New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2024 ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन फॉर्म | UP BC Sakhi Yojana 2024 Online Apply Form [App Download]

**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको उत्तर प्रदेश की बीसी सखी योजना 2024 के बारे में बतायंगे। इस योजना के पहले चरण की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 मई 2020 को की गयी थी। अब UP BC Sakhi Yojana के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है जिससे महिलाओं को नौकरी दी जाएगी। इस वर्ष उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के 3808 बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट पदों के लिए पंजीकरण / आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जबकि पहले चरण में 58,000 महिलाओं की नियुक्ति हेतु एप्लीकेशन /  रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांगे गए थे। अगर आप भी UP BC Sakhi Yojana 2.0 application / registration form भरना चाहते हैं, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 58,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में रिक्त 3544 पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से चल रही है और ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी है जबकि ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख 5 फ़रवरी है। 

इस बीच, यूपी सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त बीसी सखी की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। यूपीएसआरएलएम द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक 3808 बीसी सखी की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं।
 

UP BC Sakhi Yojana 2024 Notification

Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsrlm.org/ पर UP BC Sakhi Yojana 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. The recruitment has been announced for 3808 posts of Banking Correspondent. For information such as application process,eligibility, salary and other details candidates can refer to the article below.

UP BC Sakhi Yojana 2.0 में चयनित लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 4 हजार रूपये दिए जाएंगे। जो भी महिला इस योजना में आवेदन करेगी उन्हें आयोग (कमीशन) व साधन खरीदने के लिए 50 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। जो भी लड़कियां / औरतें इस योजना के अंतर्गत जॉब करना चाहती हैं, वे अब उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भर सकती हैं।

यूपी बीसी सखी योजना आवेदन 2024 Last Date 

Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission, Department of Rural Development, Govt. of Uttar Pradesh has announced UP BC Sakhi Yojna Recruitment on its official website. Candidates can complete the UP BC Sakhi Yojna Online Registration from the official website of UPSRLM i.e., www.upsrlm.org

As many as 3808 vacancies have been announced by the Uttar Pradesh Government for the posts of Banking Correspondent. This is a golden opportunity for Women living in rural areas and have passed class 10th. This scheme will not just benefit rural women by providing them employment but also the people living in rural areas as they will not have to head towards banks for basic services such as digital transactions. The Sakhis will provide them these services at their doorsteps.

The eligible candidates can apply by 5th February 2024. 

Check Number of Vacancies in UP BC Sakhi Yojana 2.0

The candidates who are applying for UP BC Sakhi Yojna must be aged between 18 years to 50 years. To check the number of vacancies in each gram panchayat, candidates can refer to the link here - https://www.upsrlm.org/vaccantgp. Page showing vacancies will open.
Candidates who wish to seek further information can check the eligibility, selection criteria, exam details, and application process below.

UP BC Sakhi Yojana 2.0 का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की महिलाओं को लाभ पहुँचाना है। Uttar Pradesh Banking Correspondent Sakhi Yojana 2024 के तहत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की महिलाएं बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट गांव के हर घर तक बैंकिंग सुविधाएं पहुचाँयेंगे। तो आइए इस योजना से संबंधित पूरा विवरण हम आपको बताते है। इस यूपी बीसी सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 फ़रवरी 2024 कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती है, पुरुष आवेदन नहीं कर सकते। सखी योजना के अंतर्गत ग्रामीण वर्ग की महिलाये ही आवेदन की पात्र होंगी। ये भी ध्यान रखें की महिलाएं जिस गांव पंचायत के लिए आवेदन करेंगी वह उसी गांव पंचायत की निवासी होनी चाहिए। सरकार ने महिलाओं को रोजगार का बड़ा सुनहरा मौका दिया है। यूपी सरकार बीसी सखी योजना 2024 में 3808 महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी।  

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2024 Online Apply at UP BC Sakhi Yojana App

ग्रामीण वर्गों की महिलाऐं जिनके पास कोई काम-काज नहीं है, और न ही उनके पास काम के लिए रूपये है। ऐसे में वह महिलाये अपने घर का पालन-पोषण करने के लिए UP BC Sakhi Yojana 2.0 में आवेदन कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना शुरू की है। सरकार ने महिलाओ को अपना काम-काज करने का सुनहरा मौका दिया है।  

UP BC Sakhi Yojana 2024 उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलायी जाएगी। यूपी बीसी सखी योजना में जो भी महिलाये नियुक्त की जायेंगी उनका काम बैंकिंग सुविधाओं से लोगो को घर-घर तक पहुँचाना होगा। उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2024 ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन फॉर्म कैसे भरना है, पात्रता मानदंड नीचे बताये गए है। 

यूपी पंचायत बीसी सखी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार मोबाइल ऐप्प से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को गूगल प्ले स्टोर से UP BCSakhi मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल फोन नंबर को दर्ज करते हुए मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट करके अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन में असुविधा या जानकारी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन 0522-2724611 पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2024 है। 

