी सहभागी बैंको के 18 साल 70 साल की आयु वाले सारे बचत बैंक खाताधारी इस योजना में शामिल हो सकते है। यदि किसी व्यक्ति का एक से अधिक बैंको में अधिक बचत बैंक खाते हो तो वह व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के द्वारा ही इस योजना में शामिल हो सकता है। बैंक खाते के लिए आधार कार्ड प्राथमिक KYC होगा। इस योजना से जुड़ने के लिए बैंक में जाकर लोग आवेदन पत्र भर सकते है और प्रीमियम जमा करने पर PMSBY स्कीम एक्टिवेट हो जाएगी। Check New PMSBY Scheme Rules PDF - https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/English/Rules.pdf 
   

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ क्या हैं ? 

इस प्रधान मंत्री दुर्घटना बीमा योजना से मुख्यतः ये लाभ उठाये जा सकते हैं:- 
  • इस योजना के तहत अचानक मृत्यु और स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जाता है.
  • अगर कोई धारक अपूर्णतय अपंग हो जाता है तो उसे 1 लाख रूपये का भुगतान दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत बीमा राशि के लिए धारक को 20 रूपये हर साल यानि 1.66 रूपये हर महीने की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होती है।
  • इस योजना का बैंक से जुडी होने की वजह से धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्योकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी।
  • इस योजना को इसलिए शुरू किया गया ताकि जो लोग बेहद जोखिम उठाने वाले काम करते है उन्हें ये बीमा पॉलिसी प्राप्त करवाई जा सके। अगर भविष्य में उन लोगो के साथ ऐसी कोई दुर्घटना हो जाये तो उन्हें कोई आर्थिक दिक्कतों से गुजरना ना पड़े।
  • जो भी अचानक इस योजना के तहत बीमा पॉलिसी लेता है तो उसकी बीमा पॉलिसी रिन्यू हो जाती है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारतीय नागरिको को अचानक बीमा कवर प्रदान करती है। दुर्घटना में मृत्यु होने पर या पूर्णतये विकलांगता होने पर इस योजना के तहत बीमा कवर दिया जाता है।

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शर्ते ?

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना को चालू रखने के लिए सभी को ये शर्तें लागू होंगी:- 
  1. खाते में राशि नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी। 
  2. बैंक खाता बंद होने की अवस्था में पॉलिसी खत्म हो जाएगी। 
  3. इस योजना से किसी एक ही बैंक खाते को जोड़ा जा सकता है। 
  4. प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता।

कितने लोग है प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल ?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में केवल 20 रूपये साल के प्रीमियम पर 34.18 करोड़ लोग कवर किये जा चुके है।  केंद्र सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में हर हफ्ते कम से कम 1.5  लाख से अधिक लोग शामिल हो रहे है।  

Post a Comment

0 Comments