राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना UP 2023-24 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें)" लिंक पर या http://nfbs.upsdc.gov.in/RegistrationForm.aspx पर क्लिक करें।
- अपना जनपद चुनें, इसके बाद आवेदक का विवरण, बैंक खाते का विवरण, मृतक का विवरण भरें।
- इसके बाद पहचान पत्र की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक अपलोड करें। साथ ही आवेदक को अपने Signature, मृत्यु की उम्र से सम्बंधित प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।
- यह सब करने के बाद Rastriya Parivarik Labh Yojana Apply Online Form खुल जाएगा।
- अंत में National Family Benefit Scheme application form ऑनलाइन ही सबमिट करके आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Rastriya Parivarik Labh Yojana Check Status
- सबसे पहले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "आवेदन पत्र की स्तिथि (आवेदन पत्र की स्तिथि पता करने हेतु यहाँ क्लिक करें)" लिंक पर या http://nfbs.upsdc.gov.in/Search_Pensioner_nfbs_new.aspx पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करने पर Rastriya Parivarik Labh Yojana application status चेक करने का पेज खुल जाएगा।
- अपनी "District" चुनें, फिर account number / register no भरें और फिर "Search" बटन पर क्लिक करें जिससे आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्तिथि देख सकते हैं।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शासनादेश PDF
- सबसे पहले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "शासनादेश" लिंक पर या http://nfbs.upsdc.gov.in/images/pariwarik%20labh%20yojana%20go.pdf पर क्लिक करें।
- इसके बाद राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शासनादेश PDF पेज खुल जाएगा।
- इस Parivarik Labh Yojana Government Order को PDF फॉर्मेट आप डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना UP Guidelines / User Manual
- सबसे पहले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश" लिंक पर या http://nfbs.upsdc.gov.in/images/parivariklabhPUBLIC%20.pdf पर क्लिक करें।
- इसके बाद Rastriya Parivarik Labh Yojana User Manual for Online Entry of new beneficiary खुल जाएगा।
- इन राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना Guidelines PDF को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत गरीबी की रेखा के नीचे निवास करने वाले परिवार के मुख्य कमाऊ मुखिया (महिला या पुरुष), जिनकी आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष तक हो अर्थात मृत्यु की तिथि तक आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो, की मृत्यु के उपरान्त उनके आश्रितों को रुपये 30000 (रुपये तीस हजार मात्र) की एक मुश्त आर्थिक सहायता दिनांक 03 सितम्बर 2013 से अनुमन्य है।
- आवेदक की आय गरीबी की सीमा रेखा के अन्तर्गत होनी चाहिए अर्थात शहरी क्षेत्र में रुपये 56.450 प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपये 46,080 प्रति वर्ष की आय सीमा वाले परिवारों के कमाऊ मुखिया की मृत्यु होने पर यह सुविधा अनुमन्य की जाती है। "कमाऊ मुखिया" परिवार का सदस्य वह पुरुष अथवा महिला होगी. जिसकी आय का योगदान कुल पारिवारिक आय में पर्याप्त हो।
- "परिवार" शब्द से अभिप्राय पति-पत्नी, अवयस्क बच्चे, अविवाहित पुत्री और आश्रित माता-पिता हैं।
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए मृत्यु की तिथि के एक वर्ष के अन्दर आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा।
- जिलाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि यथासंभव ऑनलाईन आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 45 दिनों के अन्दर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंच जाये।
जिला समाज कल्याण अधिकारी / SDM Login at nfbs.upsdc.gov.in
- सबसे पहले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "जिला समाज कल्याण अधिकारी / एस डी एम लॉगिन" लिंक पर या http://nfbs.upsdc.gov.in/default.aspx
- इसके बाद NFBS portal पर SDM login करें:-
- इस पेज पर अधिकारी, जिला चुनें, पासवर्ड और "Log In" बटन पर क्लिक करें।
पारिवारिक लाभ योजना की नयी लिस्ट
- सबसे पहले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "जनपद वार लाभार्थियों का विवरण (जिनका बिल जेनेरेट हो चुका है)" लिंक।
- ऐसा करने पर Rastriya Parivarik Labh Yojana List खुल जाएगी।
- NFBS list में आप पहले "District, Tehsil, Block, Pachayat, Village" का नाम चुनें और फिर Rashtriya Parivarik Labh Yojana beneficiary list खुल जाएगी।
UP National Family Benefit Scheme Helpline Number
कार्यान्वन एजेंसी: समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
पता: कल्याण भवन प्राग नारायण रोड, लखनऊ - 226001 (उत्तर प्रदेश)
ईमेल: director[dot]swd[at]dirsamajkalyan[dot]in
Toll Free Helpline Number: 18004190001
0 Comments
You can leave your comment here