**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको राजस्थान तारबंदी योजना ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र 2023 के बारे में बताएंगे। इस योजना को राज्य सरकार द्वारा किसानो को बाड़ बनाने (तारबंदी करने) के लिए वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने 8 लाख 49 हज़ार मीटर तक के क्षेत्र के लिए स्वीकृति दी है। इस स्कीम में किसान को कम से कम 3 लाख 96 हजार रूपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया, ऑफलाइन डाउनलोड के लिंक व अन्य जानकारी देंगे।
 
राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत राज्य के किसान जो अपने खेत में तारबंदी (बाड़ बनाना) करना चाहते है तो उन्हें सरकार द्वारा बाड़ बनाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना में आने वाले कुल खर्चे में से सरकार आपको 50% खर्चा देगी और 50% किसानो को खुद ही करना होगा। राज्य सरकार बाड़ बनाने (तारबंदी करने) के लिए 40,000 रूपये तक का खर्च उठाएगी। इस तारबंदी योजना के माध्यम से आवारा पशुओं को खेतों में आने से रोका जा सकेगा जिससे फसलों की बर्बादी नहीं होगी।  

आइए इस योजना से जुडी विस्तृत जानकारी जैसे कि राजस्थान तारबंदी योजना क्या है, इसके पात्रता मानदंड, दस्तावेजों की सूची, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य आदि के बारे में हम आपको बताएँगे।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 आवेदन / पंजीकरण पत्र (ऑफलाइन / ऑनलाइन) 

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 के तहत राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी के अंतर्गत आवेदन / पंजीकरण करना चाहते है, वो अब ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम दोनों से कर सकते हैं।   

तारबंदी योजना एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड ऑफलाइन  

राजस्थान तारबंदी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए आवेदक को कृषि विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
  • तारबंदी स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी। 
  • तारबंदी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक का नाम, आधार नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और जमीन आदि की जानकारी भरनी होगी। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजों (जिनकी लिस्ट नीचे दी  गयी है) को अटैच करके अपने नजदीकी कृषि विभाग जाकर जमा करना होगा। 
इस तरह आपका आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022-2023  

जो भी कृषक राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, वह इस प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC) में जा सकते हैं।
  • अपना नजदीकी common service centre खोजने के लिए https://locator.csccloud.in/ लिंक पर जाएं।
  • यहाँ पर राज्य, जिले और उप जिले, VLE का पता व कॅप्टचा भरने के बाद "Search" बटन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद नजदीकी CSC के सेंटर की पूरी सूची खुल जाएगी। 
  • किसान अपने नज़दीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर VLE Operator के माध्यम से राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2022-2023 भर सकते हैं।     
  • राजस्थान तारबंदी स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी और सारे दस्तावेज VLE Operator को देने होंगे जो आपके आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन जमा करवा देगा।
आपकी योग्यता और दस्तावेज को सत्यापित करने के बाद आपको सूचित कर दिया जाएगा और फिर किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
 

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची  

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट यहाँ पर उपलब्ध है:-   
  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जमीन की जमाबंदी नक़ल (कम से कम 6 महीने पुरानी)   
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
इन सभी दस्तावेजों को राजस्थान तारबंदी स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करने पर ही आवेदन स्वीकृत किया जाएगा। 

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 के पात्रता मानदंड  

जो किसान नीचे दिए हुए पात्रता मानदंड को पूरा करेंगे, वो किसान ही राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:-
  • किसान राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • इस योजना के लाभ के लिए किसान के पास कम से काम 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। 
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी। 
अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त करते है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है। 
     

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 के मुख्य लाभ 

तारबंदी स्कीम राजस्थान के मुख्य लाभ नीचे दिए गए हैं:- 
  • तारबंदी योजना किसानो की पैदावार को बढ़ावा मिलेगा, अब किसान बिना किसी दिक्कत के अच्छी फसल उगा सकेंगे।
  • इस नई योजना की मदद से किसान अपने खेतो में बाड़ बना कर या फिर तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है।
  • तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा बाकि का 50% किसानो को खुद ही देना होगा। इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इससे आवारा पशुओ द्वारा होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा।
  • इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रूपये तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
  • इससे राजस्थान की कृषि उन्नत होगी और राजस्थान कृषि में आगे बढ़ेगा और राजस्थान का हर किसान अपनी फसल अच्छे से पैदा कर सकेगा।
  • अब गरीब किसान भी अपने खेतो में आसानी से तार लगा कर खेती-बाड़ी कर सकते है।
फसलों की सुरक्षा राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है ताकि राज्य को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।  

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-23 को लांच की जरुरत क्यों पड़ी 

खेत में तार (बाड़) लगाने के लिए खर्चा बहुत अधिक होता है और ऐसे में छोटे और सीमान्त किसानो के पास तारबंदी के लिए धन नहीं होता। किसान अपने खेत की तारबंदी करने में असमर्थ रहते है। उनकी फसलें जंगली जानवरों या अन्य पशुओं द्वारा नष्ट कर दी जाती है जिससे किसानों को काफी नुक्सान होता है। इसीलिए राजस्थान सरकार ने यह बहुत ही बढ़िया कदम उठाया है। अब छोटे और सीमान्त किसानो को खेती करने के लिए बाड़ (तार) लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मदद की जाएगी। इससे किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी और तार लगाने से आवारा पशु भी उनके खेत में नहीं जा सकेंगे। 

Rajasthan Tarbandi Yojana 2022-23 के तहत राज्य के किसान अपने खेतो में तारबंदी कराना चाहते है, तो उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। तारबंदी होने के बाद आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाएगा। इस योजना के लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रूपये तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए राजस्थान सरकार ने 8 लाख 49 हज़ार मीटर तक के क्षेत्र के लिए स्वीकृति दी है। 

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी राजस्थान तारबंदी योजना 2022-23 का लाभ उठाना चाहते है तो उनको सबसे पहले इस योजना के तहत अपना आवेदन करना होगा। उसके बाद ही इस योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्राप्त होगी।