New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

New Sarkari Yojana List 2024 (नई सरकारी योजनाओं की सूची)

प्रधानमंत्री मोदी एवं विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाएं, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ 2024, सरकारी योजना हिंदी और अंग्रेजी में योगी योजना वेबसाइट पर

CM Ladli Behna Yojana MP 2024 List, Status, Registration, Certificate Download at cmladlibahna.mp.gov.in | मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना आवेदन, पंजीकरण स्तिथि

CM Ladli Behna Yojana MP 2023-24 Registration, List, Status, Certificate Download: Madhya Pradesh government started inviting MP Ladli Behna Yojana 2023-24 online registration form at cmladlibahna.mp.gov.in. मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना (ladli bahan yojna) में हर महिला को मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति वर्ष (Rs. 1250 per month). Read this article till the end to know complete details of MP Ladli Behan Yojana.

On 1 March 2024, MP govt. transferred Rs. 1250 each to bank accounts of 1.29 crore women in the state as it started distributing 10th installment of ladli behna yojana worth Rs. 1576 crore. Through this scheme, the state govt. aims to reach out to about half of the 2.6 crore women voters in the Madhya Pradesh state.

Under the scheme, women aged between 23-60 years are eligible to receive Rs. 1,250 per month with certain riders, including that they are not income tax payees and their families' annual income is below Rs. 2.5 lakh. A provision of Rs. 8000 crore has been made in the state budget for the scheme.

CM Ladli Behna Yojana List 2024

  • Enter "मोबाइल नंबर भरें", "कॅप्टचा" and click "ओ.टी.पी प्राप्त करें" button. Then enter OTP to open page to find area wise / person wise CM Ladli Bahna Yojana list.
  • Select "जिला", "स्थानीय निकाय", "ग्राम पंचायत / ज़ोन", "ग्राम / वार्ड" and then click "अनंतिम सूची देखें" button.
  • Finally, name wise CM ladli bahna yojana list will open.
  • You can find your name in CM Ladli Bahna Yojana list.
 

क्या है मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2024

एमपी सीएम मोहन यादव ने "लाडली बहना योजना" की अगली किश्त जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले बुधनी में कार्यक्रम के दौरान इस योजना को सन 2023 में शुरू किया था, उस समय इस योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रतिमाह राशि दी जाती थी। All women regardless of caste, religion would be treated equally in Ladli behan yojana. All such women will get Rs. 1250 per month or Rs. 15000 per annum in their bank accounts through DBT mode. Here are some of the striking features of MP Ladli Bahna Yojana. 
  • वार्षिक आमदनी 2.5 लाख रु तक होनी चाहिए। 
  • परिवार में कोई भी आयकरदाता नहीं होना चाहिए। 
  • परिवार में पंच या उप-पंच जीतने पर भी मिलेगा योजना का लाभ। 
  • 1 मार्च 2024 को महिलाओं के खाते में जमा हुई दसवीं किश्त। 
  • 5 मार्च 2023 को लांच की गयी योजना। 
  • महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1250 रुपये। 
  • 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ।

CM Ladli Bahna Yojana MP Gov In Application Status

  • You can enter "ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र.", "कैप्चा" and then click "खोजें" button.   

Ladli Behna Yojana Certificate Download at Camps

  • Check your nearest camp, go there to get ladli bahan yojana certificate.

लाड़ली बहना योजना आवेदन पूर्व तैयारियाँ 

  • आधार समग्र e-KYC - समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान | e-KYC न होने की स्थिति मे आवेदन प्राप्त नहीं किया जायगा |
  • आधार कार्ड - महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय - महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |

Ladli Bahan Yojana Application / Registration Form

Similar to Ladli Lakshmi Yojana, MP govt. invites Ladli Behna Yojana online application form at https://cmladlibahna.mp.gov.in/. Women who wish to seek Ladli Behen scheme benefits will have to apply online. The Ladli Behan Yojna online registration form are invited at a new dedicated portal cmladlibahna.mp.gov.in. 
  • योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है. 
    • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ''आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र'' भरने की सुविधा होगी। 
    • उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
    • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
    • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
    • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
    • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं का आधार कार्ड
    • अनंतिम सूची का प्रकाशन - आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जायेगा।
    • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जायेगा। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।
    MP Ladli Bahana yojana apply online process begins at cmladlibahna.mp.gov.in. It is important to note that even those women who are already taking benefits of other state govt. schemes (subject to eligibility criteria above) would also be eligible for MP Ladli Behna Yojana. 

