New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

राजस्थान पालनहार योजना पंजीकरण फॉर्म 2024, आवेदन की स्तिथि, पेमेंट स्टेटस, लाभार्थी सूची | Rajasthan Palanhar Yojana Registration Form, Application / Payment Status, List at palanhaar.rajasthan.gov.in

** मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको राजस्थान पालनहार योजना के बारे में बताएंगे। हम आपको बताते है कि इस योजना में राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ, तलाकशुदा औरतों के बच्चे व एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा और अन्य आवश्यकता की पूर्ति के लिए पालनहार योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री पालनहार योजना राजस्थान के तहत असहाय व असमर्थ माता-पिता के बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा के लिए प्रतिमाह अनुदान दिया जाता है।
यहां आपको राजस्थान पालनहार योजना 2024 से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। आइए हम आपको राजस्थान पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, योग्यता क्या होनी चाहिए? अनुदान कितना है, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें, राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित जानकारी हम आपको देते है।

अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था संस्‍थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्‍य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। पालनहार योजना राजस्थान का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चों को लाभ पहुंचने के लिए किया गया है। इस प्रकार राज्‍य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है।

राजस्थान पालनहार योजना (Rajasthan Palanhar Yojana) 2024

राजस्थान पालनहार योजना की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको अब बताते हैं।


राजस्थान पालनहार योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

पालनहार योजना एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहाँ पर दिखाई गयी है:-  

  • पालनहार योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html पर जाना होगा। 
  • इस पेज पर जाकर राजस्थान पालनहार योजना का एप्लीकेशन फॉर्म PDF फाइल को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक सबसे अंत में दिया गया है। 
  • राजस्थान मुख्यमंत्री पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहाँ पर दिया गया है - https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/palanhar_form_2013.pdf
  • राजस्थान पालनहार योजना एप्लीकेशन (आवेदन) फॉर्म पीडीऍफ़ कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • पालनहार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे पालनहार का नाम, जन्मतिथि आदि भरनी होगी। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आपको अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। 
इसके बाद आवेदन फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।  

राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

राजस्थान पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया यहाँ पर दिखाई गयी है:-

  • सबसे पहले पालनहार स्कीम के आधिकारिक पोर्टल Palanhar Portal - https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/ पर जाएं।
  • इस पोर्टल पर जाकर "Register" लिंक पर क्लिक करें या सीधे https://sso.rajasthan.gov.in/register?RU=PALANHAAR पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद राजस्थान के SSO ID पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, पालनहार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • पंजीकरण पूरा करने के बाद लॉगिन करना होगा, मुख्यमंत्री पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • लॉगिन करने के बाद पालनहार योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरके सबमिट करने पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।   
सामाजिक कल्याण विभाग की पालनहार स्कीम ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अब ई-मित्र किओस्क के माध्यम से कर सकते हैं।

राजस्थान पालनहार योजना में पात्र बच्चों की सूची

दिनांक 08.02.2005 से लागू यह योजना आरम्‍भ में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्‍चों हेतु संचालित की गई थी, जिसमें समय-समय पर संशोधन कर निम्‍नांकित श्रेणियों को भी जोडा गया है:-

  1. अनाथ बच्चे
  2. न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
  3. निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
  4. पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान
  5. एड्स पीड़ित माता-पिता की संतान
  6. कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता की संतान
  7. विकलांग माता-पिता की संतान
  8. तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला की संतान
ऐसे सभी बच्चे जो उपर्युक्त केटेगरी में आते हों, उन सभी को पालनहार योजना का लाभ मिल सकता है।


पालनहार योजना 2024 में दी जाने वाली अनुदान राशि

इस योजना के तहत हर अनाथ बच्चे और पात्र बच्चे को 6 साल की आयु तक 1500 रूपये धनराशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। 6 से 18 साल के होने तक 2500 रूपये की दर से हर माह अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।

बच्चो को उनके कपड़ों,जूते, स्वेटर व अन्य आवश्यक कार्य के लिए 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्‍ध कराया जाता है।

पालनहार परिवार को उक्‍त अनुदान आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्‍बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्‍वीकृत किया जाता है।

पालनहार योजना राजस्थान 2024 की पात्रता

पालनहार योजनान्‍तर्गत अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है। 

  • पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • इस योजना के तहत आवेदक राजस्थान के स्थायी निवासी होने चाहिए। 
  • ऐसे अनाथ बच्चों को 2 साल की आयु में आंगनवाड़ी केंद्र पर तथा 6 साल की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है।

इन सभी पात्रताओं को पूरे करने वाले लोग ही पालनहार बन पाएंगे और अनाथ / शोषित बच्चों का जीवन संवार पाएंगे।


श्रेणी वार आवश्यक दस्तावेजों की सूची 

यहाँ पर पालनहार योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए श्रेणी वार दस्तावेजों की पूरी सूची दी गयी हैं:- 