UP BC Sakhi App Download & Fill Registration / Application Form

यूपी बीसी सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म UP BCSakhi मोबाइल ऍप के द्वारा भरे जा रहे हैं, प्रक्रिया नीचे दिखाई गयी है:-  
  • सबसे पहले लोगों को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। इस स्टोर से लोग UP BCSakhi लिख कर खोजना होगा। 
  • सीधे इस लिंक से भी यूपी बीसी सखी मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते हैं -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.up.srlm.bcselection
  • UP BCSakhi App डाउनलोड करने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • उसके बाद आप एप्प को इंस्टाल कर ले, जब एप्प इंस्टाल हो जाये आप ओपन पर क्लिक कर दे।
  • ओपन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा आपको उसमें अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी आ जायेगा आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा-निर्देश आ जायेंगे। आपको सारे दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे। सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।
  • ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँ। और साथ ही यदि आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे। 
  • आपको बता दे यदि आप एक बार सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देते है तो आप फॉर्म में दर्ज किसी भी जानकारी में सुधार नहीं कर सकते इसलिए आवेदन फॉर्म के हर भाग को सहनशीलता और समझदारी से दर्ज करे। और मांगे गए सारे दस्तावेज भी अपलोड कर दे।
  • आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे, सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।         
 

यूपी बीसी सखी योजना पंजीकरण / आवेदन फॉर्म भरने के लिए पात्रता मानदंड

जो भी महिलाएं यूपी बीसी सखी योजना में पंजीकरण / आवेदन करना चाहती है, उन सभी के पास आवेदन के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है:-
  • उम्मीदवार महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होने चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश पंचायत बीसी सखी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • साथ ही, आयु 18 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदिका को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां के लिए आवेदन कर रही हों।
  • महिला बैंकिंग सेवाओं को समझ सके।
  • उम्मीदवार महिलाएं रूपये का लेन-देन करने में कुशल होनी चाहिए।
  • नियुक्त महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश सखी योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को नियुक्त किया जायेगा, जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके और पढ़-लिख सके। 
साथ ही महिलाओं के अंदर लोगों की जरूरतों को समझते हुए, उनकी समस्या का निवारण करने की क्षमता और सेवा भाव भी होना चाहिए। बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों के अंतर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाए देने के लिए तैयार की गई योजना है। बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है। इससे हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा एवं निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

यूपी बीसी सखी योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

जो भी महिलाएं बीसी सखी योजना के अंतर्गत नियुक्त की जाएंगी, उन्हें निमिन्लिखित कार्य करने होंगे:- 
  1. जनधन सेवाएं
  2. लोगो को लोन मुहैया कराना
  3. लोन रिकवरी कराना
  4. बैंक खाते से घर-घर जाकर जमा और निकासी करवाना।
  5. स्वयं मदद समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना।
इन सभी कार्यों के जरिये लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उनके घर पर उपलब्ध करवाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इससे लोगों को आने वाली समस्याएं काम होंगी, उनके समय की बचत होगी और जिन लोगों के लिए सरकारी सुविधाएं शुरू की गयी हैं, उन्हें इन सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। 
     

उत्तर प्रदेश बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

इस उत्तर प्रदेश बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना के महत्त्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं:- 
  • बीसी सखी योजना 2.0 के अंतर्गत 3808 नयी नियुक्तियां की जाएंगी। 
  • इस योजना के पहले चरण में 58 हजार महिलाओ को रोजगार मिला था।
  • ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर देना इस योजना का उद्देश्य है।
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए उम्मीदवार महिला को 50 हजार रूपये दिए जाएंगे।
  • यूपी सरकार द्वारा चुनी गई इन महिलाओ को 6 महीनो के लिए प्रति माह 4 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। जिससे की महिला आसानी से अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति कर सकती है।
  • इन महिलाओ की जिम्मेदारी अपने क्षेत्र के गांवो में जाकर लोगो को जागरूक करना है, और घर बैठे लोगो के ग्रामीणों बैंक से जुड़े कार्य भी करने होंगे।
  • एक बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट को तैयार करने में लगभग चौहत्तर हजार रूपये का खर्चा आएगा और 6 महीने की प्रोहत्साहन राशि का प्रावधान इसलिए किया गया है ताकि महिलाएं आर्थिक परेशानियों के कारन इस कार्य को न छोड़े।
  • बैंक नियुक्त महिलाओ को प्रत्येक लेन-देन पर भी कमीशन देगा, यानि कि अब बीसी सखी योजना से जुडी महिलाओ को सैलरी से अतिरिक्त भी पैसे मिलेंगे।
  • इस योजना का लाभ महिलाओ को मिलेगा ही साथ-साथ जो लोग बैंक नहीं जा पा रहे है उन्हें घर बैठे ही सुविधा प्राप्त होगी।
  • बैंक में कम भीड़ होने से या ज्यादा काम का बोझ न पड़ने पर भी बैंक कर्मचारियों को लाभ प्रदान होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को अपने घरो पर ही लोगो को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने का विकल्प मिलेगा।

यूपी बीसी सखी 1.0 [58,000 भर्ती]

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा यूपी बीसी सखी योजना पहले चरण अंतर्गत गांव विकास विभाग में रिक्त बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी के 58,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे थे। इन 58,000 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार तय प्रारूप में आवेदन यूपी बीसी सखी मोबाइल ऍप के माध्यम से कर सकते थे। 
बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना को 6 महीने तक 4 हजार रूपये प्रति माह दिए जाते हैं। सामान के लिए भी 50 हजार रूपये अलग से भी दिए जाते हैं और इसके अलावा बैंक भी उनको लेन-देन पर कमीशन देंगे। इस योजना के लिए महिलाओ के पास आवेदन के लिए कुछ निर्धारित पात्रता होनी आवश्यक है, यदि आप इन सब पात्रताओं को पूरा करते है तो महिलाएं सखी योजना का लाभ ले सकती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए यूपी सरकार ने एक मोबाइल एप्प का निर्माण किया है, आपको एप्प के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को ऑफिसियल एप्प पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।

Post a Comment

0 Comments