    CM Ladli Behna Yojana 2024 Details

    विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
    योजना का नामलाडली बहना योजना
    हितग्राही मूलक है या नही
    अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
    योजना कब से प्रारंभ की गयी5/03/2023
    योजना का उद्येश्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन,उनके स्वास्थ एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है.
    लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियायोजना अंतर्गत पात्रता :- योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होफी जो- * मध्यप्रदेश में स्थानीय निवासी हों. * विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी. * आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्तिथि में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो.
    लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,पीडित महिला
    लाभार्थी का प्रकारमहिला ,परित्यक्ता ,विधवा ,गर्भवती महिला ,धात्री माता
    लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
    योजना का क्षेत्रUrban and Rural
    आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंकैंप/ ग्राम/ पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से
    पदभिहित अधिकारी
    समय सीमा
    आवेदन प्रक्रियायोजना अंतर्गत अपात्रता :- • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो. • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में नियमित स्थाई कर्मी संविदा कर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हूं परंतु महान सेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी. • जो स्वयं भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशी रुपए 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है. • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक हो • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/संचालक सदस्य हो. • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि(पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो. • जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रुप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो.(यहां पर परिवार का अर्थ पति-पत्नी एवं आश्रित बच्चों से) • जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) रहे हो.
    आवेदन शुल्कनिःशुल्क
    अपील
    अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
    हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान
    ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
    योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
    अपडेट दिनांक
    New_oldNew

    Eligibility Criteria for Ladli Behan Yojana in Madhya Pradesh

    • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
    • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
    • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
    • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो।  
    CM said "वे सभी बहनें, जिनका परिवार आयकर नहीं देता है और जो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि महिला पहले से भी किसी योजना से लाभान्वित है, तो भी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा". प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जायेगा। किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

    लाड़ली बहना योजना की अपात्रता

    • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
    • जिनके परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
    • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
    • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
    • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
    • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
    • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
    • जिनके परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
    • जिनके परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।

    List of Documents to Apply for Ladli Behen Yojana MP

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार लाडली बेटियों के लिए प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना चला रही है. उसी प्रकार आज मैं अपनी बहनों के लिए 'लाडली बहना' योजना की अगली किश्त वितरित कर रहा हूँ। इस योजना का लाभ लेने के लिए निमिन्लिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी:- 
    • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. - समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
    • आधार कार्ड - UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
    • मोबाइल नंबर - समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

    लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य 

    • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना, 
    • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना,
    • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना 

    Overview of Ladli Bahana Yojana in MP

    Name of SchemeLadli Behna Yojana
    in Hindiलाडली बहना योजना
    State NameMadhya Pradesh
    BeneficiaryWomen irrespective of caste, religion
    Launched ByStarted by Former CM Shivraj Singh Chouhan but continuing in Present CM Mohan Yadav led MP Government  
    Date of Announcement / Launch Announced on 28 January 2023 and launched on 5 March 2023
    BenefitRs. 1250 per month (Rs. 15000 per annum)
    Allocation in MP Budget 2023-24Rs. 8000 crore

    Step by Step Apply Process for Ladli Bahna Yojana

    • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
    • कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
    • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
    • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जायेगा
    You can check official link for CM ladli bahana yojana - https://cmhelpline.mp.gov.in/Schmedetail.aspx?Schemeid=964

    Post a Comment

    2 Comments

    You can leave your comment here