  • अनाथ बच्चे : माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी। 
  • मृत्यु दंड / आजीवन कारावास प्राप्त माता पिता के बच्चे : दंडादेश की प्रति
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा महिला के तीन बच्चे : विधवा पेंशन भुगतान आदेश की प्रति 
  • पुनर्विवाह विधवा माता के बच्चे : पुनर्विवाह के प्रमाण पत्र की प्रति 
  • एड्स पीड़ित माता / पिता के बच्चे : ए आर टी (कला केंद्र) द्वारा जारी ए आर डी डॉयरी /ग्रीन कार्ड की कॉपी 
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे : सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गए चिकित्सा प्रमाण पत्र के प्रति 
  • विशेष योग्यजन माता -पिता के तीन बच्चे : 40 %या अधिक निशक्तता के प्रमाण की प्रति 
  • तलाकशुदा /परित्यक्तता महिला के बच्चे : तलाकशुदा परित्यक्ता पेंशन आदेश के प्रति। 

इन सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा, ताकि एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो सके।

 

पालनहार के दस्तावेज

पालनहार के इन सभी दस्तावेजों दस्तावेजों की जरुरत भी पड़ेगी, इन सभी कागज़ात को फॉर्म के साथ देने पर ही पालनहार बना जा सकता है:- 

  • पालनहार का आधार कार्ड 
  • भामाशाह कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बच्चे का आंगनवाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र / विद्यालय में अध्यान्तर होने का प्रमाण पत्र 
  • बच्चे का आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

राजस्थान पालनहार पोर्टल इनफार्मेशन (Information on Palanhaar Yojana) - https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/information.html 


आवेदन की स्तिथि (स्टेटस) / लाभार्थी सूची (लिस्ट) at Jansoochna Portal

Palanhar Yojana Beneficiaries Information - Click Here
पालनहार योजना के आवेदक स्वयं के आवेदन की स्तिथि (स्टेटस) / लाभार्थी सूची (लिस्ट)  देख सकते हैं जन सूचना पोर्टल पर इस लिंक द्वारा [Palanhaar Scheme Application Status / Beneficiary List / Eligibility Rules Check] - https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services?q=l7aag+q8+mwvE6kbYJFa4rEPABLKBkE/uCouC4I0E6tn9ZlkjtKuWVKpMSemWT4joB6SD8FyWlIhPWjEJE7qcgsiImtVpJ8h

पालनहार योजना आवेदन की स्तिथि (स्टेटस) / लाभार्थी सूची (लिस्ट) का पेज इस प्रकार दिखाई देगा:-
 

इस पेज पर आवेदन की स्तिथि (स्टेटस) के लिए "Know Your Application Status" or लाभार्थी सूची (लिस्ट) "Beneficiaries List" ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।


पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस

पालनहार योजना के पेमेंट की स्तिथि को जानने के लिए लोग निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:-
 
Palanhaar Application / Payment Status - https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/Appstatus.aspx

राजस्थान पालनहार योजना के मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ's) 

सवाल - पालनहार योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

उत्तर - पालनहार योजना में आवेदन हेतु नजदीकी ईमित्रा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।

सवाल - भामाशाह में अपडेट करने के बाद भी 'oops bank details not update' संदेश आ रहा है, तो क्या करें ?
उत्तर - कृपया थोड़ा रुकें। भामाशाह में अपडेट होने में थोड़ा समय लगता है । इससे पहले राजस्थान पालनहार पोर्टल पर कोशिश अपने भामाशाह की जाँच करें, या बदलाव को प्रतिबिंबित नहीं मिलता.

सवाल - योजनान्तर्गत क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है ?
उत्तर - पालनहार योजना में पालनहार का भामाशाह कार्ड, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड एवं मूल निवास हेतु मूलनिवास/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आवश्यक दस्तावेज है तथा श्रेणीवार दस्तावेज विभागीय वेबसाईट (http://www.sje.rajasthan.gov.in) पर देखें।

सवाल - आवेदन में आक्षेप के क्या कारण है, को चैक करने के लिये क्या करें ?
उत्तर - पालनहार योजना में आवेदन पत्र में लगे आक्षेपों की जानकारी हेतु संबंधित ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा पालनहार पोर्टल (http://www.sje.rajasthan.gov.in) पर देखें।

सवाल - पालनहार योजना में भुगतान की जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है ?
उत्तर - पालनहार योजना के भुगतान की जानकारी हेतु संबंधित ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा पालनहार पोर्टल पर देखें।

सवाल - ईमित्र बंद हो जाने की स्थिति में क्या किया जावे ?
उत्तर - पालनहार योजना में ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।

राजस्थान पालनहार योजना के मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न - https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/faq.html 

Palanhaar Yojana Guidelines Link

पालनहार स्कीम की गाइडलाइन्स लिंक - https://www.sje.rajasthan.gov.in/Default.aspx?PageID=349

Other Important Links

Copyright Policy - Rajasthan Palanhaar Portal: https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/policy.html 
Official SJE Website Link - https://sje.rajasthan.gov.in/

Post a Comment

1 Comments

You can leave your comment here